Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं। देश-दुनिया। मध्‍य प्रदेश। छत्तीसगढ़

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

thesootr-top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू गांव की रखी आधारशिला, 15 लाख में देंगे फ्लैट

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने छतरपुर में एक अनोखी पहल की शुरू की। उन्होंने बागेश्वर धाम परिसर में देश के पहले हिंदू गांव की नींव रख दी है। इसकी नींव बागेश्वर धाम में वैदिक मंत्रोच्चार और कन्या पूजन के साथ रखी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के यात्रियों को होगी आसानी... चलेंगी 16 समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेनें मध्य प्रदेश के 33 प्रमुख स्टेशनों के अलावा गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु सहित कुल 10 राज्यों का सफर तय करेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए दो नई रेल लाइनों को दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत करीब 18 हजार 658 करोड़ रुपए है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPESB Shikshak Bharti : MPESB शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने 2025 में तृतीय वर्ग के 10,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की नई तिथि घोषित की है। इस परीक्षा में विभिन्न शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अब यह परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में 900 करोड़ का एंबुलेंस घोटाला! कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का सरकार पर आरोप

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार पर एक बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते ढाई सालों में दो हजार एंबुलेंस के किराये के नाम पर 900 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह राशि एंबुलेंस की वास्तविक कीमत से तीन गुना अधिक है, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डॉक्टर खालिद खान ने बनाया नाबालिग पर धर्मांतरण का दबाव, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में इलाज के नाम पर एक नाबालिग किशोरी को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाने और दबाव बनाने का आरोप एक होम्योपैथिक डॉक्टर पर लगा है। तिलवारा थाना क्षेत्र में संचालित क्लीनिक के संचालक डॉक्टर खालिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुधांशु त्रिवेदी ने ऐसा क्या बोल दिया कि दिग्विजय सिंह और अमित शाह के बीच हो गई तीखी बहस

राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक तीखी और गरमागरम बहस देखने को मिली। यह विवाद तब हुआ जब दिग्विजय सिंह ने 2002 के गुजरात दंगों की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जिस विभाग में 100 की सेवाएं समाप्त, वहां सुषमा शुक्ला को कौन बचा रहा: दीपक जोशी

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बाद अब पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी ग्रामीण आजीविका मिशन में आईएफएस एमएल बेलवाल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए खुलकर मैदान में आ गए हैं। जोशी ने कहा कि तीन आईएएस अफसरों की जांच में यह पाया गया है कि ग्रामीण आजीविका परियोजना में सुषमा रानी शुक्ला की फर्जी नियुक्ति की गई थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश सरकार दे रही विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, 60% अंक हैं तो करें अप्लाई

मध्यप्रदेश सरकार ने अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक नई स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत हर वर्ष 20 विद्यार्थियों को सरकार की ओर से विदेश में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश को मिलेंगे 16 IAS अफसर, आईएएस अवॉर्ड की प्रक्रिया शुरू

एमपी को अगले दो महीनों में 16 नए IAS अफसर मिलने की उम्मीद है। ये अफसर राज्य प्रशासनिक सेवा से होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों को IAS अवॉर्ड देने की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों को जड़ से साफ करने आज लेंगे हाईलेवल मीटिंग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 7:30 रायपुर आएंगे। वह नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में रात रुकेंगे। शनिवार की सुबह बस्तर जाएंगे। यहां मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे।। इसके बाद रायपुर लौटकर एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग लेंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम मोदी आज से श्रीलंका के दौरे पर, दोनों देशों में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी, 4 अप्रैल को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा तीन दिन की होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी। इस दौरे पर वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

नेपाल में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई शहरों में भी महसूस हुए झटके

एक बार फिर धरती हिली है। इस बार नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 5.0 रही। नेपाल के साथ-साथ उत्तर भारत के कई शहरों में भी ये झटके महसूस हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर भी इससे अछूता नहीं रहा। यहां भी कई लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की बात कही है।

IPL 2025 : MI को 204 रन का लक्ष्य, मार्श-मारक्रम ने जड़ा अर्धशतक, हार्दिक पंड्या ने झटके 5 विकेट

आईपीएल 2025 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 204 रन का लक्ष्य दिया है। MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

top news काम की खबरें मध्यप्रदेश एमपी हिंदी न्यूज छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज देश दुनिया न्यूज