राहुल को मोदी मामले में दोषी करार देने पर CM बघेल बोले- BJP नेता ओछे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, रमन मुझे छोटा आदमी तक बोल चुके

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल को मोदी मामले में दोषी करार देने पर CM बघेल बोले- BJP नेता ओछे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, रमन मुझे छोटा आदमी तक बोल चुके

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शनिवार (25 मार्च) को दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत कई नेता शामिल रहे। दिल्ली रवानगी से पहले सीएम बघेल मीडिया से चर्चा की। 



बीजेपी का पिछड़े वर्ग के लिए प्रेम दिखावटी- सीएम 



मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि अडाणी के मामले में बीजेपी मौन साधे हुए है। बीजेपी का पिछड़े वर्ग के प्रति प्रेम सिर्फ दिखावटी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चाहूंगा घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। सीधे-सीधे बीजेपी को अडाणी के मामले में जवाब देना चाहिए। आरक्षण का बिल हमने विधानसभा में पारित किया था। बीजेपी के दबाव में अभी तक उस बिल पर हस्ताक्षर नहीं हुए। लाखों युवाओं का काम रुका हुआ है, शिक्षा-नौकरियों में काम रूका हुआ है।



ये भी पढ़ें...






सीएम बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना 



सीएम बघेल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई है। बीजेपी ने हमेशा बरीबों की उपेक्षा कर अपना उल्लू सीधा किया। डॉ. रमन सिंह ने मेरे खिलाफ छोटा आदमी, छोटे मन से काम करता है ऐसा बयान दिया। जब, भानुप्रतापपुर की नामांकन रैली हुई थी तो चूहा-बिल्ली-कुत्ता जैसे शब्दों से संबोधित किया गया था। यह बीजेपी की मानसिकता को बताती है। सीएम  ने कहा है कि मैं नड्डा जी से कहना चाहूंगा कि उपाध्यक्ष से पूछिए कि उन्होंने कहा था या नहीं। इस मुद्दे को लेकर दो पक्ष हैं। कानूनी पक्ष है जिसकी लड़ाई लड़नी है और दूसरा पक्ष, इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।


Baghel in Rahul PC CM Baghel in Rahul PC CM Bhupesh Baghel left for Delhi Chhattisgarh CM Baghel went to Delhi राहुल पीसी में बघेल राहुल पीसी में सीएम बघेल सीएम बघेल राहुल पीसी में सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल दिल्ली गए
Advertisment