MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, इंदौर नगर निगम में सिसोनिया को हटाया, 3 नए IAS की नियुक्ति; निगमायुक्त दिलीप यादव को हटाने पर विचार, CM लेंगे फैसला; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (18)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर नगर निगम में सरकार ने फिर IAS पर जताया भरोसा, सिसोनिया को हटाकर आकाश सिंह, प्रखर और पाठक आए

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : Indore. इंदौर के भागीरथपुरा कांड में 15 मौत के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ों को भी रडार पर लिया है। अपर आयुक्त आईएएस रोहित सिसोनिया को हटाने के आदेश दिए थे। वहीं अब मप्र शासन ने तीन अपर आयुक्तों की भी नियुक्ति के आदेश दिए हैं। तीनों अधिकारी आईएएस है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर निगमायुक्त दिलीप यादव को भी हटाने पर विचार, उच्च स्तर पर चर्चा, मुख्यमंत्री जल्द लेंगे फैसला

Indore. स्वच्छता में सिरमौर इंदौर में गंदे पानी से फैले हैजा के चलते हुई 15 मौतों ने पूरे देश को हिला दिया है। घटना सामने आने के चार दिन बाद इसमें सीएम मोहन यादव ने कड़ा फैसला लिया। निगमायुक्त दिलीप यादव और आईएएस रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस दिया। फिर सिसोनिया को हटा दिया, लेकिन बात यही नहीं थमी है। बात अब निगमायुक्त और 2014 बैच के आईएएस दिलीप यादव की ओर आ रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरकारी नौकरी में प्रोबेशन के बदलेंगे नियम, 6 महीने में कर्मचारियों का नियमित होना पक्का

मध्य प्ररदेश सरकार कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लेने जा रही है। वित्त विभाग ने सेवा की सामान्य शर्तें नियम 1961 को रिवाइज किया है। अब नई नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड के नियम पूरी तरह बदल जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में नगर निगम के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, उठा-उठाकर पुलिस वैन में बैठाया

Indore. इंदौर नगर निगम की लापरवाही से हुए भागीरथपुरा कांड ने पूरे प्रदेश के राजनीति में उबाल ला दिया है। कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा मुद्दा हाथ लगा है। निगम के गेट पर यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने पहले से ही गेट बंद करा दिया था। साथ ही बैरिकेड लगाए गए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

हरियाणा मॉडल की लागू करेगी MP उच्च शिक्षा विभाग की समिति

BHOPAL. कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के लिए मध्य प्रदेश में भी हरियाणा मॉडल लागू हो सकता है। अतिथि विद्वानों की मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC ने दो दिन में निकाली 1739 पदों पर भर्ती, लेकिन इन परीक्षा विज्ञापनों से मिली निराशा

Indore. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) ने साल के आखिरी दो दिनों (30 और 31 दिसंबर) में कई भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए हैं। इन विज्ञापनों में कुल 1739 पदों के लिए भर्ती निकली है। इनमें सबसे अहम राज्य सेवा परीक्षा है, और एक साल बाद राज्य वन सेवा का भी विज्ञापन आया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट में भागीरथपुरा पर जवाब स्थिति अंडर कंट्रोल, 4 की मौत मानी, 201 भर्ती, मीडिया न्यूज पर कंट्रोल के लिए भी याचिका

INDORE- इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से फैले डायरिया के चलते अभी तक 15 की मौत हो चुकी है। 201 अभी भी अस्पताल में है जिसमें 32 आईसीयू में हैं। इन हालात के बीच शासन ने इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाओं पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में शासन ने जवाब दिया है कि स्थिति अब पूरी तरह अंडर कंट्रोल है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंजीनियर्स की लापरवाही से एमपी सरकार को 2800 करोड़ का घाटा

मध्य प्रदेश की एकल ग्राम नल-जल योजना में इंजीनियरों ने सरकार को 2800 करोड़ का बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ये बात उस समय सामने आई, जब मुख्य सचिव अनुराग जैन के आदेश पर 28 हजार गांवों की नल-जल योजनाओं की जांच की गई। आठ हजार गांवों में ऐसी गलतियां पाई गई हैं। इस कारण 20 हजार करोड़ की योजना का खर्च बढ़कर लगभग 23 हजार करोड़ हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले- अधिकारी नहीं सुनते, ऐसे काम नहीं कर सकता, उमा भारती का तंज- नहीं चली तो पद पर बैठे बिसलेरी क्यों पीते रहे

इंदौर के भागीरथपुरा कांड में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बंद बैठक में यह कहकर हलचल मचा दी कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते, और वह ऐसे सिस्टम में काम नहीं कर सकते। अब पूर्व सीएम उमा भारती ने महापौर पर तंज कसते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर नगर निगम सरकारी नौकरी MP उच्च शिक्षा विभाग mppsc महापौर पुष्यमित्र भार्गव एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें निगमायुक्त दिलीप यादव भागीरथपुरा कांड
Advertisment