हर ओर मायरा की चर्चा : शादी में मायके वालों ने दिखाया अपार स्नेह, 1 करोड़ 21 लाख रुपए का भात भरा

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के सिकंदरा गांव में एक शादी में मायके वालों ने 1 करोड़ 21 लाख का भात भरकर सभी को चौंका दिया। दिल खोलकर पहनाया गया यह भात अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
bharatpur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bharatpur. राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के सिकंदरा गांव में 10 दिसंबर को एक अनोखी शादी का आयोजन हुआ, जिसमें दूल्हे की मां के मायके पक्ष ने अपार स्नेह और सम्मान का उदाहरण पेश किया। शादी में मायके वालों ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए का भात (मायरा) भरा, जिससे पूरा इलाका चौंक गया। 

भरतपुर के किसान ने कर दिया कमाल, इजरायली कनक गेहूं से की रिकॉर्ड पैदावार, विदेशों तक मांग

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

इस भात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे बड़े उत्साह से शेयर कर रहे हैं। इस अनोखे भात ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचाई है और इसे सगे-संबंधियों के प्रति अपार स्नेह का प्रतीक माना जा रहा है।

1 करोड़ 21 लाख का भात

दूल्हे की मां संतोष देवी के मायके पक्ष ने अपनी बहन के सम्मान में इतनी बड़ी राशि का भात दिया। यह भात करौली जिले के नांगल दुर्गसी ताली खेरा निवासी मायके पक्ष की ओर से दिया गया था। मायके वाले गुजरात के अहमदाबाद में स्टील, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट के बड़े व्यापारी हैं। 

अब भरतपुर के वैर में खांसी की सिरप से मासूम की मौत, पहले हो चुकी हैं 2 मौत, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

दूल्हे का परिचय और शादी की तिथि

दूल्हा प्रवीण पटेल दिल्ली के एम्स (AIIMS) में नर्सिंग ऑफिसर है और सिकंदरा गांव के मूल निवासी हैं। उनके चाचा और वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज पटेल ने इस विवाह समारोह की जानकारी दी। प्रवीण के पिता हेमंत पटेल देहरादून में निजी क्लीनिक चलाते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। 

भरतपुर मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत न होने पर बवाल, मेला अधिकारी से की तीखी बहस

भव्य स्वागत की तैयारी

दूल्हे के दादा बनयसिंह गुर्जर बयाना कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और नहरौली सिकंदरा के पूर्व सरपंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूल्हे की शादी के आयोजन के लिए बारात 12 दिसंबर को करौली जिले के खेड़ला गांव रवाना होगी, जहां परिवार और रिश्तेदारों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

हाईकोर्ट से शाहरुख और दीपिका को राहत बरकरार :  भरतपुर में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई पर रोक जारी रहेगी, मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा

भात ने चर्चा का माहौल बना दिया

इस भव्य भात की भराई के बाद यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर छा गया है। 1 करोड़ 21 लाख रुपए का यह भात न केवल पारंपरिक रस्मों का हिस्सा था, बल्कि यह एक सशक्त सामाजिक संदेश भी दे रहा है। लोगों ने इसे रिश्तों के बीच अपार स्नेह और सम्मान का अनूठा उदाहरण बताया है। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए यादगार पल बन गई है।

Rajasthan में नहीं थम रहा मोतीमहल भरतपुर झंडा विवाद, अब क्या हुआ ?

भात के मुख्य बिंदु

  • इस शादी में दूल्हे की मां के मायके वालों ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए का भात भरा।
  • दूल्हा प्रवीण पटेल दिल्ली के एम्स (AIIMS) में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।
  • भात (मायरा) शादी के समय मायके द्वारा दुल्हन के परिवार को सम्मान और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। यह सामाजिक परंपरा का हिस्सा होता है।
राजस्थान भरतपुर AIIMS अनोखी शादी नर्सिंग ऑफिसर बयाना 1 करोड़ 21 लाख रुपए का भात
Advertisment