Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

thesootr top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. MP Weather Report : सर्दी ही नहीं सोमवार को बारिश भी सताएगी, प्रदेश में मवाठा बरसने के आसार

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. EPFO में बड़ा बदलाव: ₹1 लाख तक मेडिकल एडवांस मिलेगा सिर्फ 3 दिन में

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) ने पीएफ एडवांस क्लेम प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। अब अगर कोई कर्मचारी मेडिकल खर्च के लिए 1 लाख रुपए तक का एडवांस क्लेम करता है, तो उसे बैंक खाते में राशि केवल तीन दिनों में मिल जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. संभल और अलीगढ़ के बाद अब बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर

संभल, काशी और अलीगढ़ के बाद अब यूपी के बुलंदशहर जिले में भी 50 साल पुराना बंद पड़ा मंदिर मिला है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और जाटव विकास मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का अनुरोध किया ताकि धार्मिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. छापे की लपेट में आए सेवानी संग एमपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें वायरल

भोपाल सहित कई जगहों पर पड़े लोकायुक्त और आयकर छापों के बाद चर्चाएं जोरों पर हैं। पहली 52 किलो सोना किसका है और दूसरी इस तालाब की बड़ी मछलियां कौन हैं। लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं इनमें कई पूर्व मंत्री और विधायक तक शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. 2025 में शनिवार-रविवार में गायब हो जाएंगी इतनी सरकारी छुट्टियां

सरकारी छुट्टियों को लेकर 2025 मिलाजुला रहने वाला है। नए साल में तीन सार्वजनिक छुट्टियों में रविवार और तीन छुट्टियों को शनिवार पड़ेगा। इस साल लंबे वीकेंड यानी सप्ताहांत पर दो से तीन दिन की लगातार छुट्टियां भी मिलेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा

कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित "मुबारक अल-कबीर ऑर्डर" से सम्मानित किया है। यह सम्मान कुवैत का नाइटहुड पुरस्कार है, जो दोस्ती और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. पहली बार आयोजित अंडर-19 एशिया कप भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. MPPSC महाआंदोलन में पूरी रात क्या हुआ और क्या मिला, क्यों जरूरी था खत्म करना

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के बाहर बुधवार सुबह 11 बजे से चल रहे महाआंदोलन की समाप्ति रविवार सुबह चार बजे हो गया है। मोटे तौर पर तीन बातें मानी गई हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा रविवार को किसी भी समय सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा कर दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. छत्तीसगढ़: SBI ब्रांच स्टाफ ने डिजिटल अरेस्ट महिला के 45 लाख बचाए फेस रीडिंग से

भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से एक महिला डिजिटल अरेस्ट होने से बच गई। यही नहीं उसके 45 लाख रुपए भी बच गए। जानकारी के अनुसार रिसाली क्षेत्र की एक विधवा महिला और उसके 22 साल के बेटे को उनके घर में एक साथ डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अबके बरस मालामाल, दान में 23 करोड़ की बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर फिर चर्चा में है। श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट ने 2023-24 के दान और आय का आंकड़ा जारी किया है। इस साल ट्रस्ट को 33 करोड़ 27 लाख रुपए दान के रुप में मिले हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप

हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है और पुलिस ने जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया है। मामला तब और बिगड़ गया जब प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद कुछ अज्ञात एक्टर के घर के परिसर पर जबरन घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें