MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! खंडवा में विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 13 की मौत; ओबीसी आरक्षण मामले में जवाब के 13 हजार पन्ने आए सामने; इंदौर में CM बोले- पुलिस में चरणबद्ध 20 हजार पदों की होगी भर्ती। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 03 October

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसाः ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 13 की मौत, बाकी की तलाश जारी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दुखद हादसा हुआ है, जब एक ट्रैक्टर ट्रॉली नवरात्र उत्सव के दौरान माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लेकर पुलिया पार करते हुए नदी में गिर गई। यह घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जली गांव में हुई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण मामले में जवाब के 13 हजार पन्ने आए सामने

महाजन रिपोर्ट के कुछ पन्नों के सामने आने के बाद मचे विवाद के बाद अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दिए गए जवाब के लगभग पांच वॉल्यूम में 13061 पन्नों की जानकारी सामने आ चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में सीएम मोहन यादव बोले- पुलिस में चरणबद्ध 20 हजार पदों की होगी भर्ती, सुरक्षा होगी मजबूत

विजयादशमी दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीआरपी लाइन पर कन्या पूजन के बाद शस्त्र पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जयश्रीराम का उद्घोष किया। साथ ही कहा कि शक्ति बहुत जरूरी है, सुरक्षा के लिए पुलिस को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध तरीके से 20 हजार कों पदों की पुलिस भर्ती कर रहे हैं, पहले 7500 पदों की भर्ती की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आई लव मोहम्मद पर दिया बड़ा बयान, हिंदू त्योहारों को बचाने की दी चेतावनी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में 'आई लव मोहम्मद' पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों द्वारा दी जा रही धमकियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि जो लोग "सर तन से जुदा" करने की धमकी देते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश के 170 कॉलेजों में बंद होगा वाट्सएप! अब इस स्वदेशी एप का होगा उपयोग

ग्वालियर के राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय (Raja Mansingh Tomar University) और उसके 170 संबद्ध कॉलेजों में अब वॉट्सएप (WhatsApp) की जगह स्वदेशी एप 'अरत्तई' (Arattai) का इस्तेमाल किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अक्टूबर में इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगी 29वीं किस्त, इस प्रक्रिया ने फंसाई पेंच

अक्टूबर महीने में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी होनी है। इसके साथ ही प्रदेश की लाखों महिलाओं की उम्मीदें जुड़ी हैं। मोहन सरकार ने इस बार 1250 रुपए की बजाय 1500 रुपए ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। लेकिन, इस बार कई महिलाओं को 1500 रुपए नहीं मिलेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरदार सरोवर प्रोजेक्ट प्लॉट आवंटन में बड़ी चूक, स्वामित्व के दस्तावेज ही विधिक नहीं, हाईकोर्ट ने एसीएस को बुलाया

सालों बाद सरदार सरोवर प्रोजेक्ट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। समाजसेवी मेधा पाटकर सहित चार पीड़ितों की हाईकोर्ट इंदौर में दायर याचिका में चौंकाने वाली बात सामने आई। इस पर हाईकोर्ट डबल बैंच को कहना पड़ा कि चार जिले खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार के कलेक्टर को बुलाने की बजाय बेहतर है कि हम सीधे अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा को ही बुलाते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर, कई डूबे

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज, 02 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चंबल नदी में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान ट्रेक्टर नदी में गिर गया। इससे कुल 8 लोग डूब गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें जुट गईं। हालांकि, 5 लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन 3 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपावली से पहले मोहन सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

सरकार दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने पर विचार कर रही है, जो केंद्रीय सरकार के निर्णय के अनुरूप है। 1 अक्टूबर को केंद्रीय सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 58% कर दिया है। यह बढ़ोतरी अगले साल जुलाई से प्रभावी होगी, जिससे कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर मिलेगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर को आना पड़ा बीच में

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन Rewa के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। विधायक ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर उन्हें बैठकों (रीवा जिला प्रशासन की बैठक) और योजनाओं से दूर रख रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि वे कांग्रेस पार्टी से हैं। उनका विरोध कलेक्टर कार्यालय के सामने था, जहां उन्होंने मौन धरने पर बैठने का फैसला किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा महंगाई भत्ता सरदार सरोवर प्रोजेक्ट सीएम मोहन यादव ओबीसी आरक्षण पंडित धीरेंद्र शास्त्री खंडवा एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment