Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है। भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया। ट्रेलर में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए पहली बार है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. PMAY-U 2.0 : घर खरीदने पर मिलेगी 4 फीसदी सब्सिडी, जानें कैसे लें फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) का उद्देश्य हर भारतीय को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। यदि आपने 1 सितंबर, 2024 के बाद घर खरीदने, बनाने, या पुनर्विक्रय के लिए होम लोन लिया है, तो आप इस योजना के तहत 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। यह सब्सिडी अगले 5 वर्षों तक वैध है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फॉर्म, मंत्री ने बताया

छत्तीसगढ़ में लाखों महिलाओं के लिए अच्छी खबर है।  महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की ओर से दी गई है। बताया गया है कि फिर से पोर्टल शुरू करते हुए आवेदन मंगवाए जाएंगे। पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. बजट 2025: सात फीसदी तक पहुंच सकती है देश की विकास दर

आगामी केंद्रीय बजट 2025 में सरकार का नीतिगत समर्थन भारत की आर्थिक वृद्धि को वित्त वर्ष 26 (FY26) में 7% तक बढ़ाने में मदद कर सकता है। एसबीआई म्यूचुअल फंड ( SBI Mutual Fund ) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.3% रहने का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, अयोध्या में होगा भव्य उत्सव

हिंदू पंचांग के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसलिए इस उपलक्ष्य में 11 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि नियमानुसार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होगा तो फिर प्रतिष्ठा द्वादशी पर्व 11 जनवरी को क्यों मनाया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. अब इन तारीखों पर ही मिलेगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी के लिए 9 विशेष तारीखें तय कर दी हैं। इन तारीखों पर शादी करने पर ही योजना का लाभ प्राप्त होगा। यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

7. मप्र के सरकारी कर्मचारी जल्द कर लें ये काम, नहीं तो अटकेगी सैलरी

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब कर्मचारियों को अपने समग्र आईडी ( samagra-id ) पोर्टल को जल्द ही अपग्रेड करना होगा, अन्यथा उनका वेतन रोका जा सकता है। वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल में अपडेट किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. MP के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 552 ई-बसें

भोपाल की सड़कों पर अगले छह महीनों में दो महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। पहला बदलाव जुलाई तक भोपाल मेट्रो की शुरुआत हो सकता है। दूसरा बदलाव शहर की बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों का जुड़ना है। पीएम ई-बस योजना के तहत राज्य के 6 शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और सागर – में पीपीपी मॉडल पर 552 शहरी ई-बसें चलाई जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. बेनामी प्रॉपर्टी मामले में राजधानी अव्वल, आदिवासी इलाकों पर IT की नजर

प्रदेश में आदिवासियों की जमीन और संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर बढ़ते बेनामी कारोबार को लेकर आयकर विभाग की सक्रियता में इजाफा हुआ है। विशेष रूप से आदिवासी बहुल इलाकों में बेनामी संपत्तियों के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारी नेताओं की फौज...प्रभारी घोषित

बीजेपी ने  नगरीय निकायों के चुनावों के लिए 10 सदस्यीय प्रदेश टीम और प्रभारियों की घोषणा कर दी  है। प्रदेश टीम,  नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए नियुक्त प्रभारियों  और संभागीय चयन समिति की सूची जारी करते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने यह जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. पुलिस वालों ने ही ली ऑनलाइन रिश्वत,सिपाही भर्ती फर्जीवाड़े में पकड़ गए

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। SIT फाइनल रिपोर्ट 15 जनवरी को सौंप देगी।। जांच में पता चला है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में जांच के हर स्तर पर पैसों का लेन-देन हुआ था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा मुफ्त भोजन, अडानी-इस्कॉन करेंगे सेवा

अडानी ग्रुप ने प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में लोगों की सेवा के उद्देश्य से धार्मिक संस्था इस्कॉन के साथ मिलकर 'महाप्रसाद सेवा' शुरू करने का फैसला किया है। इस 'महाप्रसाद सेवा' के जरिए अडानी ग्रुप महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगा।

13. HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, उठाया ये बड़ा कदम; अब ऐसे लोगों की होगी आरटीपीसीआर जांच

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के देश में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और कफ के गंभीर लक्षण वाले मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।

14. 48 घंटे के भीतर बदलेगा मौसम, 11 राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु समेत कुल 11 राज्यों में आने वाले दो दिनों के अंदर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। ईरान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत को प्रभावित करेगा।

देश दुनिया न्यूज छत्तीसगढ़ काम की खबरें सीजी न्यूज top news मध्यप्रदेश एमपी हिंदी न्यूज