Shreya Nakade  
                    
                        
चटर-पटर, हर काम में एक्सपर्ट श्रेया नाकाड़े… दिलचस्पी रखती है कि देश किस ओर जा रहा है। इसीलिए पत्रकारिता से जुड़ी। राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन या फिर हो तकनीक… कुछ भी करवा लो। वह कहते हैं न Jack of all… पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करके, अब जो सीखा है, उसे अमल में लाने की बारी है। श्रेया, पत्रकारिता की नई कलम जरूर है पर इस काम को करते वक्त समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भली- भांति समझती है। दादी- अम्मा लगती है कहीं की…