/sootr/media/media_files/2025/02/20/nR9UeIulkqSsEEqF47t3.jpg)
दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा, CM रेखा गुप्ता वित्त सहित 8 मंत्रालय देखेंगी
दिल्ली में BJP सरकार के शपथ के साढ़े 4 घंटे के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। CM रेखा गुप्ता के पास वित्त सहित 8 मंत्रालय का जिम्मा होगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार शाम को शपथ लेने के 6 घंटे बाद यमुना घाट पर आरती की। दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना की सफाई बड़ा मुद्दा था। भाजपा ने भी अपने मेनिफेस्टो में यमुना की सफाई का वादा किया था। यह कार्यक्रम इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी, इस बार बदल गया यह अहम नियम
देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) -2025 की परीक्षा 4 मई को होगी। इसके लिए नीट का एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर फार्म भरा जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OTT प्लेटफॉर्म्स पर अब नहीं दिखेगा अश्लील कंटेंट, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें मटेरियल क्लासिफिकेशन और अश्लील व भद्दे कंटेंट पर प्रतिबंध से संबंधित नियमों का पालन करने की याद दिलाई गई है। यह एडवाइजरी संसद सदस्यों, वैधानिक संगठनों और जनता की शिकायतों के बाद आई है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर कथित रूप से अश्लील, पोर्नोग्राफिक और भद्दे कंटेंट के प्रसार को लेकर चिंता जताई गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रयागराज में 26 फरवरी तक स्कूल ऑनलाइन, भीड़ की वजह से लिया गया फैसला
महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। आज अब तक 90 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 56.75 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है। सुबह से भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
माध्यमिक शिक्षक भर्ती विवादों में, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2025 को लेकर विवाद गहरा गया है। सरकारी कर्मचारियों (प्राथमिक शिक्षक) और अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया में विसंगतियों के चलते कई उम्मीदवार असमंजस में हैं। इस मुद्दे को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को दो दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। आवेदन पोर्टल पर केवल दो विकल्प दिए गए है पहला विकल्प "सरकारी कर्मचारी" और दूसरा "अतिथि शिक्षक" का है। यहां समस्या यह है कि दोनों विकल्पों को एक साथ नहीं चुना जा सकता...इससे परेशानी हो रही है।
खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एक ही जिले में दस साल से जमे डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मुश्किल में, यह चला पत्र
पुलिस मुख्यालय से चले एक पन्ने के पत्र ने पूरे मप्र की पुलिस को हिला दिया है। इस पत्र से खासकर डीएसपी (एसीपी), इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मुश्किल में आ गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने इन सभी की जानकारी पुलिस से जुड़े सभी संगठन प्रमुखों से तलब कर ली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी सरकार का बड़ा ऐलान, धान पर 2 हजार का बोनस, गेहूं की खरीद भी 2600 प्रति क्विंटल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उमरिया जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों और आम जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ED कोर्ट ने खारिज की सौरभ शर्मा की जमानत याचिका, जेल में रखी जा रही कड़ी निगरानी
ईडी कोर्ट ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सरकारी वकील ने जमानत का कड़ा विरोध किया, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तीनों को जेल भेजने का आदेश दिया। जेल में तीनों को आम कैदियों से अलग विशेष बैरक में रखा गया है, जहां उनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी, कुल 19 परीक्षाएं होंगी आयोजित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) इंदौर ने वर्ष 2025 के संभावित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। इस कैलेंडर में कुल 19 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली परीक्षा 16 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रूप में आयोजित हो चुकी है, जबकि आखिरी परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जवानों पर किया बड़ा हमला, एक जवान शहीद
दो ग्रामीणों की जान लेने के बाद नक्सलियों ने अब जवानों पर हमला किया है। दरअसल, दंतेवाड़ा में CRPF जवानों पर IED हमला हुआ। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई। बता दें कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और बिजापुर सरहद पर दो ग्रामीणों को भी मार डाला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MLA कवासी लखमा विधानसभा बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कोंटा से कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा को बड़ा झटका लगा है। वह विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने आज यानी 20 फरवरी 2025 को उनका आवेदन खारिज कर दिया। इसमें विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी। कोर्ट ने आवेदन खारिज करते हुए कहा कि कवासी लखमा की अनुपस्थिति से विधानसभा सत्र के संचालन में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को सुनवाई के दौरान विधायक लखमा ने विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Forex trading के नाम पर छत्तीसगढ़ में 540 करोड़ की ठगी,विदेश भेजा पैसा
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप की तर्ज पर एक और बड़े घोटाले का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार फॉरेक्स ट्रेडिंग में करीब 540 करोड़ का घोटाला हुआ है। ये कंपनी इन्वेस्टमेंट के नाम पर बीस महीने में पैसे को डबल करने का लालच दिया करती थी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कांकेर में ये ठगी चल रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकुंभ 2025 : संगम के पानी को लेकर NGT ने योगी सरकार को लगाई फटकार, मांगा जवाब
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) और राज्य सरकार को प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के पानी की क्वालिटी पर उचित जानकारी न देने के लिए फटकार लगाई है। एनजीटी ने यूपीपीसीबी से एक हफ्ते में ताजा रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में पानी के फेकल कोलीफॉर्म और बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर की जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल के MANIT प्रशासन ने जारी किया नोटिस, विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में 16 फरवरी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। घटना पर विरोध जताते हुए जहां कुछ छात्रों ने सीएम को लेटर लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ मैनिट भोपाल के डीन अकादमिक कार्यालय ने भी आधिकारिक नोटिस जारी कर ताजा घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। नोटिस के अनुसार, 17 से 19 फरवरी के बीच कुछ छात्रों ने कक्षाओं को बाधित करने और विरोध-प्रदर्शन की कोशिश की। जिससे संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। प्रशासन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी 2025 से सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए आधिकारिक चैनलों का उपयोग करें और अनुशासनहीनता से बचें।