/sootr/media/media_files/2024/12/20/xIHgdKqDAq0Ed96GGLgZ.jpg)
top news Photograph: (thesootr)
1. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़!
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़ मचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई। घटना में चार महिलाओं के घायल होने की खबर आ रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. Air India का छात्रों को New Year Gift, हवाई किरायों पर मिलेगी भारी छूट
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने स्टूडेंट्स के लिए एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत, एयर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बेस किराए पर 10% तक की छूट दी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. जमीनों के खेल में महेंद्र गोयनका भी, शर्मा के जरिए 300 करोड़ लगाए
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जमीनों की खरीद-फरोख्त का मामला गहराता जा रहा है। इस मामले में अब रायपुर के खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका का नाम भी उभर कर सामने आया है, जिन पर राजधानी भोपाल में करोड़ों रुपये के निवेश के आरोप हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. FSI चार्ज पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी, रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ेगा असर
फ्लोर स्पेस इंडेक्स यानी ( FSI ) चार्ज पर 18% जीएसटी लगाने का फैसला रियल एस्टेट सेक्टर और घर खरीदारों के लिए समस्याएं पैदा करेगा। इससे न केवल घरों की कीमतें बढ़ेंगी, बल्कि "हाउसिंग फॉर ऑल" योजना भी मुश्किल में पड़ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. सौरभ शर्मा ने जमीन में गाड़ रखी थी 200 किलो चांदी, DG दिल्ली तलब
मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग (RTO) में आरक्षक से बिल्डर बने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। भोपाल स्थित उनके बंगले और ऑफिस से भारी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. NEET PG में NRI कोटे की सीटों पर अंतरिम रोक के बाद बड़ा खुलासा, जानें
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने नीट पीजी में एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) कोटे की सीटों पर अंतरिम रोक लगा दी। इसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे के तहत दाखिलों में बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. 150 कमरे, 100 करोड़ की लागत, बुजुर्गों के लिए फाइव स्टार रिजॉर्ट तैयार
बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में एक शानदार रिजॉर्ट बनाया गया है। यह खास तौर पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को लेकर बनाया गया है। इसका नाम 'गोल्डन ओल्ड एज रिजॉर्ट' है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. विधानसभा में घिरी सरकार, नर्सिंग,रेडी टू ईट,दवा घोटाले पर गोलमोल जवाब
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वे तमाम मुद्दे उठे जिन पर द सूत्र ने सवाल खड़े किए थे। सरकार के पास इन सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं था। इन सवालों पर सरकार ने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे
छत्तीसगढ़ में फिलहाल नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव टलते नजर आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि स्थानीय निकाय के चुनाव प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बाद कराए जा सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. CBI को जांच करने के लिए राज्य सरकार की सहमति लेना जरूरी नहीं
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम के तहत सीबीआई को जांच करने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेना आवश्यक नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. जयपुर टैंकर ब्लास्ट : उड़ते पक्षी जल गए, बस में 11 जिंदा जले, बाइक सवार का हेलमेट चेहरे से चिपका
शुक्रवार सुबह जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास LPG (BPCL) टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में 11 लोग जिंदा जल गए। हादसे में 35 लोग झुलसे हैं। हादसे के करीब 6 घंटे बाद तक लोगों को घुटन व आंखों में जलन महसूस हो रही है। LPG टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी बस भी जल गई। इसमें 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलस गए। वहीं, 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई पक्षी तक जल गए। बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आईं हैं।
12. MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,अंबेडकर-राहुल गांधी पर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस ने कहा- जो व्यक्ति सदन का सदस्य नहीं है, उसका मामला यहां कैसे उठाया जा रहा है।
13. संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, 105 घंटे कार्यवाही चली, अडाणी-मणिपुर-अंबेडकर मुद्दे पर हंगामा
संसद में 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार, 20 दिसंबर को खत्म हो गया। यह शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ था। पूरे सत्र में कुल 20 बैठकें हुईं। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में लगभग 105 घंटे कार्यवाही चली। सत्र के दौरान लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 57.87%, राज्यसभा में 41% रही। सदन में कुल चार बिल पेश किए गए। हालांकि, कोई पारित नहीं हो सका।
14. हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया। गुरुग्राम मेदांता में उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, तीन-चार साल से मेदांता में ही उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 11:35 बजे मेदांता की इमरजेंसी में लाया गया था। मेदांता प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि की है।
15. आंध्र में महिला को पार्सल में मिली डेडबॉडी, लिखा-1.30 करोड़ दो, वर्ना अंजाम ऐसा होगा
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी में महिला को एक पार्सल मिला इसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। शव के साथ एक पत्र भी रखा था। पत्र में लिखा था कि 1 करोड़ 30 लाख रुपए दो वर्ना अंजाम ऐसा ही होगा। शव के साथ मिले नोट में आगे लिखा है कि आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए का लोन लिया था। जो अब बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपए हो गया है। अपने परिवार के साथ कुछ बुरा होते नहीं देखना चाहती तो पूरी रकम चुकानी होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us