/sootr/media/media_files/2025/09/16/rajasthan-top-news-16-sep-2025-09-16-20-40-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान एसआई भर्ती 2021 विवाद : एक चयनित एसआई जिंदगी हारा, मालगाड़ी से कट कर दे दी जान
गड़बड़ी के आरोपों के बाद कानूनी दांव पेच में फंसी एसआई भर्ती 2021 की जंग में एक जिंदगी हमेशा के लिए हार गई। इस भर्ती में चयनित एसआई राजेंद्र सैनी ने दौसा में सोमवार रात ट्रेन के सामने आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भरतपुर जिले में भुसावर के पास बलवंतगढ़ का रहने वाला राजेंद्र सैनी धौलपुर में ट्रेनी एसआई के रूप में पदस्थ था। परिजनों के अनुसार, इस भर्ती के भविष्य को लेकर अवसाद में था। उसका अवसाद इसलिए भी बढ़ा हुआ था कि उसके घर पर दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए थे। तीन दिन से परिवार में गेहूं नहीं होने और मां की बीमारी के समाचार सुनकर वह अधिक तनाव में आ गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का जोजरी नदी के प्रदूषण पर सख्त रुख, 50 गांवों के 16 लाख लोगों के जीवन पर संकट
राजस्थान की जोजरी नदी, जो राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है, औद्योगिक कचरे के कारण बुरी तरह प्रदूषित हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर पर्यावरणीय संकट का स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और केंद्रीय एजेंसियों से जवाब तलब करते हुए यह मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को भेजने का आदेश दिया है, ताकि इस मामले में उचित आदेश दिए जा सकें। जोधपुर और पाली जिले से होकर बहने वाली जोजरी नदी में रसायनों का बहाव लंबे समय से हो रहा है, जिससे न केवल नदी का पानी दूषित हुआ है, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ा है। सल्फर, लेड और कैडमियम जैसे जहरीले रसायन नदी में मिलकर इसे पूरी तरह विषाक्त बना चुके हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व मंत्री महेश जोशी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, हाई कोर्ट कर चुका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी की जमानत याचिका पर ईडी और राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने जल जीवन मिशन से जुड़े करीब 900 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े मामले में ईडी सहित अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने यह आदेश महेश जोशी की जमानत याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। राजस्थान हाई कोर्ट ने 26 अगस्त को जोशी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जोशी ने इसी आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर नियमित जमानत मांगी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सिस्टम की मौत : पोता 70 साल की दादी को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचा, एक किमी तक पैदल चला
राजस्थान के सिरोही जिले से एक दिल को छू लेने वाली और साथ ही सोचने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को भावुक कर दिया है। आबू रोड के निचलागढ़ गांव से सामने आई इस तस्वीर में पोते कालाराम ने अपनी 70 साल की बीमार दादी सोमी बाई को अपनी पीठ पर लादकर 1 किलोमीटर का कच्चा और दुर्गम रास्ता तय किया। उसने अपनी दादी को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए यह लंबा रास्ता पार किया। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पोते के समर्पण और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं, वहीं प्रशासन की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिस्का टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघिन ने दिया शावक को जन्म, अब कुल बाघ हुए 49
राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में एक खुशखबरी सामने आई है। बाघ परियोजना के अलवर बफर रेंज में बाघिन एसटी-2302 ने शावक को जन्म दिया। कैमरा ट्रैप में बाघिन और उसके एक शावक की तस्वीर कैद हुई है। यह शावक मुख्यतः बाला किला और करणी माता मंदिर के आसपास विचरण कर रहे हैं। सरिस्का में अब कुल बाघों की संख्या 49 हो गई है, जिसमें 11 मेल टाइगर, 18 फीमेल टाइगर और 20 शावक शामिल हैं। जब से सदर एरिया में अलवर शहर का नजदीकी क्षेत्र सरिस्का में शामिल किया गया है, एक दर्जन से अधिक टाइगर और टाइग्रेस ने यहां अपने टेरिटरी स्थापित किए हैं। वन विभाग ने गश्त, निगरानी और सुरक्षा के उपाय और मजबूत कर दिए हैं। विभाग ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वह इस क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही, शोर और भीड़भाड़ से बचें और विभाग के निर्देशों का पालन करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आमेर महल में हाथी सवारी बंद होने से महावतों पर संकट, रोजगार छिनने से घर चलाना हुआ मुश्किल
राजस्थान के जयपुर (Jaipur) स्थित आमेर महल (Amer Fort) को इन दिनों एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाथी सवारी (Elephant Ride) पर लगी रोक ने न सिर्फ पर्यटकों को निराश किया है, बल्कि हाथियों के महावत (Mahavat) और मालिकों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न कर दिया है। आमेर महल में हुई भारी बारिश के बाद 200 फीट लंबी दीवार गिर गई थी, जिसके कारण पर्यटकों (Tourists) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाथी सवारी पर रोक लगा दी गई थी। हाथी सवारी बंद होने के बाद हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सवारी शुरू की गई। हालांकि यहां की दूरी और खराब सड़कों की वजह से पर्यटक वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे हाथी मालिक और महावत की परेशानियां और बढ़ गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट : विधायकों की खरीद-फरोख्त का केस बंद, भाजपा ने साधा कांग्रेस पर साधा निशाना
राजस्थान हाई कोर्ट ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के समय विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसीबी (Anti Corruption Bureau) द्वारा दर्ज किए गए केस को बंद कर दिया। यह मामला 2020 में विधायकों की खरीद-फरोख्त और राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों को प्रभावित करने के आरोपों से जुड़ा था। कोर्ट ने एसीबी द्वारा पेश की गई एफआर (Final Report) के आधार पर इस मामले को बंद करने का आदेश दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
BJP विधायक से पानी मांगना पड़ा युवक को भारी, बदमाशों ने तोड़ दिए दोनों पैर
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में एक युवक, सूरज माली (Suraj Mali), को सोशल मीडिया पर पानी की समस्या पर आवाज उठाना भारी पड़ गया। सूरज (20) अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर से तालाब में पानी लाने की मांग कर रहा था। इसके बाद, सोमवार शाम को सूरज पर नकाबपोश हमलावरों ने लोहे के सरियों और पाइपों से हमला किया। हमले में उसके दोनों पैर टूट गए और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
DUSU Elections 2025 : राजस्थान के नेताओं की एंट्री, पायलट ने NSUI तो किरोड़ी-पूनिया ने ABVP के लिए मांगे वोट
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU Elections 2025) 18 सितंबर 2025 को होने वाले हैं। इस बार चुनाव में छात्राओं की मजबूत दावेदारी ने माहौल को और रोमांचक बना दिया है। इस बार के डूसू चुनाव का राजस्थान कनेक्शन भी है। एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजस्थान के निवासी हैं। वहीं, राजस्थान से कांग्रेस-भाजपा नेताओं की भागदौड़ भी डूसू चुनाव को लेकर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में छात्रों से वोट मांगे। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रामजस कॉलेज में एबीवीपी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान शर्मसार! मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने ही कर दी मां की पीट-पीट कर हत्या
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) जिले के करधनी क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया। यहां 51 वर्षीय संतोष (Santosh) की गैस सिलेंडर बदलने को लेकर अपने बेटे नवीन (Naveen) से कहासुनी हो गई, और इस मामूली विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर डंडे और मुक्कों से इतनी बुरी तरह हमला किया कि वह बेहोश हो गईं और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना शेखावत मार्ग स्थित अरुण विहार (Arun Vihar) की है, जहां मृतका संतोष अपने पति लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh), बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ रहती थीं। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया, और मामले की जांच शुरू कर दी। आइए TheSootr में जानते हैं इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में पूरी जानकारी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सर्दी का पता नहीं पर भारतीय रेलवे को कोहरे का डर, कर दीं राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द
मानसून (Monsoon) का सीजन खत्म होने से पहले ही उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) को कोहरे के मौसम (Foggy Season) की चिंता सताने लगी है। हालांकि, सर्दी का मौसम अभी आने में देर है, फिर भी रेलवे ने दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक कोहरे के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के फेरे घटाने और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। इस दौरान कोहरे (Fog) की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान (Rajasthan) के मार्ग से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
क्या हाथी गांव से गुजरात ले जाकर बेचे जा रहे हाथी! नहीं लौटे दो दर्जन गजराज
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में स्थित देश का एकमात्र हाथी गांव (Elephant Village) इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहा है। यहां से पिछले तीन-चार सालों में करीब दो दर्जन हाथियों को गुजरात भेजा गया था, जो अब तक वापस नहीं लौटे हैं। यह मामला सिर्फ एक हाथी के परिवहन का नहीं, बल्कि वन विभाग की लापरवाही और गलतियों का भी है। इन हाथियों को धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर गुजरात भेजा गया था। मौजूदा स्थिति यह है कि हाथी गांव, जो पहले हाथियों के संरक्षण और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध था, अब अपनी पहचान खोने के कगार पर है। यह स्थिति वन्यजीव विशेषज्ञों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान मौसम अलर्ट : पूर्वी और दक्षिणी जिलों को भिगोएगा जाता मानसून, जानें विदाई की तारीख
राजस्थान (Rajasthan) में मानसून का दौर अब समाप्त हो चुका है और इसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है और विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य के तापमान में अधिक बढ़ोतरी होने का संकेत भी मिल रहे हैं। 19 सितंबर को मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आगामी दिनों में मौसम में एक नया बदलाव देखा जा सकता है। इस बीच, सोमवार 15 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न शहरों में दिन और रात के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक तरफ कुछ शहरों में गर्मी अपने चरम पर पहुंची, वहीं अन्य स्थानों पर ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में टीईटी का विरोध, शिक्षक बोले- 2010 से पहले नियुक्त तो मिले छूट
हाल ही में शिक्षकों ने सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य बनाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। इस फैसले के अनुसार, अब कक्षा 8 तक पढ़ाने वाले सभी सेवारत शिक्षकों को टीईटी (TET) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, चाहे उनकी नियुक्ति की तिथि कुछ भी रही हो। पहले, जिन शिक्षकों के रिटायरमेंट में 5 साल या उससे कम समय बाकी थे, उन्हें इस परीक्षा से छूट दी गई थी। सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस फैसले के खिलाफ सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए और जिला कलेक्टरों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। इस फैसले के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा और चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इसे उनके लिए असमान और असंवेदनशील माना जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें