Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. अमेरिका प्लेन क्रैश में सभी 64 यात्री पोटोमैक नदी में गिरे, 18 के मिले शव

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हवाई हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। यह हादसा अमेरिकन एयरलाइंस के क्षेत्रीय यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। हादसे के बाद अब तक 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि विमान में 64 लोग सवार थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. महाकुंभ में भगदड़ के अगले दिन मेला क्षेत्र में लगी आग, एक दर्जन से अधिक पंडाल जले

प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के अगले दिन गुरुवार 30 जनवरी को आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में एक दर्जन से अधिक पंडाल जल गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। जिस जगह आग लगी, वहां आम लोग नहीं थे, इसलिए किसी की जान जाने की खबर नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. दिल्ली सीएम आतिशी का दावा, पंजाब सीएम भगवंत मान के घर ईसी ने मारा छापा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग (EC) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर छापा मारा है। IED टीम दिल्ली में पंजाब के सीएम के घर की तलाशी ले रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. 52 किलो सोने का दुबई-स्विट्जरलैंड कनेक्शन, अब DRI करेगी सौरभ शर्मा से पूछताछ

भोपाल के मेंडोरी इलाके के जंगल में मिली इनोवा कार से बरामद 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकद के मामले की जांच अब डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) करेगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोने की मैन्युफैक्चरिंग दुबई, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. बजट 2025 : घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! वित्तमंत्री से टैक्स राहत और सस्ते घरों की उम्मीद

2025 के केंद्रीय बजट से पहले, कई अहम घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है जो आम आदमी के लिए राहतकारी साबित हो सकती हैं। इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी, टैक्स राहत, किसानों के लिए सम्मान निधि में बढ़ोतरी, रोजगार के अवसरों में सुधार और अफोर्डेबल हाउसिंग जैसी योजनाओं का प्रस्ताव किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. गायत्री फूड पर छापा : ED ने जब्त की 6.26 करोड़ की एफडी और लग्जरी गाड़ियां

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में 25 लाख रुपए नकद, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां, 66 करोड़ से अधिक की अचल संपत्तियों के दस्तावेज और 6.26 करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) जब्त की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. नगर पालिका CMO दिशा डेहरिया के कई ठिकानों पर EOW की रेड, हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका की CMO दिशा डेहरिया की संपत्ति की जांच के लिए EOW की तीन अलग-अलग टीमें सिवनी, बालाघाट के वारासिवनी और छिंदवाड़ा गुरुवार, 30 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे पहुंची। दिशा डेहरिया पहले छिंदवाड़ा जिले की चांद नगर परिषद और हर्रई नगर परिषद में CMO के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. 87-13 पर GAD के पत्र में खारिज याचिका का जिक्र नहीं, PSC भर्ती विज्ञापन में अलग याचिका

जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा 28 जनवरी को यूथ फॉर इक्वेलिटी की एक याचिका (18105/2021) खारिज कर दी गई है। यह फैसला मेरिट पर नहीं होकर मेंटेनेबल है या नहीं इस आधार पर की गई है। इसके बाद से ही प्रदेश में मुद्दा चल रहा है कि अब 87-13 फीसदी फार्मूला खत्म होगा और ओबीसी का रुका हुआ 27 फीसदी आरक्षण मिल जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. पूर्व डिप्टी CM के परिवार की हत्या, ट्रिपल मर्डर केस में 5 को उम्रकैद

छत्तीसगढ़ में पूर्व डिप्टी CM के बेटे-बहु और पोती की हत्या मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोरबा जिले में हुए एक चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में न्यायालय ने 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

10. CGPSC Scam : टामन सिंह सोनवानी का साला और पत्नी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ) घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जेल में बंद CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी की पत्नी गीता जोशी और साले देवेंद्र जोशी को हिरासत में लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. 10 निगमों में मेयर की चेयर पाने 109 लोगों में मुकाबला

नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत राज्य के 10 निगमो के महापौर पद के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 816 अभ्यर्थियों ने और सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए कुल 10 हज़ार 776 अभ्यर्थियों ने निर्धारित तारीख 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. फरवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 4 दिन बादल बारिश का अलर्ट, आज 35 जिलों में कोहरे की भी चेतावनी

फरवरी से उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 से 5 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा और तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है, लेकिन 31 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के साथ छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार है।

13. अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'अमित शाह, राहुल गांधी और नायब सैनी को यमुना के पानी का बोतल भेज रहे हैं, वे...'

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी लड़ाई यमुना के पानी पर केंद्रित हो गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर घमासान जारी है। गुरुवार, 30 जनवरी को आप नेताओं यमुना के पानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा।

छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news देश दुनिया न्यूज काम की खबरें