Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अमेरिका के दो दक्षिणी राज्यों मिसौरी और केंटकी में आए भयंकर तूफान से 20 लोगों की मौत हो गई। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-top-news

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका में आया भीषण तूफान, उड़ा ले गया घरों की दीवार और छतें...20 लोगों की मौत

अमेरिका के दो दक्षिणी राज्यों मिसौरी और केंटकी में आए भयंकर तूफान से 20 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान में कई लोग घायल भी हुए हैं। इमारतों में 5000 लोगों के फंसे होने की खबर है।

अमित शाह बोले- PAK को 100 KM अंदर तक मारा, हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया। सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है। साथ ही कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते हैं। अमित शाह ने कहा कि हमने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर जवाब दिया। 

छत्तीसगढ़ में 20 नक्सली गिरफ्तार, डीवीसी सदस्य समेत बड़े कैडर चढ़े पुलिस के हत्थे

छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन का बड़ा असर सामने आया है। सुरक्षाबलों ने इस अभियान में 20 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया जरूरी है शक्ति, तभी मिलेगी विश्व में जगह

जयपुर में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने एक प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आपके पास शक्ति (Power) नहीं होगी, तब तक दुनिया आपकी बातों को, खासकर प्रेम और सौहार्द की भाषा को नहीं समझेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP व्यापमं घोटाले में अदालत ने 11 लोगों को पाया दोषी, सॉल्वर गैंग को सुनाई 3-3 साल की सजा

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में फर्जी तरीके से सिलेक्ट होने वाले 11 आरोपियों को दोषी ठहराया गया। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने सभी को तीन-तीन साल जेल और 16-16 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गाजा पर इजराइली हमले में 3 दिन में 250 मौत, गाजा खाली कराने का ऑपरेशन जारी

इजराइली सेना ने हमास को हराने और अपने बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत इजराइल ने बीते 3 दिन में गाजा पर कई बड़े हमले किए, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

ट्रम्प का फिर आया बयान, भारत-PAK न्यूक्लियर वॉर रुकवाने का क्रेडिट मुझे नहीं मिला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि वे परमाणु जंग के बहुत करीब पहुंच गए थे।

पाकिस्तान PM ने माना भारत के ऑपरेशन सिंदूर से नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने हुए तबाह

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय वायुसेना के जवाबी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भारतीय बैलेस्टिक मिसाइलों ने 9-10 मई की मध्यरात्रि में पाकिस्तान के कई एयरबेस, खासकर नूरखान एयरबेस को निशाना बनाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

18 मई को ISRO की बड़ी लॉन्चिंग : जानिए EOS-09 सैटेलाइट का क्या है खास मकसद

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपनी 101वीं लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। 18 मई 2025 को सुबह 5:59 बजे, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से PSLV-C61 रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा। यह ISRO का एक महत्वपूर्ण मिशन है, जिसमें EOS-09 उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Gyanpith Award 2023 : रामभद्राचार्य और गुलजार को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार

नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को जगतगुरु रामभद्राचार्य को 2023 का 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया। संस्कृत भाषा में उनके साहित्यिक योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें दिया गया। साथ ही प्रसिद्ध गीतकार और लेखक गुलज़ार को भी 2023 के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEET-UG 2025 के रिजल्ट पर इंदौर हाईकोर्ट ने हटाई रोक, प्रभावित परीक्षा केंद्र के जारी नहीं होंगे

NEET UG 2025 के रिजल्ट पर 15 मई को इंदौर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर अगले दिन 16 मई को ही संशोधित आदेश जारी हो गया है। नए आदेश में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को बड़ी राहत मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोदी सरकार ने शशि थरूर को दी पाक को बेनकाब करने की जिम्मेदारी, लेकिन कांग्रेस लिस्ट में नाम नहीं

भारतीय सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे पर भी तैयारी कर ली है। इसके लिए मोदी सरकार ने एक ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चुलबुली यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का राज खुला तो हिल गए कई मंत्रालय

भारत की सुरक्षा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हरियाणा की चर्चित ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति समेत कुल छह लोगों को हरियाणा और पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इजराइल ने यमन के 2 बंदरगाहों पर हमला किया: इजराइली विदेश मंत्री बोले- हमला नहीं रोका तो हमास जैसा हाल करेंगे

इजराइल ने यमन के होदेइदाह और सालिफ पोर्ट पर हवाई हमले किए। यमन में हूती समर्थक टीवी चैनल अल मसीराह ने इन हमलों की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सेना ने इन दोनों बंदरगाहों पर 30 से ज्यादा बम गिराए। इसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 9 घायल हुए।

दिल्ली-NCR में 50kmph की रफ्तार से चली हवा, बारिश: MP के 21 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट है। आज 21 शहरों में आंधी-बारिश की चेतावनी है। शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 45°C से ज्यादा रहा।

top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज 

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news देश दुनिया न्यूज काम की खबरें