0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Powered by :
सरगुजा जिले में एक बीजेपी (BJP) नेता का बकरा चोरी हो गया। बता दें कि चोर लग्जरी कार में सवार होकर आए थे। जानकारी के मुताबिक जिस बकरे की चोरी हुई वह आम बकरा नहीं, बल्कि इस बकरे का वजन 120 किलो था, जिसे वे परिवार के सदस्य की तरह रखते थे। चोरी की ये घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही ASP के मुताबिक जिसने भी इस बकरे का चोरी किया है, उस आरोपी की पहचान हो गई है, जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बीजेपी (BJP) नेता सुरेश कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस बकरे को करीब 6 सालों से पालकर रखा था। सुरेश ने बताया कि 8 फरवरी की सुबह लगभग 7.30 हुंडई की वर्ना कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 1177 में सवार युवक बकरे की चोरी कर ले गए। सुरेश को जैसे ही उसके बकरे चोरी होने की खबर लगी, उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस चौकी रघुनाथपुर को दी। सुरेश गुप्ता ने बताया कि कार का नंबर सहित उसके भिलाई टोल प्लाजा को पार करने की भी जानकारी रघुनाथपुर पुलिस को उपलब्ध कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर सुरेश गुप्ता सहित रघुनाथपुर के लोग एसपी से मिलने अंबिकापुर पहुंच गए। सुरेश गुप्ता का बकरे (शेरू) से लगाव ऐसा था कि वो कभी उसे बांधकर नहीं रखते थे। वह उनके निर्देश को भी समझता था। 120 किलो के इस बकरे के लिए उन्हें दो लाख रुपए तक का ऑफर मिला भी दिया गया था, लेकिन उसे परिवार का सदस्य बताकर उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया था। एसपी ने जब मामले की तहकीकात शुरू की को सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। सुरेश ने एसपी से बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए।
इस लेख को साझा करें
यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।वे आपको बाद में धन्यवाद देंगे