लोकसभा चुनाव से पहले 7.5 लाख का हो सकता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस, आयकर छूट का दायरा भी बढ़ेगा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले 7.5 लाख का हो सकता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस, आयकर छूट का दायरा भी बढ़ेगा

Interim Budget 2024 - चुनावी वर्ष के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार, आम आदमी, नौकरीपेशा और अन्य समूहों के लिए बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज को पांच लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए तक किया जा सकता है। सरकार नई आयकर प्रणाली के तहत टैक्स छूट ( tax exemption ) का दायरा मौजूदा सात लाख रुपए से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए तक कर सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण नए वित्त वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश करते समय एक फरवरी को यह घोषणा कर सकती हैं।

बीमा करवेज में हो सकती है 50 फीसदी की बढ़ोतरी

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार को इस बीमा करवेज में 50 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। चुनावी वर्ष होने के कारण इस सुझाव को मान लिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Scheme - PMJAY ) 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज ( universal health coverage) की दृष्टि से यह योजना लागू की गई है। आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) चल रही है जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में एक है।

जानें आयुष्मान भारत के बारे में

इस योजना के तहत 25.21 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शीघ्र ही यह संख्या 30 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस योजना के तहत 5.68 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड अस्पताल हैं। इसके अलावा 26 हजार 617 अस्पतालों का नेटवर्क भी तैयार किया गया है। यह नेटवर्क और भी बढ़ाया जा रहा है।

टैक्स पेयर को भी राहत की उम्मीद

यदि सरकार आयकर छूट का दायरा 50 हजार रुपए बढ़ाकर 7.5 लाख रुपए करती है तो पचास हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के बाद आठ लाख रुपए तक की सालाना आय वाले नौकरी पेशा लोगों ( tax payers) को वित्त वर्ष 2024-25 से आयकर नहीं देना होगा। बताया जा रहा है कि वित्तमंत्री सीतारमण इस बदलाव के लिए वित्त विधेयक ला सकती हैं। पिछले साल (2023-24) के बजट में सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम (new tax regime ) के तहत छूट का दायरा पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपए कर दिया था। मूल छूट सीमा भी पहले के 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दी गई थी। सरकार ने फैमिली पेंशन के लिए 15,000 रुपए की कटौती भी शुरू की थी।

Q & A

Q : अंतरिम बजट 2024 में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख करने से क्या लाभ होगा?

A: आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है। इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में किसी भी बीमारी के इलाज के लिए यह कवरेज उपलब्ध है। यदि सरकार इस कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख कर देती है, तो इसका सीधा लाभ देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा। इन परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब अधिक धनराशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस कवरेज को बढ़ाने से निम्नलिखित लाभ होंगे:

  1. गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
  2. गंभीर बीमारियों से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी।
  3. लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  4. देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार होगा।


Q : अंतरिम बजट 2024 में आयकर छूट का दायरा 7 लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख करने से क्या लाभ होगा?

A : मौजूदा आयकर प्रणाली के तहत, 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर आयकर छूट मिलती है। यदि सरकार इस छूट का दायरा 7 लाख से बढ़ाकर 7.5 लाख कर देती है, तो इसका लाभ देश के करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। इन लोगों को अब आयकर के रूप में कम धनराशि का भुगतान करना होगा।

इस छूट को बढ़ाने से निम्नलिखित लाभ होंगे:

  1. मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  2. लोगों को बचत करने और निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  3. देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।


कर में छूट आयुष्मान भारत योजना PMJAY अंतरिम बजट 2024 Ayushman Card universal health coverage tax exemption Ayushman Bharat Scheme PMJAY interim budget 2024 आयुष्मान कार्ड सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज