/sootr/media/media_files/2026/01/01/mp-top-news-69-2026-01-01-21-43-28.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
FDR घोटाले की पड़ताल में उलझी ईडी-पुलिस, कहां गए छात्रों के हक के 800 करोड़
एमपी की सबसे बड़ी सरकारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी RGPV में घपले-घोटालों की परतें खुल रही हैं। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व कुलगुरु प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने खुलासा किया। तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और बैंक मैनेजर की मिलीभगत से 19 करोड़ की हेराफेरी हुई। यह रकम अब 800 करोड़ तक पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से ही हुई मौत, सैंपल की जांच रिपोर्ट से खुलासा, अब तक 14 मौत
इंदौर के भागीरथपुरा में हुई मौतों का औपचारिक कारण सामने आ गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पानी दूषित निकला है। उधर अभी तक 14 मौत हो चुकी है। गुरुवार 1 जनवरी को भागीरथपुरा निवासी 43 वर्षीय अरविंद की भी मौत हो गई। अभी तक 1400 संक्रमित सामने आ चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC ने शुरू की नेगेटिव मार्किंग, आखिर गलत उत्तर पर कितने अंक काटे जाएंगे, द सूत्र खुलासा
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एक अहम फैसला लिया है। अब सभी वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव बेस) परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू करने की तैयारी कर ली गई है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 की भर्ती विज्ञापन में इसे लागू किया गया था। फिर राज्य सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन में भी इसे लागू कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर EOW ने 2.56 करोड़ के घोटाले में मनीष और नेहा तांबी, बैंक प्रबंधक, पैनल वकील पर किया केस
EOW इंदौर ने नए साल की शुरूआत फिर धोखाधड़ी के केस में FIR दर्ज करके की है। केनरा बैंक शाखा नवलखा में 2 करोड़ 56 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। मेसर्स लक्ष्य इक्विपमेंट एण्ड इंजीनियरिंग के प्रोप्राइटर, शाखा प्रबंधक और पैनल एडवोकेट पर FIR दर्ज की गई है। तांबी दंपती ने पहले से बिक चुके फ्लैट को बंधक बताकर लोन लिया। लोन भी उस व्यावसायिक यूनिट के लिए लिया गया जो अस्तित्व में नहीं थी। इसमें तत्कालीन बैंक प्रबंधक और पैनल वकील की भी मिलीभगत थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं सो जाऊं तो मुझसे नकारा कोई नहीं होगा, गलतफहमियां थी दूर हो गई
भागीरथपुरा में गंदे पानी के कांड को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा द सूत्र से चर्चा में कहा कि शहर तकलीफ में हैं। यदि ऐसे में मैं सो जाऊं तो मुझसे नकारा कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के काम को लेकर कुछ गलतफहमियां थी वह दूर हो गई है। सरकार, प्रशासन, निगम सभी मिलकर काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोहन भागवत का 2 जनवरी से दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर
RSS प्रमुख मोहन भागवत 2 और 3 जनवरी को भोपाल आएंगे। वे प्रमुख नागरिकों, सामाजिक और धार्मिक नेताओं, युवाओं और महिलाओं से मिलेंगे। यह उनकी मध्य प्रदेश की पांचवीं यात्रा होगी। भागवत 2 जनवरी को 'युवा संवाद' और 'प्रमुखजन गोष्ठी' में भाग लेंगे। 3 जनवरी को 'सामाजिक सद्भाव बैठक' और 'शक्ति संवाद' आयोजित होंगे। भागवत इन कार्यक्रमों में संगठन की 100 साल की यात्रा और समकालीन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे 2 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में 'युवा संवाद' को संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर भागीरथपुरा कांड अब ठंडा करने की कवायद, दो अधिकारी और मिलेंगे, बड़ों को बचाएंगे
इंदौर भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुए कांड के चलते 13 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। अस्पतालों में अभी 192 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 26 आईसीयू में हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के इंदौर आने से पहले ही दो अधिकारियों को सस्पेंड करने और एक की सेवाएं खत्म करने का आदेश हो चुका था। साथ ही आईएएस की अध्यक्षता में जांच कमेटी भी बन गई थी। हालांकि, अब पूरे कांड को ठंडा करने की ओर तेजी से काम हो रहा है। बड़ों को बचाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो एक-दो छोटों पर और कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
द सूत्र फिर सही, MPPSC 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 155 पद और नेगेटिव मार्किंग का ऐलान
द सूत्र का अनुमान 100% सही निकला! राज्य सेवा परीक्षा 2026 (MPPSC) का नोटिफिकेशन आ गया है। हमने जैसा पहले कहा गया था, इस बार (राज्य सेवा परीक्षा 2026 का विज्ञापन) करीब 160 पद होंगे, और वही हुआ। अब 155 पदों पर भर्ती की जाएगी।इसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित अन्य के पदों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही एक और बड़ा बदलाव हुआ है। नेगेटिव मार्किंग भी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
21 लाख रुपए के नोटों से सजा उज्जैन का पूर्णानंद गणपति मंदिर
धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल 2026 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ है। बाबा महाकाल की नगरी में आज हर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इंदौर गेट स्थित श्री पूर्णानंद गणपति मंदिर में इस बार बेहद अनूठी सजावट हुई है। मंदिर के गर्भगृह को 21 लाख नोटों की लड़ियों से सजाया गया है। भगवान गणेश का यह मनमोहक रूप देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नए साल के पहले दिन सोने सा चमके बाबा महाकाल, ऐसी है दर्शन व्यवस्था
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि गुरुवार (01 जनवरी) को तड़के 4 बजे मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भस्म आरती का अद्भुत आयोजन हुआ। भगवान महाकाल का दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। सुबह सबसे पहले, सभा मंडप में वैदिक मंत्रों के साथ स्वस्ति वाचन किया गया। इसके बाद, घंटा बजाकर भगवान महाकाल से अनुमति ली गई। फिर, गर्भगृह के पट खुलते ही पुजारियों ने भगवान का रात का श्रृंगार उतारा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर बवाल, मौलाना ने जारी किया फतवा
एमपी टॉप न्यूज: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन पहुंची थीं। वहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और जल अर्पित किया। नुसरत ने माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया था। इसके चलते ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे गलत कदम बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us