New Update
भिंड. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में शनिदेव (Shanidev) का मंदिर (Temple) है। इस मंदिर में बीते दिनों चोरी (Theft) हो गई थी। चोर शनिदेव की मूर्ति चुरा ले गए थे। मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने एक मूर्ति 2 फरवरी को बरामद की थी। पुलिस ने शनिदेव की जगह यमराज (Yamraj) की मूर्ति मंदिर को दी। जिस पर विवाद बढ़ने लगा है। अब पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। इस पूरे घरनाक्रम पर लोगों का कहना है कि भिंड पुलिस को यमराज और शनिदेव में अंतर नहीं पता है।