Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज से अगले दो दिन MP में रहेंगे पीएम मोदी, जानें बागेश्वर धाम से लेकर भोपाल तक का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी यानी आज दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे इसके बाद भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इधर प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर, भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सेंटर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के आसपास के क्षेत्रों को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। यहां ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही राजधानी भोपाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Champions Trophy 2025 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन! क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि गर्व और प्रतिष्ठा की जंग होगी। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि हारने पर उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। दूसरी ओर, टीम इंडिया अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस!, इस रूट पर चल सकती है प्रीमियम ट्रेन, देखें डिटेल

मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। पश्चिम-मध्य रेलवे ने नई वंदेभारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है, जिसके मंजूरी मिलने के बाद यह ट्रेन जल्द पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इस सुपीरियर ट्रेन का नया रूट जबलपुर से चांदा फोर्ट तक प्रस्तावित है, जिससे महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को दक्षिणी राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। महाराष्ट्र का बल्हारशाह जंक्शन चांदा फोर्ट स्टेशन से पास ही है। जहां से तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना राज्यों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें मिलती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तेलंगाना में टनल हादसा, 8 लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में एक टनल प्रोजेक्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। इस दुर्घटना में आठ लोग फंस गए हैं, जिनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर शामिल हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से जारी है।  

घटना सुरंग के प्रवेश द्वार से लगभग 14 किलोमीटर अंदर हुई, जहां छत का लगभग तीन मीटर हिस्सा अचानक गिर गया। राहत और बचाव कार्य के लिए एसएलबीसी की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं, जबकि सहायता के लिए भारतीय सेना की टास्क फोर्स भी वहां पहुंच गई है। इसके अलावा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।  

रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए उत्तराखंड टनल रेस्क्यू में शामिल विशेषज्ञों से भी संपर्क किया गया है। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बातचीत कर हालात की जानकारी ली है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कितना समय लगेगा।

महाकुंभ जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द, 11 एक्सप्रेस के बदले रूट

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें अब कैंसिल हो रही है। रेलवे ने फिर से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में 5वीं-8वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस नई घोषणा से स्कूलों में तैयारी की हलचल मच गई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इलाज करवाने के लिए आसाराम को मिली थी जमानत, आश्रम पहुंचकर देने लगा प्रवचन

दुष्कर्म के आरोपी आसाराम ने अब कोर्ट के आदेश की अवहेलना करनी शुरू कर दी है। उसने बीमारी का हवाला देकर कोर्ट से इलाज के लिए जमानत ली थी, लेकिन आश्रम पहुंचते ही वह प्रवचन देने लगा है। इसका खुलासा आश्रम से ही लीक हुए वीडियो से हुआ है। किसी ने दीवार में बने छेद से ये वीडियो बनाया है। इसमें वह अपने सेवादारों के साथ बड़ी संख्या में लोगों को प्रवचन देते हुए दिखाई दे रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

टाटा वालों ने शिवराज को विमान में दी टूटी सीट, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजधानी भोपाल से दिल्ली जाना था, जिसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी। हालांकि, एयर इंडिया से केंद्रीय मंत्री की यात्रा बेहद तकलीफदायक रही। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया और एयर इंडिया की खस्ता सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एयरलाइन ने माफी मांगी ली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

GIS 2025: PM के कारकेड की रिहर्सल, काफिला गुजरने के दौरान छतों और खिड़कियों से झांकने पर रोक

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समिट के पहले एसपीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। शनिवार को पीएम के कारकेड की फाइनल रिहर्सल की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ACS GAD ने सीधी भर्ती के वेटिंग वाले पद दिव्यांगों को देने के फैसले पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सहायक ग्रेड 3 के खाली पदों को दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किया है। यह वे पद हैं, जो चयनित अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन न कराने और ज्वॉइन न करने के कारण खाली पड़े थे। नियमों के मुताबिक, इन पदों को वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को देना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और अधिकारियों ने ये खाली पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रंग लाया अधिवक्ताओं का विरोध, नए सिरे से ड्राफ्ट होगा अमेंडमेंट

एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट में देश भारत के अधिवक्ताओं का प्रतिकार आखिरकार रंग लाया और सरकार के द्वारा अमेंडमेंट को वापस ले लिया गया है। एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट 2025 में अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता छीनने के आरोपों के साथ उसका पुरजोर विरोध अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया था। इसके विरोध में देशभर में अधिवक्ता अदालती कामों से 21 फरवरी को विरक्त रहे थे। इस प्रतिकार के दूसरे दिन ही सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के लिए खुशखबरी आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रही है। सबसे पहले इसकी शुरुवात रायपुर और बिलासपुर से की जाएगी। इसके बाद इसे दुर्ग में लागू किया जाएगा। गृह विभाग के अधिकारी मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का अध्ययन कर चुके हैं। पंचायत चुनाव हो जाने के बाद सरकार इस संबंध में कोई फैसला ले सकती है। बढ़ते अपराधों के मामले में विष्णु सरकार हमेशा निशाने पर रही है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। धान खरीदी में किसानों को समर्थन मूल्य के भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। समर्थन मूल्य के भुगतान के कारण किसानों को बोनस की राशि भी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा विधानसभा के बजट सत्र में पेश होने वाले तीसरे सप्लीमेंटरी बजट पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

GIS के पहले भोपाल में बीजेपी 'समिट', पीएम मोदी का सत्ता-संगठन से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  23 फरवरी को भोपाल दौरे पर रहेंगे। वे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे और रात में राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भाजपा सांसदों-विधायकों के साथ संवाद करेंगे। 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 13 देशों के राजदूत और 6 उच्चायुक्त भाग लेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया गया है। दिसंबर 2024 में रिटायर होने के बाद महज दो महीने के अंदर उन्हें पीएमओ में एक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। शक्तिकांत दास को आर्थिक मामलों और प्रशासनिक नीतियों का गहरा अनुभव है, जो उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। शक्तिकांत दास वित्त और प्रशासनिक मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। इससे पहले, उन्होंने वित्त मंत्रालय में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बगावत करने वाले मदन राठौड़ को फिर राजस्थान BJP की कमान, जानें क्या हैं सियासी समीकरण

राजस्थान बीजेपी की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ को एक बार फिर प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। 15 महीने पहले पार्टी से बगावत करने वाले राठौड़ ने संगठन में फिर से अपनी पकड़ मजबूत की और राष्ट्रीय नेतृत्व का विश्वास हासिल करने में सफल रहे। इस फैसले से यह साफ हो गया है कि बीजेपी ने राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को और मजबूत करने की रणनीति अपनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश MP News top news छत्तीसगढ़ CG News national news in hindi today top news top news trending news top news today