/sootr/media/media_files/2025/09/23/rajasthan-top-news-23-sep-2025-09-23-20-01-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
गहलोत फिर बोले-मेरी सरकार गिराने की कोशिश वास्तविक थी, कोर्ट के आदेश से सच नहीं बदल सकता
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मेरी सरकार गिराने की कोशिश वास्तविक थी। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने का वह कोशिश थ्योरेटिकल नहीं, प्रैक्टिकल थी। प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल में फर्क होता है। वह कोशिश वास्तविक यानी प्रैक्टिकल था, जबकि कोर्ट का मामला थ्योरेटिकल है। गहलोत मंगलवार को जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि किसी केस में एफआर देने से केस खत्म नहीं होता है। कोर्ट ने मामला खारिज नहीं किया है। उसमें एक केस और है, उसको भी एफआर दे सकता है, लेकिन एफआर देने से केस समाप्त नहीं होता है। पीएसओ के पेपर लीक कांड में एसओजी से अरेस्ट होने के मामले में गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री के 80 पीएसओ होते हैं। आपने उस पीएसओ को कभी मेरे साथ देखा क्या, ऐसे ही फोटो लगा दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नवजात के मुंह में पत्थर भरे, फिर होठों को चिपकाया, लावारिस हालत में पत्थरों के नीचे दबाया
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। 15 दिन पहले एक नवजात के साथ बुरी तरह से क्रूरता की गई। उस मासूम के मुंह में पत्थर भरकर उसके होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था। इसके बाद उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। यह घटना गांव के चरवाहों द्वारा देखी गई, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। यह घटना निश्चित रूप से मानवता के लिए कलंक बन गई है। ग्राम सीतामाता कुंड के पास कुछ चरवाहे बकरियां चरा रहे थे। तभी उन्होंने पत्थरों के बीच एक नवजात को देखा। बच्चे के मुंह में पत्थर भरे हुए थे और होठों पर फेवीक्विक चिपका हुआ था। जैसे ही बच्चों के मुंह से पत्थर निकाले गए, वह रोने लगा। यह दृश्य देखकर चरवाहों ने तुरंत बच्चे को बिजोलिया चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के पैर झुलस गए थे, क्योंकि उसने गर्म पत्थर पर अपने पैर रखे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सेक्सटॉर्शन के जरिए अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाला मौलवी सोयब गिरफ्तार, मदरसे में है शिक्षक
राजस्थान के अलवर जिले के बहतुकला थाना पुलिस द्वारा गठित पुलिस टीम ने सेक्सटॉर्शन के जरिए अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाले मौलवी सोयव को गिरफ्तार किया है, जिसका सीधा लिंक बांग्लादेश से है। यह बांग्लादेश के मनी सेंडिंग ऐप का उपयोग कर पैसे ठगता था। आरोपी के मोबाइल में करीब 20 लोगों के बांग्लादेश के नंबर मिले हैं और यह अब तक 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले (साइबर क्राइम) के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर संग्राम अभियान के तहत पुलिस थाना बहतुकला (धोलागढ़ देवी) के नेतृत्व में साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और रविशंकर प्रसाद के खिलाफ याचिका, हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। याचिकाकर्ता अधिवक्ता पूरण चंद्र सेन ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के जरिए देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाला और मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया। हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुदेश बंसल ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अधिवक्ता पूरण चंद्र सेन ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता और अनुच्छेद-15 के खिलाफ है। उनके अनुसार, इस संशोधन ने मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव किया है और इससे देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि संशोधन के बाद कई स्थानों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस ने या तो एफआईआर दर्ज नहीं की या फिर आधी-अधूरी एफआईआर दर्ज की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जोधपुर के कैफे में 'इंडियंस नॉट अलाउड' विवाद पर छिड़ी बहस, IIT स्टूडेंट्स का वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित Dylan Cafe में भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाने का विवाद सामने आया है। यह बवाल तब मचा, जब IIT के छात्रों को इस कैफे में प्रवेश से मना कर दिया गया। कैफे के स्टाफ ने कहा कि इंडियंस नॉट अलाउड यानी भारतीयों को यहां एंट्री नहीं दी जा सकती। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया। आईआईटी जोधपुर के छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए आरोप लगाया कि कैफे के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और कहा कि केवल विदेशी मेहमानों को ही प्रवेश मिलेगा, भारतीयों को नहीं। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने त्वरित चर्चा का विषय बनकर कई सवाल खड़े किए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
RPS से IPS बने पांच अफसरों को मिली पोस्टिंग, सीनियर अधिकारियों की तबादला सूची का इंतजार
राजस्थान में राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) में पदोन्नत हुए पांच आईपीएस अधिकारियों को मंगलवार को पोस्टिंग दे दी। खास बात यह है कि इन्हें हाल ही में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में पदोन्नत किया गया था। आदेश के अनुसार, पीयूष दीक्षित को जयपुर में सुरक्षा मामलों का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि विशनाराम को सीआईडी-सीबी का पुलिस अधीक्षक-प्रथम नियुक्त किया है। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में पुलिस अधीक्षक-II की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कमल शेखावत को जयपुर में पुलिस अधीक्षक सतर्कता के रूप में तैनात किया गया है, जबकि अवनीश कुमार शर्मा कोटा में आरएसी की दूसरी बटालियन के कमांडेंट होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से अगवा दो बिजनेसमैन को कोटा में बचाया, बदमाशों के नेटवर्क का खुलासा
राजस्थान पुलिस ने कोटा शहर में एक बड़े अपहरण मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो व्यापारियों को महाराष्ट्र से अगवा किया गया था। उन्हें दिल्ली ले जाते वक्त राजस्थान पुलिस ने कोटा में बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। बदमाशों के कब्जे से दो देसी पिस्टल, एक कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद जुनैद और नेहाल अहमद शामिल हैं। गुजरात के पोरबंदर और भावनगर से संबंधित दो व्यापारी जयेश दत्ताणी और हिम्मत भाई को बदमाशों ने महाराष्ट्र से अगवा किया था। पुलिस ने उन्हें बचाया और बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह बदमाशों का एक संगठित गिरोह था, जो प्रतिष्ठित लोगों का अपहरण कर उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन अपराधों का खुलासा किया है, जिनमें से एक वारदात जयपुर के एक युवक से जुड़ी थी, जिसमें आठ लाख रुपए की ठगी की गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर डिस्कॉम का दोहरा रवैया : आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, विधायकों के बकाया बिलों पर चुप्पी
राजस्थान के जयपुर डिस्कॉम प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर कनेक्शन काटने के मामलों में। जहां आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल चुकाने में 10 दिन भी चूकने पर बिना नोटिस दिए ही कनेक्शन काट दिया जाता है, वहीं विधायकों के बकाया बिलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जयपुर के विधानसभा क्षेत्र के पास स्थित मल्टीस्टोरी फ्लैट्स में रहने वाले सात विधायकों पर 90 हजार से 1.53 लाख रुपए तक का बिल बकाया है। इसके बावजूद जयपुर डिस्कॉम चुप्पी साधे हुए है और सिर्फ नोटिस जारी कर रहा है। इस मामले में 18 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है, लेकिन कनेक्शन काटने या वसूली के बजाय केवल नोटिस दिए जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रानीवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवासी को पूर्व मंत्री से खतरा! सोशल मीडिया पर लगाए ये आरोप
राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा से कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने पूर्ववर्ती सरकार के पूर्व मंत्री और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि उनके परिवार और बच्चों की रैकी की जा रही है, साथ ही पारिवारिक कमेंट भी किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में विधायक ने X पर एक पोस्ट भी डाली, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों का खुलासा किया और इस मामले की गंभीरता को साझा किया। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्या यह आपके परिवार को सुरक्षित रखने का सही समय है? सालों से मेरा परिवार पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कुछ अधिकारियों की धमकियों का सामना कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग जालोर, सिरोही और सुंधा माता मंदिर के ट्रस्टियों के समर्थन से उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक ने आगे कहा, समाज के कमजोर वर्ग और नशा मुक्त समाज के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के किसान के जैविक खेती में नवाचार बन रहे मिसाल, अमेरिका की टीम आकर करेगी रिसर्च
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पौंख गांव में किए जा रहे जैविक खेती के नवाचार अब विदेशों तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं। यहां के किसान भंवर सिंह पीलीबंगा द्वारा किए गए खेती के नवाचारों का अध्ययन करने के लिए अमेरिका से कृषि वैज्ञानिक राजस्थान आ रहे हैं। ये वैज्ञानिक अमेरिका की एक प्रमुख रिसर्च यूनिवर्सिटी के रिसर्च डायरेक्टर के साथ इस दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिका में फंगी साइड और पेस्टीसाइड के अत्यधिक उपयोग से कृषि भूमि बंजर हो रही है। इसके कारण वहां की सरकार ने भूमि सुधार के लिए लैब में बड़े पैमाने पर प्रयोग कराए हैं। वहीं राजस्थान के पौंख गांव में भंवर सिंह द्वारा किए गए नवाचारों के कारण खेतों की गुणवत्ता बढ़ी है और लागत में कमी आई है। इस प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक राजस्थान आ रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी परसों देंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश को सौगात, शुरू करेंगे 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से 1.21 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर राजस्थान सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट का अहम फैसला, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में दो बार नहीं मिलेगा आरक्षण
राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी नौकरी में पहले से आ चुके पूर्व सैनिकों को उनके आरक्षण का दूसरा लाभ नहीं दिया जा सकता। न्यायमूर्ति आनंद शर्मा की पीठ ने इस फैसले में पूर्व सैनिक नरेन्द्र सिंह द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में पूर्व सैनिक श्रेणी से आरक्षण का लाभ मांगा था। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आनंद शर्मा ने 13 मार्च 2023 को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर प्रोबेशन पर कार्यरत नरेन्द्र सिंह की याचिका को खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता ने जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में पूर्व सैनिक श्रेणी से आवेदन किया था। अदालत ने कहा कि एक बार आरक्षण का लाभ लेने के बाद इसे फिर से लागू नहीं किया जा सकता, चाहे वह पद का वेतनमान कम क्यों न हो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें