Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

thesootr-top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. नाइजीरिया में जिहादी आत्मघाती हमला : 27 सैनिकों की मौत, कमांडर भी शहीद

अफ्रीकी देश नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जिहादी आतंकवादियों ने एक आत्मघाती हमला किया, जिसमें 27 सैनिकों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने नाइजीरिया की सेना और नागरिकों को हिला दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु नहीं होंगे परेशान, मौनी अमावस्या पर चलेंगी एक हजार बसें

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. हर जिले में बनेगा स्टेडियम, खुलेंगी नई IIT, मोहन यादव ने किया नई योजनाओं का ऐलान

मध्यप्रदेश में नागरिकों के विकास और सुविधाओं को नई ऊंचाई देने के लिए मोहन यादव सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रदेश में इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति लागू करने की योजना बनाई गई है। इस नीति के तहत निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

4. MP में बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से चर्चा के बाद लिया फैसला

मध्य प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को वाली बस ऑपरेटर्स हड़ताल स्थगित हो गई है। राजधानी भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के बस संचालकों द्वारा 27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित दो दिन की हड़ताल को अब स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा से हुई चर्चा के बाद लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. धीरेंद्र शास्त्री ने किया ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध, जानें क्या बोले

धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि, यह पदवी किसी प्रभाव के तहत नहीं, बल्कि उस व्यक्ति को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो। शास्त्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि वह खुद आज तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए, तो किसी और को कैसे यह पदवी दी जा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. केंद्र ने जारी किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम गजट, 1 अप्रैल से लागू होगा, ऐसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को अधिसूचित कर सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली में एक बड़ा बदलाव किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UPS को मंजूरी दी, जो राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) और पुरानी पेंशन योजना (OPS) के फायदे मिलाकर तैयार की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. MP के इन 7 शहरों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, केंद्र ने दी मंजूरी

मध्यप्रदेश के सात शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना को केंद्र ने मंजूरी दी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ानों को सस्ता और सुलभ बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के छोटे शहरों को बड़े नेटवर्क से जोड़ने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल, ASP-CSP, आधा दर्जन TI पहुंचे

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि मोवा इलाके में एक पादरी अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण करवा रहा है। इसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. बलौदा बाजार हिंसा केस में नारायण मिरी को जमानत, MLA यादव गए थे SC

बलौदा बाजार हिंसा केस में बड़ा अपडेट है। इस केस में जेल में बंद आरोपी नारायण मिरी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। 10 जून 2024 को हुई हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में नारायण मिरी पर गंभीर आरोप लगे थे। इस घटना के बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें नारायण मिरी भी शामिल थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. BJP का रायपुर से मीनल चौबे, बिलासपुर से पूजा विधानी को मेयर का टिकट

छत्तीसगढ़ BJP ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट मिला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. छिंदवाड़ा की भावना डेहरिया ने रचा इतिहास, माउंट एकांकागुआ को किया फतह, फहराया तिरंगा

छिंदवाड़ा की बेटी और प्रसिद्ध पर्वतारोही भावना डेहरिया ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने यह उपलब्धि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं सालगिरह के मौके पर हासिल की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. हरिद्वार में निर्दलीय विधायक के ऑफिस पर भाजपा के पूर्व MLA ने की 50 राउंड फायरिंग, गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। दोनों के बीच चुनावी रंजिश बताई गई है। शनिवार को सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थीं। फायरिंग करने वाले प्रणव चैम्पियन को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है।

13. फायरिंग करने वाले प्रणव चैम्पियन को देहरादून पुलिस ने किया अरेस्ट

अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा में प्रचार के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही डिप्टी CM होंगे। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया मेरे सेनापति हैं, छोटे भाई हैं और सबसे प्यारे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। सब कह रहे हैं कि भले आम आदमी पार्टी की 2-4 सीटें कम आएं, लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी की ही बन रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें