/sootr/media/media_files/2025/01/01/0JLduAgZp0ZmeSTbL5Is.jpg)
thesootr top-news Photograph: (thesootr)
नए साल की शुरुआत इन 6 खुशखबरियों के साथ, जानें क्या बदलेगा 2025 में?
2025 का आना कई बड़ी उम्मीदों और बदलावों के साथ हुआ है। यह साल केवल कैलेंडर बदलने का समय नहीं है, बल्कि नई संभावनाओं, विकास और प्रगति का प्रतीक भी है। फाइनेंस, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स, और धार्मिक पर्यटन जैसे क्षेत्रों में 2025 में बड़े बदलाव और नई शुरुआतें देखने को मिलेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती मिलेगी खाद!
1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के लिए बड़े फैसले लिए गए। डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ाने और फसल बीमा योजना को सरल बनाने जैसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. नए साल में बुजुर्गों को राहत, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन
नया साल शुरू हो गया है इसमें आर्थिक रूप से काफी सारे बदलाव हुए हैं। अगर आप भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लान कर रहे हैं तो इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। नए साल में कई नियमों में बदलाव हुआ है। इसका सबसे ज्यादा लाभ पेंशनधारकों को मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. जनवरी 2025 में क्या है खास, thesootr कैलेंडर से जानें हर जानकारी
इसी महीने हम सभी अपना लक्ष्य भी तय करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफल और व्यवस्थित जीवन का सबसे अहम साधन एक सटीक और अपडेटेड कैलेंडर होता है? The Sootr ने आपके लिए वर्ष 2025 का डिजिटल कैलेंडर तैयार किया है, जो हर त्योहार, हर महत्वपूर्ण तिथि और छुट्टी की जानकारी के साथ आपकी योजनाओं को सटीक बनाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. Generation BETA: आज से शुरू हुआ 'बीटा बेबीज' का दौर, जानें क्या है खास
साल 2025 की शुरुआत के साथ ही एक नई जनरेशन का युग शुरू हो चुका है। इस नई जनरेशन को ‘जनरेशन बीटा’ नाम दिया गया है। 1 जनवरी 2025 से लेकर 2039 तक पैदा होने वाले बच्चों को इसी कैटेगरी में रखा जाएगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. मोहन का 'दरबार', 6 जनवरी को CM हाउस पर हर समस्या की होगी सुनवाई
नए साल में मध्यप्रदेश की मोहन सरकार एक नई पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस में जनता दरबार का आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान सीधे तौर पर किया जाएगा। पहला जनता दरबार 6 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. 60 जिलों के लिफाफे आज खुलेंगे, दर्जनभर जिलाध्यक्षों को फिर मिलेगा मौका
आज से नया साल 2025 शुरू हो रहा है, और बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया भी गति पकड़ चुकी है। 60 जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर रायशुमारी का काम अब पूरा हो चुका है। अब, जिलाध्यक्ष के चयन के लिए पैनल तैयार किया जाएगा, जिसमें सबसे अधिक वोट पाने वाले नेताओं के नाम सबसे ऊपर होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. हस्त शिल्प और लोकल प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए बनेगा यूनिटी मॉल
छत्तीसगढ़ में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट मॉडल को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग के लिए यूनिटी मॉल बनाया जा रहा है। सरकार मानती है कि यूनिटी मॉल की स्थापना से स्थानीय हस्तशिल्पियों, बुनकरों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. एलन मस्क की टेस्ला के नाम कैथरीन करोड़ों लेकर भागी, कंपनी का एप बनाया
https://thesootr.com/state/chhattisgarh/elon-musk-tesla-company-app-fraud-korea-mcb-district-8581512
 एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। करीब 1500 लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। टेस्ला कंपनी का एप बनाए जाने से पहले गिरोह ने एक अन्य नामी विदेशी कंपनी के नाम पर भी एप बनाया था। ठगी गिरोह की सरगना कैथरीन नाम की महिला थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. KPS ग्रुप अध्यक्ष त्रिपाठी पर FIR दर्ज, करोड़ों की जमीन पर कब्जा
कृष्णा पब्लिक स्कूल यानी केपीएस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। केपीएस संचालित करने वाली सोसाइटी कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं सुपेला पुलिस ने केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव, आर्किटेक्ट और निगम के अधिकारी-कर्मचारी को भी आरोपी बनाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. OMG! चीन ने गुपचुप खरीदे 40 हजार करोड़ के शेयर, जानें क्यों लगाया दांव
चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना देश में गुपचुप तरीके से पोर्टफोलियो बना रहा है। जबकि भारत और चीन के बीच में संबंध ठीक नहीं है। सूत्रों के मानें केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास वित्त वर्ष 2024 के आखिर में कम से कम 35 भारतीय कंपनियों के शेयर थे। जिनकी पोर्टफोलियों वैल्यू तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. जिंदगी की जंग हारी 'चेतना', 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर निकाली गई, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
राजस्थान के अलवर के कोटपूतली में तीन साल की चेतना को दसवें दिन बोरवेल से निकाला गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 170 फीट गहरे टनल से बच्ची को निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कोटपुतली के बीडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।
13. महाराष्ट्र: जलगांव के पलाधी गांव में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद लगाया गया कर्फ्यू
महाराष्ट्र के पलाधी गांव में मंगलवार देर रात मामूली बात पर दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद तीन-चार वाहनों में आग लगा दी थी। साथ ही उपद्रवियों ने कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। हालात देखते हुए यहां अब कर्फ्यू लगा दिया गया है। मामले में 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
14. अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला, न्यू ईयर मना रहे लोगों पर चढ़ाई कार, 12 की मौत
अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है।
15. संभल में बावड़ी की खुदाई के दौरान दिखे खतरे के संकेत... ASI टीम ने सर्वे के बाद दी चेतावनी
चंदौसी में राजा आत्मा राम की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के 13वें दिन 25 फीट की गहराई पर दूसरी मंजिल का गेट सामने आया है। इसी के साथ ASI टीम ने सर्वे किया तो कुछ खतरे के संकेत नजर आए। इसी के साथ एएसआई ने इसे खतरनाक बताते हुए मजदूरों को अंदर जाने से रोक दिया है, क्योंकि दीवारें कमजोर हैं और ऑक्सीजन की कमी के साथ गर्मी महसूस हो रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
 
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us