Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं। 

author-image
Ravi Singh
New Update
thesootr top news

thesootr top news Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. 1.63 लाख लाड़ली बहनों के नाम काटेगी एमपी सरकार

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस बार 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी। इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। ऐसे में महिला और बाल विकास विभाग ने इन्हें अपात्र घोषित कर दिया है। अब जनवरी 2025 में 1.26 करोड़ महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त मिल सकेगी। इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जनवरी 2025 में 20वीं किस्त मिलने वाली है। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अनुमान है कि सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान राशि ट्रांसफर कर सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

2. MPESB Vacancy: सुपरवाइजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पर्यवेक्षक (Supervisor) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया आज, 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में चेंज 9 से 28 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। परीक्षा 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

3. तिरुपति में 91 काउंटरों में 4000 लोग थे, भीड़ बेकाबू हुई, 6 की अब तक मौत 

आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल शुक्रवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय विशेष वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट बांटे जा रहे थे। मंदिर कमेटी ने 91 काउंटर खोले थे। इनमें करीब 4 हजार की भीड़ थी। इसी दौरान लाइन में लगी एक महिला बेहोश हो गई। इलाज के लिए उसे गेट खोलकर निकाला गया। इस दौरान लोग अंदर घुसने लगे। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें बीमार महिला की भी मौत हो गई। 

4. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन ने 121% ज्यादा कीमत पर खरीदे घटिया इंजेक्शन

छत्तीसगढ़ में दवा खरीदी में एक के बाद एक भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। प्रदेश में दवा खरीदी का जिम्मा मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन का है। दवा खरीदी में भ्रष्टाचार की एक जांच पहले से ही चल रही थी और अब एक नया मामला सामने आ गया है। कार्पोरेशन ने खून पतला करने के लिए जो इंजेक्शन खरीदे वो घटिया निकले। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

5. पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने वाली याचिका को HC ने किया खारिज

मध्यप्रदेश में पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने की याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब इस मुद्दे पर पहले ही निर्णय आ चुका था, तो याचिका क्यों दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2009 में इस प्रकार के मंदिरों की स्थापना पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है, और अब इस आदेश का पालन करना सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी है। यदि किसी को आपत्ति हो, तो वे अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं। इस याचिका में प्रदेश के 1259 पुलिस थानों में से करीब 800 थानों में मंदिर और धार्मिक संरचनाओं के निर्माण पर सवाल उठाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

6. कोरोना वायरस जैसे HMPV का 11वां केस

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के हिम्मतनगर में 8 साल के बच्चे की पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले हो गए हैं। महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं। 

7. UP-राजस्थान समेत 3 राज्यों में 2 दिन बाद बारिश संभव

पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। देश के 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं। वहीं यूपी, राजस्थान और बिहार में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर, बीकानेर सहित 4 जिलों में 12 जनवरी से घना कोहरा छाएगा। वहीं MP के 9 जिलों में गुरुवार को कोल्ड-डे का अलर्ट है। पचमढ़ी में 0.2 पारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं मंगलवार-बुधवार की रात भोपाल में 3.6 डिग्री तापमान रहा। 

8. तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर एयरफोर्स की चिंता

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने बुधवार को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। सिंह ने बताया कि तेजस फाइटर जेट प्रोजेक्ट की शुरुआत 1984 में हुई थी। पहला विमान 2001 में उड़ा, लेकिन 15 साल बाद इसे 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। वायुसेना के लिए ऑर्डर किए गए पहले 40 तेजस विमानों की डिलीवरी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ये बातें 21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार के दौरान कहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

9. एमपी को मिला 7वां एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

मध्य प्रदेश को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। सतना में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जिससे प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को एक नई दिशा मिलेगी। अब जल्द ही यात्री सतना एयरपोर्ट से भी हवाई सफर कर सकेंगे। पीएम श्री वायु सेवा के तहत इस एयरपोर्ट से भी उड़ानें शुरू की जाएंगी, जो न केवल पर्यटन बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगी। सतना एयरपोर्ट प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

10. पुलिस के लिए जल्द लागू होगी ये पॉलिसी, सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए जल्द ही नई पॉलिसी लागू होने वाली है। इसे लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की पुलिस जल्द ही नई ट्रांसफर पॉलिसी लागू करेगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को अपने ट्रांसफर के लिए नेताओं और अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

11. उमर अब्दुल्ला बोले- खत्म कर देना चाहिए I.N.D.I.A ब्लॉक को

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को भारत गठबंधन को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था, इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए। इसका न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई नेतृत्व। 

12. CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

सरकारी नौकरी में भर्ती निकलते ही युवाओं में जोश भर गया है। एक पद पर करीब 600 से अधिक दावेदार है। वहीं 246 पदों के लिए एक लाख से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। दरअसल, 246 पदों पर यह भर्ती होगी। इसके लिए 1.58 लाख आवेदन मिले हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवदेन की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

13. 1882 के महाकुंभ में खर्च हुए थे 20 हजार 228 रुपए

13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के लिए पूरी संगम नगरी सज चुकी है। महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जोरदार तैयारी की है। 142 साल पहले साल यानी 1882 में सिर्फ 20 हजार रुपए में महाकुंभ का आयोजन हुआ था। अब 142 सालों में महाकुंभ के आयोजन और बजट में बड़ा अंतर आया है। महाकुंभ 2025  का अनुमानित बजट 6 हजार 382 करोड़ रुपए है। इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन जाएगा। इस मेले से उत्तर प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपए तक की आर्थिक वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इस आयोजन के लिए सरकार ने भारी निवेश किया है, और घाटों से लेकर यातायात तक की व्यवस्था सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

14. क्या 2100 तक भारत की आबादी में आएगी बड़ी गिरावट? मस्क ने जताई चिंता

दुनिया में सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने 2100 तक भारत और चीन की जनसंख्या में गिरावट के अनुमान पर चिंता जताई। एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल से एक ग्राफ की फोटो पोस्ट की है, जिसमें दुनिया के मुख्य देशों की जनसंख्या में संभावित बदलाव दिखाया गया है। एलन मस्क ने इसे मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

15. केवल छूने से झड़ रहे हैं इन तीन गांवों के लोगों के बाल, क्या है ये आफत

तीन गांवों में एक अजीब घटना घटी है। यहां पर करीब 60 से ज्यादा लोग तीन दिनों के अंदर अचानक गंजे हो गए। यह घटना इलाके में कोहराम मचाने वाली साबित हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की संभावना जताई है कि इस बड़े पैमाने पर बाल (hair ) झड़ने के पीछे उर्वरकों के कारण होने वाला जल प्रदूषण जिम्मेदार हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

16.  पैदल चलने वाले शख्स का काटा चालान, SP भी रह गए हैरान

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस के कुछ कर्मियों पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। फरियादी सुशील कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत की कि 4 जनवरी 2024 को वह अपनी बेटी के बर्थडे का आमंत्रण (invitation) देकर घर लौट रहे थे, तब कुछ पुलिसकर्मियों ने उनका चालान काटने के नाम पर 300 रुपए वसूल लिए। शुक्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी कारण के उनका चालान किया, जबकि वह पैदल चल रहे थे और हेलमेट पहनने का सवाल ही नहीं था। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

17. Oscar 2025 में शामिल हुईं 7 भारतीय फिल्में

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की घोषणा कर दी गई है और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 की रेस मे शामिल 323 फीचर फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है। ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 'कंगुवा' (तमिल), 'आदुजीविथम' (द गोट लाइफ) (हिंदी), 'संतोष' (हिंदी), 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (हिंदी), 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' (मलयालम और हिंदी), 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (हिंदी और अंग्रेजी) और 'पुतुल' (बांग्ला) शामिल हैं।

18. जल रहा हॉलीवुड: फिल्म स्टार्स के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक

लॉस एंजिल्‍स से गुरुवार को बुरी खबर आई। जहां हॉलीवुड हिल्स में लगी आग बेकाबू हो गई। लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे बच नहीं सका। सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैलती गईं। नतीजा यह हुआ कि आम लोगों के साथ-साथ मशहूर फिल्‍मी हस्तियां भी यहां फंस गईं। यहां तक ​​कि मशहूर हस्तियों के घर भी आग से नहीं बच पाए। आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्‍टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया। 

today news live top news News update छत्तीसगढ़ live news update अच्छी खबर News आज की खबरें today top news एमपी हिंदी न्यूज आज की ताजा खबर