RAMPUR. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान को रामपुर के भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार दिया गया है। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है। अब उनकी विधायकी भी हाथ से जाएगी। आजम खान पर पीएम मोदी, सीएम योगी और तत्कालीन डीएम को लेकर अपशब्द कहने का आरोप था, जिसे लेकर सपा नेता दोषी पाए गए हैं।
2019 लोकसभा चुनाव में हेट स्पीच
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी सभा में आजम खान ने भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। बीजेपी नेता आखाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी।
पार्टी के लिए बड़ा झटका
सपा के बड़े नेताओं में शुमार आजम खान जमीन कब्जाने सहित कई आरोपों में जेल में रहे हैं। कुछ समय पहले ही वे बाहर आए हैं। ऐसे में फिर एक बार वे गिरफ्तार हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी के लिए संकट की स्थित पैदा हो सकती है। आजम खान समाजवादी पार्टी के फाउंडर्स में से एक हैं और पार्टी के लिए एक बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं। कोर्ट अगर उन्हें जेल की सजा सुनाता है तो निकाय चुनाव से पहले जनता के सामने जो संदेश जाएगा, वह पार्टी के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है।
2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा है मामला
बता दें कि हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के समय का है। बताया जा रहा है कि रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर एक चुनावी भाषण के दौरान आजम खान ने आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने तत्कालीन डीएम, सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उस समय इस बात की शिकायत बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिस में की थी। गुरुवार 27 अक्टूबर को इसी मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद आजम खान को दोषी करार दिया है।
कोर्ट आ सकते हैं आजम खान
संभावना है कि सपा नेता आजम खान भी अदालत में हाजिर हो सकते हैं। शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना कोर्ट में पहुंच चुके हैं। अब इस मामले में सजा सुनाई जाएगी। अदालत का फैसला जानने के लिए कोर्ट के बाहर भीड़ लगी हुई है।
विवादों से आजम खान का पुराना नाता
आजम खान का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। पश्चिम यूपी का शहर रामपुर अपने तेज छुरी के साथ ही अब सपा के कद्दावर नेता आजम खान जहरीली जुबान के लिए भी अपनी अलग पहचान रखता है। उनकी जुबानी जंग देखने को मिलती है। वह अपने बयानों की वजह से कई बार सियासत में हलचल मचा चुके हैं। कई बार तो उनके बयानों की वजह से उनकी पार्टी को नुकसान भी उठाना भी पड़ा है। लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी पर की गई उनकी टिप्पणी से सियासी घमासान मचा था।
एक नजर उनके प्रमुख विवादित बयानों पर
No comment yet
यूपीः 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, मिलने पहुंचे शिवपाल यादव
UP की 55 सीट पर 62%, उत्तराखंड में 62.5 और गोवा में 79 फीसदी मतदान हुआ