Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 5 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का मेन्स और 2025 प्री का रिजल्ट जारी

प्री राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए कुल 158 पद है, रिजल्ट जारी होने के साथ ही इसमें पद बढ़ने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। वहीं जो कटऑफ इसमें गिरने की उम्मीद की जा रही थी, वहीं रिजल्ट के बाद 'द सूत्र' को उम्मीदवारों से जानकारी मिली है कि कट ऑफ 80 के ऊपर गया है। कुछ उम्मीदवारों के 78-79 तक फाइनल आंसर की से भी सही थे लेकिन उनका नहीं हुआ है। वहीं मेंस के लिए 87 फीसदी कैटेगरी में 3866 उम्मीदवार और प्रोविजनल 13 फीसदी कैटेगरी में 828 उम्मीदवार पास हुए हैं। कुल 4694 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। वहीं मेंस में पद के 20 गुना सफल घोषित होते हैं, ऐसे में रिजल्ट से साफ है कि अंतिम कटऑफ पर कई उम्मीदवार थे जिसके चलते इतने अधिक उम्मीदवार मेंस के लिए सफल घोषित हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर बीजेपी नेताओं को कटोरे भेजेगी कांग्रेस

राजगढ़ जिले के सुठालिया में पिछले शनिवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए 'भीख' वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बयान के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पार्टी के नेताओं ने हाथ में कटोरा लिया और पटेल के बयान पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, "प्रहलाद पटेल, जो जनता को जनार्दन और लोकतंत्र में भगवान मानते हैं, उन्हें अब भिखारी कहने लगे हैं। वे आम जनता को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं, जो पूरी तरह से गलत है।" नायक ने यह भी याद दिलाया कि जनता ने ही पटेल को लोकसभा और विधानसभा में भेजा, और उनकी वजह से ही वे केंद्रीय और राज्य मंत्री बने। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG : अगले 48 घंटे खूब सताएगी गर्मी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ रहा है, जिसके कारण अब दोपहर 12 बजे के बाद धूप चुभने लगी है। मंगलवार को 38 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहीं चार जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है। अगले 48 घंटे दिन और रात के तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है, उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, इस दिन से लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत चीन, कनाडा, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने का ऐलान किया है। यह नियम 2 अप्रैल से लागू होगा। जब ट्रंप से इस तारीख को चुनने का कारण पूछा गया, तो उनका जवाब सुनकर अमेरिकी संसद में ठहाके लगने शुरू हो गए। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएंगे, अमेरिका भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की मंजूरी

केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को आसान और आरामदायक बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सौरभ शर्मा की पत्नी भी बनी आरोपी, नियुक्ति देने वाले अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा को भी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया है। अब तक इस केस में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर आरोपी थे, लेकिन अब दिव्या शर्मा चौथी नामजद आरोपी बन गई हैं। हालांकि, लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि केवल पूछताछ की है। वे पूछताछ में कई सवालों का जवाब नहीं दे पाईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय मंत्री शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी कल जोधपुर में

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी। इस शाही शादी की तैयारियों के तहत मेहमानों का जोधपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे और जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। शादी की शुरुआत भोपाल में हुई थी, और अब जोधपुर में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। इस समारोह में राजनीति और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर का एक ऐतिहासिक स्थल, इस आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के कर्मचारियों का प्रमोशन, 9 साल से रुकी थी प्रोसेस, विभाग ने निकाला ये रास्ता

मध्य प्रदेश में नौ सालों से बंद पड़ी सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रोसेस फिर से शुरू कर दी है। विधि एवं विधायी विभाग (Law and Legislative Affairs Department) ने 125 से अधिक कर्मचारियों को एक जनवरी 2024 से वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया है। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण से जुड़े मामले पर अंतिम निर्णय आने तक ये पदोन्नतियां शर्तों के अधीन रहेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गर्मी में बाबा महाकाल की दिनचर्या में होगा बदलाव, ठंडे जल से करेंगे स्नान

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से भगवान महाकाल की दिनचर्या में बदलाव होगा। हर साल गर्मी के दिनों में महाकाल की पूजा विधि में थोड़े बदलाव किए जाते हैं, जो शरद पूर्णिमा तक जारी रहते हैं। इस साल, 15 मार्च से भगवान महाकाल का स्नान ठंडे जल से कराया जाएगा और तीन आरतियों का समय भी बदला जाएगा। यह बदलाव भगवान की सेवा पूजा के समय और प्रकार में होते हैं, जो गर्मी और सर्दी के हिसाब से बदलते रहते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रायपुर-दुर्ग बनने जा रहा मेट्रो सिटी... बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान

दुर्ग से रायपुर के बीच मैट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे से दुर्ग, पावर हाउस, भिलाई, कुम्हारी आदि स्थानों से हर दिन रायपुर जाने वाले 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। इसे नवा रायपुर तक चलाई जाती है, तो मंत्रालय जाने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मैट्रो के नियमानुसार हर तीन किलोमीटर में इसका एक स्टेशन होता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

गृहमंत्री के क्षेत्र में महिलाएं चुनाव जीतकर आईं... शपथ पतियों ने ली

छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में भले ही 50% आरक्षण की वजह से महिलाओं को ग्राम सरकार चलाने का मौका मिला हो, लेकिन ये तस्वीर आधी- अधूरी ही है। दरअसल, ग्राम पंचायतों में महिला प्रतिनिधि रबर स्टैंप बन कर रह गई हैं। इसकी बानगी मीडिया में तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर में देखी जा सकती है। इसमें महिलाएं पंच और अन्य पदों पर चुनी गई हैं,लेकिन उनकी जगह शपथ उनके पति ही ले रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्र सरकार शुरू करेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, जानें क्या सुविधाएं मिलेगी

भारत में इंटरनेट सेवाओं में एक बड़ा बदलाव जल्द ही देखा जा सकता है। केंद्र सरकार इस साल जून में देशभर में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। इस सेवा से देशभर के गांवों से लेकर समुद्र तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य है। यह इंटरनेट सेवा उन क्षेत्रों में उपयोगी साबित होगी, जहां केबल या मोबाइल टावर की सुविधाएं नहीं हैं। इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से उपयोगकर्ताओं का इंटरनेट अनुभव बदलने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सावधान: अब आपके फेसबुक और ई-मेल पर रहेगी इनकम टैक्स अफसरों की नजर

हाल ही में, नया इनकम टैक्स बिल चर्चा में है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस बिल के अनुसार, इनकम टैक्स अधिकारियों को अब सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल और अन्य डिजिटल एसेट्स तक पहुंचने का कानूनी अधिकार मिलेगा। यह बदलाव 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा और इसके तहत अधिकारियों को डिजिटल स्पेस तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे टैक्स जांच में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया सबसे बड़ा टोटल, 363 रन का लक्ष्य रखा साउथ अफ्रीका के लिए

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 363 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 362 रन बनाकर टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा टोटल हासिल किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (108 रन) और केन विलियमसन (102 रन) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। जबकि डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स 49-49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए।

राहुल गांधी पर 200 रुपए जुर्माना, कोर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पेश न हुए तो होगी कठोर कार्रवाई

लखनऊ की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उनकी लगातार पेशी से अनुपस्थिति के कारण लगाया गया है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर राहुल गांधी 14 अप्रैल 2025 को पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था, जिससे समाज में घृणा फैलाने की मंशा थी।

मध्य प्रदेश सीजी न्यूज top news छत्तीसगढ़ Modi cabinet एमपी न्यूज top news today Rahul Gandhi top news trending news champions trophy