MP में कोरोना: लगातार दूसरे दिन 100+ केस, इंदौर में 80, भोपाल में 42 मामले आए

author-image
एडिट
New Update
MP में कोरोना: लगातार दूसरे दिन 100+ केस, इंदौर में 80, भोपाल में 42 मामले आए

भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना (Corona) के 100 से ज्यादा केस मिले। सबसे ज्यादा 80 मरीज इंदौर (Indore) और 42 मरीज भोपाल (Bhopal) के शामिल हैं। इससे पहले 16 जून 2021 को 110 संक्रमित मिले थे। फिलहाल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी है, लेकिन सरकार भीड़ वाले इवेंट्स और इलाकों को लेकर फैसला कर सकती है।



भोपाल में दोबारा बनेगा कोविड केयर सेंटर: संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इससे भी लगता है कि सिर्फ 14 दिन में प्रदेश में 633 और भोपाल में 146 मरीज बढ़ गए। मरीजों (Patients) की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में कलियासोत पहाड़ी स्थित पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल में 6 महीने बाद दोबारा कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) बनाया जाएगा। यहां पर करीब 300 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। इसमें पहली बार 200 बेड ऑक्सीजन के (Oxygen Bed) रहेंगे।



इंदौर में हालात: संक्रमण दर (R वैल्यू) 1.16% पर पहुंच गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कंटेनमेंट जोन तभी बनाए जाएंगे, जब संक्रमण दर 10% से ज्यादा हो या 40% से ज्यादा मरीज ICU या ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों। इंदौर जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था लागू कर दी है। 70 से 75% मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं यानी 205 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और करीब 77 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। फिलहाल राधास्वामी कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं किया गया है।



मुख्यमंत्री की चेतावनी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मान चुके हैं कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है। उन्होंने कहा- कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, जिसका सामना जन सहयोग से करना है। सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है।



एमपी में ओमिक्रॉन के 10 केस: मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन (Omicron) मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई। 1 जनवरी को ही छिंदवाड़ा में 26 साल की स्टूडेंट की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन म्यूटेंट मिला। वह नीदरलैंड्स से लौटी है। इससे पहले इंदौर में भी 9 ओमिक्रॉन केस मिल चुके हैं।


वैक्सीनेशन मध्य प्रदेश 100 cases तीसरी लहर MP इंदौर Third Wave Corona Bhopal CM Shivraj Singh Chouhan केस Vaccination कोरोना The Sootr मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Second day भोपाल Indore
Advertisment