/sootr/media/media_files/2025/08/23/rajasthan-top-news-23-august-2025-08-23-20-37-50.jpg)
Photograph: (the sootr)
जयपुर में एम्स की तर्ज पर बनेगा रिम्स, हवाई पट्टियों को लीज पर देंगे, 2047 तक के विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी
राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को बहुचर्चित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी आरएमएस बिल को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब एम्स के समान जयपुर में रिम्स बनाया और विकसित किया जाएगा। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल का कैंसर संस्थान भी रिम्स के अधीन करने के साथ ही यहां सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बैठक में विकसित राजस्थान के लिए 2047 तक के विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी दी गई और साल 2030 तक 30 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 45 विभाग शामिल हैं तथा डॉक्यूमेंट में विकसित राजस्थान बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट तय किए गए हैं। हर गांव में शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिसंबर तक पंचायत-निकाय चुनाव होने पर संकट के बादल, अब ओबीसी आयोग की रिपोर्ट का पेंच
राजस्थान पंचायत-निकाय चुनाव के आयोजन को लेकर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई चुनाव की तैयारियां, खासकर ओबीसी आरक्षण रिपोर्ट की देरी के कारण रुक गई हैं। राज्य ओबीसी राजनीतिक प्रतिनिधित्व आयोग ने चुनाव आयोग से ओबीसी आरक्षण पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन महीने का समय मांगा है, जिससे चुनाव की तारीखों पर अनिश्चितता का माहौल बन गया है। राज्य ओबीसी आयोग ने 22 अगस्त, 2025 को राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजा। इसमें आयोग ने बताया कि ओबीसी परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य के लिए राजनीतिक दलों, संस्थाओं और समाज के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीकर मास्टर प्लान पर कांग्रेस अध्यक्ष और यूडीएच मंत्री आमने-सामने, यूडीएच मंत्री ने विरोध करने वालों को कहा था चोर
राजस्थान में सीकर जिले के मास्टर प्लॉन को लेकर सीकर जिले के ही दो जाट नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आमने -सामने हो गए हैं। डोटासरा ने मंत्री खर्रा के सीकर के मास्टर प्लान का विरोध करने वालों को ही चोर बताने पर कड़ी आपत्ति जताई है। डोटासरा ने कहा कि मंत्री अभी दो दिन पहले इसे कांग्रेस का पाप बता रहे थे। ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि वह दो साल से इस पाप को अपने सिर पर लेकर क्यों घूम रहे हैं। उन्हें तो जनता राहत देने के लिए पाप के इस घड़े को फोड़कर धर्म का घड़ा रख लेना चाहिए। यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि पर्ची से बनी सरकार को जनता को झेलना पड़ रहा है क्योंकि सरकार में सभी मामले को टालने वाले लोग हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झुंझुनूं में कुत्तों की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी का स्वागत, लड्डू भी बांटे गए
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक गांव में 25 कुत्तों की हत्या करने के आरोपी का स्वागत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हुआ यूं कि झुंझुनूं के कुमावास गांव में एक युवक ने 2 अगस्त को 25 कुत्तों को गोली मार दी थी। 4 अगस्त को इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें श्योचंद नामक युवक कुत्तों को गोली मारते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि वह कभी बाइक पर तो कभी पैदल कुत्तों के पीछे दौड़ता हुआ उन्हें गोली मार रहा था। इस खौफनाक घटना के बाद गांव में 25 कुत्तों के शव पाए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान का किशनगढ़ एयरपोर्ट : रनवे विस्तार योजना का रास्ता साफ, देश में बनेगी नई पहचान
देश और दुनिया में मार्बल-ग्रेनाइट के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ चुके राजस्थान के किशनगढ़ और आस-पास के इलाके के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से अटकी हुई किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की योजना का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि 3 हजार मीटर की जगह अब 2458 मीटर तक रन-वे बढ़ाया जाएगा और इसके लिए न तो टूंकड़ा पहाड़ी की कटाई होगी और न ही प्रसार भारती टॉवर को हटाना पड़ेगा। सरकार के इस निर्णय पर एएआई ने भी सहमति जता दी है। इससे अब किशनगढ़ एयरपोर्ट से एयरबस A-320 और A-321 जैसे बड़े विमानों के उड़ान भरने और उतरने का रास्ता साफ हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इन्फ्लुएंसर ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बनाई रील, झूठी सूचना देकर बंद करवाई थी बिजली सप्लाई, अब गिरफ्तारी
राजस्थान के बाड़मेर में इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बिजली विभाग (डिस्कॉम) को झूठी सूचना देकर बिजली सप्लाई ठप करने का मामला सामने आया है। वीडियो बनाने के लिए ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग की अफवाह फैलाकर लाइट बंद करवाई गई। फिर इन्फ्लुएंसर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा और उसे ठीक करने का नाटक किया। इसका वीडियो बनाया गया। बाड़मेर में इन्फ्लुएंसर समेत 4 गिरफ्तार हुए। ट्रांसफार्मर में खराबी का झूठा वीडियो बनाया 15 अगस्त को पोस्ट की गई इंस्टाग्राम रील में एक मिनट 59 सेकेंड का वीडियो था, जिसमें लाइट का बंद होना दिखाया गया था। इस वीडियो में ट्रांसफार्मर (डीपी) में खराबी होने का एक्टिंग के रूप में प्रदर्शन किया गया। वीडियो में चार लोग थे, जबकि एक व्यक्ति कैमरे से शूट कर रहा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आरजीएचएस योजना का मॉडल बदलने की तैयारी, अनियमितता और भ्रष्टाचार को बताया जा रहा कारण
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के इलाज के लिए शुरू की गई राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) अब कई समस्याओं से जूझ रही है। आरजीएचएस घोटाला अब नई बात नहीं है। क्लेम भुगतान में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सरकार इस योजना के मॉडल में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। हाल ही में, राजस्थान सरकार ने इस योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (एमएए) योजना चलाने वाली एजेंसी को सौंप दी है। अब राज्य सरकार इस योजना को पूरी तरह से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (एमएए) योजना में बदलने पर विचार कर रही है या फिर आरजीएचएस योजना से ब्रांडेड दवाओं की सुविधा को समाप्त किया जा सकता है। सवाल यह है कि आरजीएचएस योजना क्या है।असल में इस योजना के तहत सरकार के सेवारत और रिटायर कर्मचारियों के कैशलेस इलाज का प्रावधान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, कुमार विश्वास बने पहले यात्री
राजस्थान स्थित खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए शनिवार से दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा (helicopter service) की शुरुआत हो गई। हवाई यात्रा के पहले यात्री कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास और उनका परिवार रहा। कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी से करीब नौ किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा। वहां से उन्हें कार से खाटूश्यामजी मंदिर तक ले जाया गया था। विश्वास ने खाटूश्यामजी पहुंचने पर कहा कि उन्हें बाबा श्याम की कृपा से प्रथम यात्री बनने का सौभाग्य मिला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रिश्वतखोरी : बांसवाड़ा में वन अधिकारी और वनपाल गिरफ्तार, चित्तौड़गढ़ में एएसआई पकड़ा
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरा वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने परिवादी से नर्सरी सुधारीकरण और अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के बदले 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बांसवाड़ा के बाद एसीबी ने चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) में भी एक और रिश्वतखोरी का मामला पकड़ा। एसीबी ने शनिवार को चंदेरिया पुलिस थाने के एएसआई सुभाष यादव को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई सुभाष यादव ने शिकायतकर्ता के बेटे के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे में राहत देने के बदले रिश्वत मांगी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में प्री-मैच्योर डिलीवरी से जन्मीं तीन बेटियां, 5-5 मिनट के अंतराल पर तीनों का जन्म
राजस्थान के डीग जिले में एक अजूबा देखने को मिला, जब एक महिला ने पांच-पांच मिनट के अंतराल में तीन बेटियों को जन्म दिया। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि अस्पताल और गांव के लिए भी खुशी का कारण बन गई है। यह घटना डीग के नगर उप-जिला अस्पताल की है, जहां शुक्रवार को कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ (धर्मशाला) की गर्भवती महिला मुमताज को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मुमताज का सातवां महीना चल रहा था और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने यह प्री-मैच्योर डिलीवरी का मामला समझा। मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में मुमताज की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। पहले बच्चे के जन्म के बाद सभी को लगा कि प्रसव पूरा हो गया, लेकिन पांच मिनट बाद दूसरा बच्चा और फिर पांच मिनट बाद तीसरा बच्चा भी पैदा हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें