/sootr/media/media_files/2025/03/10/XRsoYpn9zVWvnYoJeLYy.jpg)
न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में बजट सत्र आज से , विधायकों ने लगाए 2939 सवाल, सरकार को घेरने का प्लान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में विधायक 2 हजार 939 सवाल उठाएंगे। इनमें से 1 हजार 785 सवाल ऑनलाइन और 1 हजार 154 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं। यह सत्र कई अहम मुद्दों पर विधायकों को चर्चा का अवसर देने वाला है। 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल (Governor) का अभिभाषण होगा। इसके बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) भी 11 मार्च को प्रस्तुत होगा। 12 मार्च को साल 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
देशभर में भारत की जीत का जश्न, तिरंगा लहराते सड़कों पर निकले लोग
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही मध्यप्रदेश समेत देशभर में जश्न का माहौल बन गया। इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा पर हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे उमड़ पड़े और खुशी से झूम उठे। हर ओर देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई देने लगी। भोपाल का आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा। प्रदेश के अन्य शहरों में भी लोग सड़कों पर उतर आए और राष्ट्रध्वज लहराते हुए भारत की जीत का जश्न मनाया।
इस ऐतिहासिक जीत से पहले भारतीय टीम की सफलता के लिए श्रद्धालुओं ने विशेष अनुष्ठान किए। मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों द्वारा मिर्ची यज्ञ किया गया, जिसमें टीम इंडिया की विजय के लिए आहुतियां दी गईं। क्रिकेट प्रेमियों की आस्था और प्रार्थनाओं के बीच भारत ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया, जिससे पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल बन गया।
अमेरिका में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के चिनो हिल्स स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई। मंदिर की दीवारों पर पर PM मोदी और भारत विरोधी स्लोगन भी दिखाई दिए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। BAPS स्वामीनारायण संस्था ने दुनियाभर में 1000 से भी ज्यादा मंदिर बनवाए हैं। BAPS का पूरा नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था है।
3 साल में 10 मंदिरों पर हमले हुए: 3 अगस्त और 16 अगस्त को न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर और सितंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर में ऐसी घटना हुई थी। 2022 से अब तक अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में कम से कम 10 मंदिरों में हिंदुओं के लिए अभद्र भाषा लिखी जा चुकी हैं।
माधव राष्ट्रीय उद्यान बना देश का 58वां टाइगर रिजर्व, PM मोदी ने की सराहना
भारत के वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मध्य प्रदेश को अपना नौवां बाघ अभयारण्य (Tiger Reserve) मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। यह कदम भारत की समृद्ध जैव-विविधता (Biodiversity) और वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
RSS के खिलाफ न बोलें... दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर किया बड़ा खुलासा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के बयान की तारीफ करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो उन्हें गुजरात में प्रचार करने के दौरान आदेश मिला था कि वह RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के खिलाफ बोलने से बचें, क्योंकि इससे हिंदू समुदाय नाराज हो सकता था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब वह गुजरात में प्रचार के लिए गए थे, तो उन्हें यह निर्देश मिला था कि RSS के खिलाफ कोई बयान न दिया जाए। उनका कहना था कि संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता बल्कि धर्म के नाम पर हिंदू समुदाय को गुमराह कर उनका शोषण करता है। उन्होंने यह भी कहा कि शंकराचार्य जैसे धर्मगुरुओं ने संघ को कभी समर्थन नहीं दिया है, और यह एक शोषक तत्वों का समूह है, जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को धर्म के नाम पर लूटना और सत्ता हासिल करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा ओंकारेश्वर लोक - मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओंकारेश्वर में नर्मदा परिक्रमा स्थल के सौंदर्यीकरण और ओंकारेश्वर लोक के निर्माण की घोषणा की। 1 अप्रैल से प्रदेश के 17 पवित्र शहरों सहित 19 स्थानों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओंकारेश्वर में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसमें उन्होंने उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक के निर्माण का वादा किया। इसके साथ ही नर्मदा परिक्रमा स्थल के सौंदर्यीकरण का भी ऐलान किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न सिर्फ ओंकारेश्वर का धार्मिक महत्व बढ़ेगा, बल्कि पूरे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रेलवे चलाएगा होली पर स्पेशल ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
होली के त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार के दौरान बेहतर परिवहन सुविधा देना है। विशेष रूप से ग्वालियर और इंदौर के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के 6 मंदिरों की सालाना आय 247 करोड़ : जानें किस मंदिर की आय सबसे ज्यादा
भारत के मंदिरों की दान पेटियों को गरीबों की बेटियों के लिए खोल देना चाहिए। अगर ऐसा किया तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। ये बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी छत्तीसगढ़... विधायकों को करेंगी संबोधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ आएंगी। राष्ट्रपति विधानसभा में विधायकों को संबोधित भी करेंगी। इसके साथ ही राज्य विधानसभा का दौरा करेंगी और विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बड़े होटल में वेज की जगह पिला दिया नॉनवेज सूप, थाने पहुंचा मामला
रायपुर के एक बड़े होटल में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया। इस मामले जानकारी मिलते ही जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। उन्होंने होटल के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजधानी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल... बजरंग दल ने मचाया हंगामा
रायपुर में धर्मांतरण के आरोप में टाटीबंध में बवाल हुआ है। बजरंग दल का आरोप है कि एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विरोध जताया। आमानाका पुलिस को हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत करवाया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अग्निवीर योजना में जल्द बड़े बदलाव की तैयारी, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने किया खुलासा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने अग्निवीर योजना में कुछ जरूरी बदलाव के संकेत दिए हैं। अग्निवीर योजना की सफलता और उसमें हो रहे सुधारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फीडबैक के अनुसार यह योजना एक मजबूत मॉडल बन रही है। अब इसमें कुछ सुधार किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे अग्निवीरों की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुफ्त के वादे से बचेगी BJP! फ्रीबीज का नया फॉर्मूला लाने की तैयारी, यहां से होगी शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी चुनावों के लिए एक नया और सुधारात्मक मॉडल ( Corrective Models ) तैयार किया है। पार्टी का उद्देश्य मुफ्त की घोषणाओं (फ्रीबीज) पर अंकुश लगाना और विकासात्मक ( developmental ) योजनाओं को बढ़ावा देना है। इस नए मॉडल में सीधे कैश ट्रांसफर की बजाय, राज्य की जीडीपी को गति देने वाले कार्यों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...