RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। मंजू शर्मा का RPSC मेंबर पद से इस्तीफा। प्रदेश में आएंगे मध्यप्रदेश-उत्तराखंड के 7 बाघ। कोर्ट ने भर्ती परीक्षा में हर गलती आरपीएससी की मानी। जयपुर के रामगढ़ बांध पर ड्रोन से बारिश का प्रयोग सफल...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 01 Sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का RPSC से इस्तीफा, राज्यपाल को बताए इस्तीफे के ये कारण

देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य मंजू शर्मा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और इंटरव्यू फिक्सिंग के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणियों के बाद आया है। हाई कोर्ट ने इस मामले ने न केवल आरपीएससी की भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए, बल्कि आरपीएससी के चेयरमैन और उसके सदस्यों की करतूतों की परतों का खुलासा किया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था। इसमें कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने इस्तीफा दे दिया, जबकि संगीता आर्य के अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के टाइगर रिजर्व में आएंगे मध्यप्रदेश-उत्तराखंड के बाघ, मंजूरी मिली, शिफ्टिंग की प्रक्रिया जल्द

राजस्थान के टाइगर रिजर्व अब बाघों के जीन में सुधार के लिए बाहरी राज्यों से बाघों की शिफ्टिंग के लिए तैयार हैं। सरकार ने मध्यप्रदेश और उत्तराखंड से बाघों के शिफ्टिंग के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) से मंजूरी प्राप्त कर ली है। यह पहल प्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या और उनकी नस्ल में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस वर्ष के सर्दी के मौसम में मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व से कुल 7 बाघ और बाघिनों को मुकुंदरा हिल्स और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में लाया जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब अन्य राज्यों से बाघ राजस्थान के टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किए जाएंगे। अब तक रणथंभौर से ही बाघों की शिफ्टिंग होती आई है, लेकिन इस बार बाहरी राज्यों के बाघों का आना प्रदेश के लिए बहुत फायदेमंद होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

'अकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' हो आरपीएससी का ध्येय वाक्य, वह हर गलती का जिम्मेदार

राजस्थान हाई कोर्ट ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को ही एकमात्र जिम्मेदार माना है, क्योंकि परीक्षा केंद्र और ड्यूटी अफसरों के सलेक्शन में उसका कोई कंट्रोल ही नहीं है। एसआई भर्ती 2021 परीक्षा से पहले भी कई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए और परीक्षाएं रद्द हो रही थीं। इसके बावजूद आरपीएससी ने सुरक्षा उपायों को मजबूत और बेहतर नहीं बनाया। कोर्ट ने एसआईटी रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए एडीएम ​स्तर के अधिकारी के भरोसे रहती है और दुर्भाग्य से यह अधिकारी परीक्षा आयोजन में बहुत ज्यादा रुचि नहीं लेते। परीक्षा आयोजन की तैयारियों वाली सेल में लंबे समय से वही कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसलिए इनसे मिलीभगत करके मनमर्जी के परीक्षा सेंटर और ड्यूटी अफसर तय करवाना आसान था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए तैयार, हाई कोर्ट में जवाब-सरकार के आदेश पर निर्भर

राजस्थान विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव के संबंध में राजस्थान हाई कोर्ट में अपना जवाब पेश किया है, जिसमें उसने कहा कि चुनाव कराना राजस्थान सरकार के आदेश पर निर्भर करेगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि अगर राज्य सरकार चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करती है, तो वह छात्रसंघ चुनाव करवा सकता है। राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के लिए सरकार की मंशा के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पिछली सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू होने का हवाला देते हुए छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। हालांकि छात्रों ने इसे लेकर आंदोलन किया और चुनाव की बहाली की मांग की। अब यह मामला उच्च न्यायालय में है, और सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7 सितंबर को चंद्रग्रहण : खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी मंदिर के पट बंद, भक्तों से न आने की अपील

7 सितंबर, 2025 को होने वाला चंद्रग्रहण राजस्थान के प्रमुख मंदिरों के लिए विशेष महत्व रखता है। खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर दोनों ही भक्तों के लिए कुछ समय के लिए बंद रहेंगे। इस दिन चंद्रग्रहण के दौरान मंदिरों के पट बंद करने की घोषणा की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भ्रमित होने से बचाया जा सके। सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में 7 सितंबर को होने वाले चंद्रग्रहण के कारण 6 सितंबर रात 10:00 बजे से 8 सितंबर शाम 5:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस समय के दौरान श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर प्रशासन ने इस बारे में सूचना जारी की है और भक्तों से अपील की है कि वे इन तिथियों में मंदिर आने से बचें। ग्रहण समाप्ति के बाद 8 सितंबर को सुबह विशेष स्नान और शृंगार के बाद शाम 5 बजे से भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर के रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश का प्रयोग सफल : ड्रोन से हुआ क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन

राजस्थान के जयपुर में कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) का पहला सफल प्रयोग सोमवार को रामगढ़ बांध क्षेत्र में किया गया। इस ऑपरेशन को एक निजी कंपनी द्वारा हाइड्रोट्रेस (AI-संचालित प्लेटफॉर्म) और मेक इन इंडिया ड्रोन का उपयोग करके संचालित किया गया। यह ऑपरेशन सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक चला और इस दौरान 40 मिनट में 0.8 मिमी बारिश हुई। इस सफलता को जलवायु विज्ञान और स्वदेशी तकनीकी नवाचार के बीच मजबूत तालमेल के रूप में देखा जा रहा है। राजस्थान में कृत्रिम बारिश का प्रयोग सफल रहा। कृत्रिम बारिश कराने में कामयाबी मिलने से इस प्रयोग से जुड़े वैज्ञानिक ही नहीं, आम जनता भी खुश नजर आई। रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश का प्रयोग नई आशा लेकर आया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को जमानत, एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राहत

एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बीच इस मामले से जुड़े 23 आरोपियों को राहत मिली है। उनको जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने सोमवार को आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की जमानत भी मंजूर कर ली। कोर्ट ने 29 अन्य आरोपियों की जमानत खारिज कर दी है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकल पीठ ने 19 अगस्त को  52 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई की थी और बाद में फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने इस मामले पर अपना निर्णय सुनाया। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की ओर से वरिष्ठ वकील विवेक राज बाजवा ने जमानत के पक्ष में बहस की। उन्होंने कहा कि आरोपी लंबे समय से जेल में हैं और मामले में चालान पेश हो चुका है। ऐसे में आरोपी को कस्टडी में रखने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट समान मामलों में सह-आरोपियों को जमानत दे चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान विधानसभा में हंगामा : कांग्रेस विधायकों ने 'वोट चोर' के नारे लगाए, सदन स्थगित

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर को शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन विपक्षी कांग्रेस विधायकों और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने 'वोट चोर' और 'गद्दी छोड़' जैसे नारे लगाकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हालात संभालने की कोशिश की। सदन की ​गरिमा का हवाला भी दिया। इसके बावजूद हंगामा जारी जारी रहा। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार 11 बजे तक के लिए सदन एडजर्न कर दिया। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल ने एकजुट होकर विधानसभा की ओर पैदल मार्च किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर 'वोट चोर, गद्दी छोड़' और 'पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से' जैसे नारे लिखे हुए थे। विपक्षी नेता टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट चोरी की है और जयपुर ग्रामीण सीट पर भी गड़बड़ी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एसआई भर्ती 2021 : चयनित अभ्यर्थियों ने बयां की पीड़ा, हमने अपनी नौकरी खो दी और अब क्या?

राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 को रद्द किए जाने के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं।  कई लोगों ने केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की स्थायी सरकारी नौकरियों को छोड़कर एसआई का पद ज्वॉइन किया था। अब न्यायिक प्रक्रिया और सेवा नियमों की पेचीदगियों के चलते उनकी स्थिति बहुत जटिल हो गई है। वे न तो एसआई बन पाएंगे और न ही पुरानी नौकरी में वापसी कर सकते हैं। एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के विरोध में राज्य के विभिन्न शहरों में धरना-प्रदर्शन भी हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

कवि कुमार विश्वास आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा टाइगर रिजर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी छात्रसंघ चुनाव राजस्थान विश्वविद्यालय चंद्रग्रहण कृत्रिम बारिश रामगढ़ बांध RPSC राजस्थान विधानसभा एसआई भर्ती 2021 राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज