MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, याचिका खारिज; NSA मामला: झूठे हलफनामे पर शहडोल कलेक्टर पर जुर्माना; महाधिवक्ता ऑफिसों में OBC, SC-ST को आरक्षण क्यों नहीं: SC। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 04 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज, कहा- सरकार का आदेश सही

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : JABALPUR. अब सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस। इस व्यवस्था के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को वैध ठहराया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NSA मामले में झूठा हलफनामा देकर हाईकोर्ट को गुमराह करने वाले शहडोल कलेक्टर पर एक्शन

JABALPUR.मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शहडोल कलेक्टर केदार सिंह पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अदालत ने पाया कि कलेक्टर ने NSA के तहत एक निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई को सही ठहराने के लिए झूठा हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को गुमराह किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- महाधिवक्ता कार्यालयों में OBC, SC-ST और महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहा प्रतिनिधित्व?

JABALPUR. सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि आखिर राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General) कार्यालयों में आरक्षण अधिनियम 1994 का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकाल मंदिर के लिए उज्जैन की 200 साल पुरानी मस्जिद टूटी, मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा

UJJAIN. उज्जैन में महाकाल मंदिर विस्तार के लिए 200 साल पुरानी तकिया मस्जिद जनवरी 2025 में तोड़ी गई। इस कार्रवाई को लेकर धार्मिक स्वतंत्रता, भूमि कानून व वक्फ नियमों के उल्लंघन की शिकायत सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सरकार ने इसे अतिक्रमण बताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: प्रदेश में गुलाबी ठंड शुरू, कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तक बूंदाबांदी, आंधी, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो 6 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। उत्तर से आने वाली हवा के कारण रात का तापमान 2-3 डिग्री तक गिरेगा। वहीं दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ED ने इंदौर के कैलाश गर्ग की 1.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, पहले 26 करोड़ की हो चुकी है

INDORE. ईडी ने इंदौर के कैलाश गर्ग की तीन और संपत्तियों को अटैच किया है। उनकी कंपनी नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी इन संपत्तियों की कीमत 1.14 करोड़ रुपए है। इसके पहले ईडी 26.53 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

समय पर नहीं पहुंची एयर एंबुलेंस, उपभोक्ता फोरम ने दिया 4 लाख लौटाने का आदेश

Gwalior. ग्वालियर निवासी भारतेंदु शर्मा ने अपनी बहन के इलाज के लिए 8.50 लाख की एयर एंबुलेंस बुक की थी। उन्हें अहमदाबाद में किडनी ट्रांसप्लांट करवाना था। इसलिए एयर एंबुलेंस के 4 लाख एडवांस जमा करा दिए थे। एंबुलेंस तय शेड्यूल के ठीक 45 मिनट पहले ही रद्द कर दी गई। अस्पताल समय पर न पहुंचने से ट्रांसप्लांट नहीं हो सका, और परिवार को मानसिक तनाव भी हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर का शाहबानो केस फिर चर्चा में, बेटियों ने की इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक पर रोक की मांग

INDORE. देश को हिला देने वाला इंदौर का सबसे चर्चित शाहबानो केस एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म हक सात नवंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म इसी केस पर आधारित बताई गई है। अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक के लिए शाहबानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने केस दायर किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में आ गया एक और बड़ा अपडेट, अब आरोपी डॉक्टर सोनी की पत्नी भी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में कफ सिरप से करीब 26 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। एसआईटी (SIT) ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति सोनी को सोमवार, 04 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के परसिया से गिरफ्तार किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

DAVV के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ पत्नी के साथ जनसुनवाई में पहुंचे, बेटे-बहू के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत

INDORE. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। अपनी पत्नी श्रीमती अंजना धाकड़ के साथ पूर्व कुलपति इंदौर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र धाकड़ ने अपने बेटे अमित धाकड़, बहू दीप्ती और दोनों पोतियों अंजली-तान्या के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोल्ड्रिफ कफ सिरप एयर एंबुलेंस MP weather report ED सुप्रीम कोर्ट शहडोल कलेक्टर ई-अटेंडेंस एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment