/sootr/media/media_files/2025/08/15/rajasthan-top-news-15-august-2025-08-15-19-56-06.jpg)
Photograph: (the sootr)
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में किया ध्वजारोहण, कहा-पीएम नेतृत्व में बढ़ी साख
राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2025 को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का होता है। इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए। जोधपुर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में बड़े आयोजन हुए, जहां स्थानीय नेताओं ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में लापरवाही : 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
राजस्थान के जोधपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। समारोह में शामिल 20 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इन बच्चों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने का कारण डिहाइड्रेशन है। समारोह की शुरुआत जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा झंडारोहण से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन करीब 11 बजे परफॉर्मेंस के लिए आए बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। प्राथमिक उपचार के बाद, बच्चों को एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान की अदालतों में मुकदमों का अंबार, 30 लाख से ज्यादा मुकदमे चल रहे पेंडिंग
राजस्थान में अदालतें मुकदमों के बढ़ते बोझ के तले हांफ रही हैं। वर्तमान में प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों और हाई कोर्ट में 30 लाख 27 हजार 148 मुकदमे पेडिंग चल रहे हैं। इनमें महिलाओं और सीनियर सिटीजन के मुकदमों के एक-एक लाख से ज्यादा मामले लंबित हैं। हालांकि हाई कोर्ट में एक साल के दौरान जजों की नियुक्तियों के बाद पेडिंग मुकदमों के निपटारे में तेजी की उम्मीद जगी है, लेकिन सरकारी स्तर पर बार-बार छोटे-छोटे मुकदमों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद निचली अदालतों में ऐसे मुकदमों का अंबार लगा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एसडीएम अमित चौधरी फिर मुश्किल में, इस बार पत्रकार से उलझने पर दर्ज हुआ मामला
राजस्थान के टोंक जिले में मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे पहले भी कई विवादों में घिरे रहे हैं और अब एक नई समस्या उनके सामने आ खड़ी हुई है। दरअसल, उन्हें एक अखबार के कार्यालय को तोड़ने का दोषी ठहराया गया है। इस पर मालपुरा के ACJM कोर्ट ने एसडीएम अमित चौधरी समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस ने 8 साल में जांच पूरी नहीं की, हाई कोर्ट ने लापरवाही बताते हुए SHO-ACP को आरोप-पत्र देने को कहा
राजस्थान हाई कोर्ट ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच 8 साल में भी पूरी नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वह एसएचओ और एसीपी प्रताप नगर को आरोप-पत्र (Charge Sheet) जारी करें। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश अशोक मेहता की आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने कहा कि यह मामला पुलिस की लापरवाहीपूर्ण जांच का उदाहरण हैं। पुलिस ने इस मामले में हास्यास्पद तरीके से जांच की हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में मास्टर प्लान का विरोध, अपने ही शहर में विरोध झेल रहे UDH मंत्री, जानें पूरा मामला
राजस्थान में भाजपा सरकार के पिछले 20 महीनों में 46 शहरों के मास्टर प्लान बनाए या बदले गए हैं, लेकिन इन बदलावों में सबसे बड़ा विवाद स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के गृह जिला सीकर के मास्टर प्लान को लेकर हुआ है। जहां बाकी शहरों में मामूली आपत्तियां दर्ज की गईं, वहीं अकेले सीकर में 6072 से अधिक आपत्तियां दर्ज की गई हैं। यह आंकड़ा बाकी शहरों के मुकाबले चौंकाने वाला है। सीकर के मास्टर प्लान में बदलाव का विरोध लगातार बढ़ रहा है और इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में गर्मी ला दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उदयपुर में पीएमश्री स्कूल का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत, बूंदी में स्कूल की छत गिरी, 5 छात्र घायल
राजस्थान के उदयपुर जिले के पाठूनबाड़ी गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल भवन का छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चरा रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। इधर, बूंदी में भी स्कूल भवन की सीलिंग गिरने से पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इन घटनाओं ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर फिर सवालियां निशान लगा दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खौफ के साए में पढ़ाई, स्कूल बनाने में 10 साल में 10 हजार करोड़ खर्च, अब भी 85 हजार क्लास रूम जर्जर
झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। एक स्कूल की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई और 21 घायल हुए। इन बच्चों की चीखें, उनके माता-पिता की बेबसी, घायल बच्चों का दर्द... यह सब सरकार की बेशर्म लापरवाही और संवेदनहीन प्रशासन का सच है। राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था पर बीते दस सालों में यानी 2015-16 से लेकर वर्ष 2025-26 तक 4 लाख 34 हजार 360 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसी में से स्कूल भवनों के निर्माण पर 9 हजार 998 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यानी ये पैसा सिर्फ स्कूल बनाने और उनके जीर्णोद्धार में लगाया गया। वहीं, ट्राइबल स्कूलों के लिए भी बजट पर्याप्त है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑपरेशन सिंदूर : राजस्थान के शहीद सुरेंद्र मोगा मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से होंगे सम्मानित
ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव के निवासी सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को मरणोपरांत वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके असाधारण साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान के लिए दिया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वीर जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की, जिसमें शहीद मोगा का नाम भी शामिल है। सुरेंद्र मोगा भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) के पद पर तैनात थे। 9 मई, 2025 की रात पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर बेस कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारतीय रिजर्व बैंक में राजस्थान के बैंकों से पहुंची जाली करेंसी : अब तक 6 मामले दर्ज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जाली करेंसी जमा होने का मामला सामने आया है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों के बैंकों से आई करेंसी की चेकिंग में 100 रुपए से लेकर 2 हजार तक के जाली नोट पकड़े गए हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की और संबंधित जिलों के थानों में भेज दिया है। रिजर्व बैंक के मैनेजर विशाल देसाई की ओर से 6 एफआईआर दर्ज करवाई हैं। जनवरी 2025 से जून 2025 की अवधि में विभिन्न जिलों की मुद्रा तिजोरियों से RBI के क्षेत्रीय कार्यालय में आई करेंसी में जाली नोट पाए गए। पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इन जाली नोटों की जांच शुरू कर दी है। जयपुर में रिजर्व बैंक तक पहुंचे नकली नोट, यह समाचार वाकई चौंकाने वाला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मानगढ़ धाम : राजस्थान में भी है एक जलियांवाला बाग, अंग्रेजों की क्रूरता के बारे में जानकर दिल दहल जाएगा
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम, एक ऐसी जगह है, जहां अंग्रेजी हुकूमत ने निहत्थे भील-आदिवासियों पर गोलियां चलाकर 1500 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मानगढ़ पहाड़ी पर 17 नवंबर, 1913 को हजारों आदिवासी एकत्र हुए थे। उनका उद्देश्य आदिवासियों के दमन, शोषण, अत्याचार और बेखौफ टैक्स के खिलाफ आवाज उठाना था। वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुटता और स्वाभिमान का संदेश देने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन अंग्रेजों ने इसे अपने लिए खतरा मानते हुए अचानक गोलियों की बौछार कर दी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें