Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट और विटामिन D3 समेत 135 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने हाल ही में दवाओं के सैंपल टेस्ट किए, जिसमें 135 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इन दवाओं में हाई बीपी, शुगर, हार्ट और किडनी से संबंधित समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख दवाएं शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. सीधे सीएम मोहन यादव को रिपोर्ट करेगी भोपाल-इंदौर की मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी, ACS लेवल के अफसर बनेंगे चेयरमैन

मुख्यमंत्री मोहन यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट भोपाल- इंदौर की मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी इस साल साकार हो जाएगा। दिल्ली के NCR की तर्ज पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ और भोपाल और इंदौर के विकास को गति मिलेगी, बल्कि दोनों महानगरों से जुड़े जिलों में भी विकास की राह खुल जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. उज्जैन के काल भैरव मंदिर में लागू नहीं होगी शराबबंदी, चलती रहेगी शराब प्रसाद की परंपरा

उज्जैन के काल भैरव मंदिर में शराबबंदी का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि इस मंदिर में शराब प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाएगी। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, और भक्तों के लिए मदिरा चढ़ाने की परंपरा को जारी रखा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. हनी ट्रैप के वीडियो में कौन नेता-अधिकारी, अब होंगे खुलासे, विशेष कोर्ट से आरोपियों पर चार्ज तय

मप्र की राजनीति को हिला देने वाले और ब्यूरोक्रेट्स की नींद उड़ाने वाले हनी ट्रैप कांड में अब वीडियो और अन्य खुलासे होने वाले हैं। इसका कारण है इंदौर विशेष कोर्ट ने इस मामले में अभी तक अटकी हुई प्रक्रिया को तेज कर दिया है और शनिवार 25 जनवरी को सभी आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. गणतंत्र दिवस: रिपब्लिक डे पर राज्यपाल भोपाल और सीएम मोहन इंदौर में फहराएंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर मध्य प्रदेश में भव्य समारोह आयोजित होंगे। 26 जनवरी को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में तिरंगा फहराएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के पुलिस अफसर

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में मध्य प्रदेश कैडर के कई पुलिस अधिकारियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर चार पुलिस अफसरों को खास सेवा के लिए प्रेसिडेंट मेडल (President's Medal) से नवाजा जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. मनमानी फीस वसूली मामले में जबलपुर कलेक्टर का एक्शन, 4 स्कूलों को 38 करोड़ लौटाने के आदेश

जबलपुर में निजी स्कूल शिक्षा माफिया के द्वारा नियम के खिलाफ फीस बढ़ोतरी कर अवैध फीस वसूलने के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा अवैध फीस वसूली को वापस किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई में चार निजी स्कूलों को 38 करोड़ रुपए वापस किए जाने के आदेश हुए हैं। साथ ही 2-2 लाख रुपए के जुर्माने (penalty) को जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. 5 लाख से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधेरे में...स्कूल चलाने फंड ही नहीं

छत्तीसगढ़ में 5 लाख से अधिक बच्चों का भविष्य अंधेरे में है। प्रदेश की राजनीति में मासूम पिस रहे हैं। दरअसल, आत्मानंद स्कूल में अब चॉक-डस्टर खरीदने के भी पैसे नहीं है। स्कूल प्रबंधन के पास अब स्कूल चलाने के पैसे नहीं है। इसका सीधा असर लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य पर पड़ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. बागेश्वर बाबा की अगली पदयात्रा छत्तीसगढ़ में... नक्सलगढ़ में करेंगे कथा

नक्सलियों और धर्मांतरण के एजेंट्स की ठठरी बारने बागेश्वर बाबा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी अगली पदयात्रा निकालेंगे। ओरछा की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर बाबा विशाल पदयात्रा निकालेंगे। यह पदयात्रा बागेश्वर बाबा धर्मांतरण के खिलाफ निकालेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. Padma Award 2025: केंद्र सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जानें किन्हें मिला अवॉर्ड

भारत सरकार ने आज पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की। राष्ट्रपति ने 139 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इनमें एक जोड़ी भी शामिल है। इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं। इस सूची में 10 विदेशी और 13 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं। 

11. Delhi Election: ई-बस, दुर्घटना बीमा से लेकर रिवर फ्रंट तक; BJP के संकल्प पत्र पार्ट-3 में दिल्ली के लिए क्या-क्या? 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा, BJP) ने आज शनिवार को अपने संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरा पार्ट जारी किया है।

12. Republic Day: 'संविधान हमारी सामूहिक अस्मिता का आधार', गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन

राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में कहा, भारत के गणतांत्रिक मूल्यों का प्रतिबिंब हमारी संविधान सभा की संरचना में दिखाई देता है। पिछले 75 वर्षों से संविधान ने हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। संविधान लागू होने के बाद के ये 75 वर्ष हमारे युवा गणतंत्र की सर्वांगीण प्रगति के साक्षी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश सीजी न्यूज छत्तीगढ़ न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें