भोपाल/नई दिल्ली. तेजी से फैलते कोरोना के बीच एक नए वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। इस वैरिएंट को BA-2 नाम दिया गया है। इसने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है। इंदौर में इस वैरिएंट के 16 केस मिलने की बात सामने आई है, जिनमें 6 बच्चे हैं। देशभर से 530 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
ये छिपा हुआ वैरिएंट: ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क में भी इसके केस सामने आए हैं। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह ही तेजी से फैलता है। ऐसे में इसकी पहचान ना होने पर इसके संक्रमण को रोक पाना बड़ी चुनौती है। चिंता की बात यह है कि टेस्ट किट की पकड़ में भी नहीं आ रहा। इसी वजह से इसे ‘स्टेल्थ’ यानी छिपा हुआ वर्जन कहा जा रहा है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन में पहली बार 6 दिसंबर 2021 को स्टेल्थ वर्जन का पता चला था। वहां इसके 426 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यह अन्य वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है।
नया वैरिएंट कितना खतरनाक: यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा के डिरेक्टर फ्लैहॉल्ट के मुताबिक, इसका नाम सुनकर घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी है। नया वर्जन BA-2 ओमिक्रॉन की तरह ही संक्रामक है। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह कितना खतरनाक है।
ओमिक्रॉन के ये 20 Symptems
1. छींक आना
2. नाक बहना
3.लगातार खांसी
4. सिरदर्द
5. गले में खराश
6. थकान
7. कर्कश आवाज
8. ठंड लगना या कंपकंपी आना
9. ब्रेन फॉग
10. चक्कर आना
11. बुखार
12. सुगंध बदल जाना
13. आंखों में दर्द
14. छाती में दर्द
15. भूख ना लगना
16. सुगंध महसूस ना होना
17. मांसपेशियों में तेज दर्द
18. ग्रंथियों मे सूजन
19. कमजोरी
20. स्किन रैशेज