Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr top-news 13 march

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धर्मांतरण का खेल: MP में पुलिस ने ट्रेन से पकड़े 18 यात्री, ईसाई बनने जा रहे थे जालंधर

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धर्मांतरण के लिए ट्रेन से जा रहे 18 यात्रियों को गिरफ्तार किया। इस 18 लोगों को अलग-अलग स्टेशनों से पकड़ा गया है। यह हिंदू लोग छिंदवाड़ा से पातालकोट एक्सप्रेस में सवार हुए थे, जिन्हें जालंधर के चर्च में धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा था। इस गिरोह ने इन लोगों को लालच दिया था कि यदि वे ईसाई धर्म अपनाते हैं, तो उन्हें एक लाख रुपये, बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई और विदेश में नौकरी का अवसर मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छोड़ा खूनी रास्ता... 24 लाख के इनामी सहित 17 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर गंगालूर एरिया कमेटी 17 माओवादियों ने गुरुवार को आत्मसर्पण किया। गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय इन 17 माओवादियों ने खूनी विचारधारा से तौबा कर ली है। आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रुपए के इनामी 9 माओवादी  शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इन सरकारी कर्मचारियों की बेरंग हुई होली, ड्यूटी के नहीं मिले पैसे

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव के कई माह गुजर चुके है, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय अब तक कर्मचारियों के मानदेेय में फंसा है। जानकारी के अनुसार मतदान अधिकारी के तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद मानदेय दे दिया गया। राज्य के सभी जिलों में सभी कर्मचारियों को पूरा मानदेय मिल चुका है, लेकिन रायपुर ऐसा जिला है जो इस मामले में पिछड़ा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तमिलनाडु सरकार ने बदला रुपए का सिंबल: भाजपा बोली- स्टालिन स्टूपिड

तमिलनाडु सरकार ने अपने हालिया बजट डॉक्यूमेंट में ₹ का सिंबल (₹ Symbol) बदलकर "ரூ" (Roo) सिंबल का उपयोग किया है, जो तमिल भाषा का प्रतीक है। यह कदम राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में उठाया गया है। स्टालिन सरकार का यह कदम राज्य के भाषाई स्वायत्तता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है, लेकिन इसने एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री राणे ने कहा, निश्चित हटेगी औरंगजेब की कब्र, पत्रकारों को नहीं देंगे जानकारी

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद उठ चुका है। इस बीच, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे (Nitesh Narayan Rane) ने एक जनसभा में कब्र हटाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की मानसिकता के अनुसार, औरंगजेब की कब्र को हटाना निश्चित है, लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी पत्रकारों को नहीं दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इस बार CGPSC में 110.65 अंक लाना जरुरी, जानिए कितना है कट ऑफ

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। पिछले साल की तुलना में कट ऑफ में गिरावट आई है। इस बार सामान्य वर्ग में 110.65 अंक के आधार पर मेंस में एंट्री मिली है। पिछली बार कट ऑफ 136.91 अंक था। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य कैटेगरी का कट ऑफ भी कम हुआ है। मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 3737 उम्मीदवार चिन्हित किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस टैंकर की टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक गैस टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था, और उसने एक कार और एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रंगपंचमी पर MP के इन जिलों में अवकाश घोषित, सरकारी दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और छात्रों के लिए खुशखबरी है। 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी (Rangpanchami 2025) के अवसर पर राज्य के पांच जिलों में स्थानीय अवकाश (Local Holiday) घोषित किया गया है। यह अवकाश सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कुछ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लागू होगा। आइए जानते हैं कि किन जिलों में यह अवकाश रहेगा और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिंहस्थ 2028 को सफल बनाने के लिए दो नहीं दस हजार करोड़ की जरूरत- रवींद्र पुरी महाराज

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है, जिसमें राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक महाकुंभ सिंहस्थ 2028 को लेकर महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (12 मार्च) को राज्य विधानसभा में चार लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में सिंहस्थ 2028 के सफल आयोजन के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के इस जिले में सप्ताह में 2 दिन रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें!

होली का त्योहार आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है और हर तरफ उत्साह का माहौल नजर आता है। लेकिन इसी बीच भोपाल प्रशासन ने 14 और 19 मार्च को ड्राई-डे (Dry Day) घोषित कर दिया है। इसका सीधा असर शराब के शौकीनों पर पड़ेगा क्योंकि इन दिनों में शराब की सभी दुकानें, बार, वाइन आउटलेट और मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन का यह फैसला कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर किसी को दिक्कत है तो... होली-जुमा विवाद के बीच मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान

जहां एक तरफ होली के रंगों से खुशी का माहौल बना है, वहीं दूसरी ओर रमजान का पाक महीना भी मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इस साल 14 मार्च को होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है। इस दिन को लेकर कई नेताओं और धार्मिक प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिसमें आपसी सौहार्द और समरसता का संदेश दिया गया है। वहीं इस बीच कुछ नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं। उसी में से एक नाम मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का भी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में गारमेंट सेक्टर की महिलाओं के लिए इंसेंटिव की घोषणा

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान घोषणा की है कि गारमेंट सेक्टर में कार्यरत महिलाओं इंसेंटिव दिया जाएगा। ​सरकार की योजना के अनुसार, आगामी पांच वर्षों में ढाई लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। इसके अलावा, निजी क्षेत्र में भी 21 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। ​खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिसोदिया-जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच होगी, राष्ट्रपति का आदेश

राष्ट्रपति ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को उपराज्यपाल सचिवालय को जानकारी दी। मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास रूम बनाने में 1300 करोड़ रुपए के घोटाले जुड़ा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने 17 फरवरी, 2020 की रिपोर्ट में 2400 से ज्यादा क्लास रूम बनाने में हुई अनियमितताओं को उजागर किया था। इसके बाद 2022 में दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने जांच की सिफारिश की और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी थी।

पाकिस्तान: खैबर में मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला, सेना ने PAK तालिबान के 9 लड़ाके मारे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पाकिस्तान तालिबान (TTP) के हमलावरों ने एक मिलिट्री कैंप पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने खैबर के टैंक जिले में जंडोला मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला किया। कैंप पर हमले के बाद सेना ने 8 से 9 लड़ाकों को मार गिराया है। हमलावरों ने जंडोला चेकपोस्ट पर भी हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सिक्योरिटी फोर्सेज ने उन्हें रोक दिया।

एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज मध्य प्रदेश top news एमपी न्यूज हिंदी top news trending news top news today