/sootr/media/media_files/2025/10/11/mp-top-news-10-october-2-2025-10-11-21-06-50.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
सीएम मोहन यादव ने SC और HC जस्टिस की उपस्थिति में उठाया इंदौर का शाहबानो केस, अयोध्या फैसले का भी जिक्र
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: शनिवार को इंदौर में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट जज, वकील और अन्य प्रमुख लोगों की मौजूदगी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ। इस सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने चार मिनट के छोटे से भाषण में कई ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया। इसमें एक मामला शाहबानो केस का था। इसने देश की राजनीति को हिला दिया और बीजेपी की नींव रखी। वहीं, दूसरा मामला भावनात्मक अयोध्या केस का था। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
मानसून गया नहीं ठंड का असर शुरू, पहाड़ों में बर्फबारी से एमपी के कई शहरों का पारा लुढ़का
BHOPAL. मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी हो चुकी है। मौसम में ठंड का असर शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से हवा का रुख बदला। ठंडी हवा के कारण राज्य के कई शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया। प्रदेश में शनिवार का मौसम मिला-जुला रहा। पूर्वी जिलों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में धूप निकली। रात के तापमान में गिरावट जारी है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
Ladli Behna Yojana : 29वीं किस्त की हो गई घोषणा, इस दिन श्योपुर से जारी करेंगे सीएम मोहन
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। श्योपुर जनसंपर्क के मुताबिक, इस बार सीएम मोहन यादव जिले से लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana) की 29वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी सौगात देंगे। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
सिवनी हवाला कांड में 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मामले में आयकर विभाग की एंट्री, उमंग सिंघार ने किए कई सारे सवाल
Seoni. सिवनी में हवाला के करीब डेढ़ करोड़ रुपए दबाने का आरोप पुलिस विभाग पर लगा है। इस मामले में अब आयकर विभाग की भी एंट्री हो गई है। जबलपुर से आयकर विभाग की टीम शुक्रवार (10 अक्टूबर) शाम को सिवनी पहुंची और पुलिस के जरिए जब्त किए गए 1.45 करोड़ रुपए की जांच शुरू कर दी। यह जांच देर रात तक चलती रही। बता दें कि इस मामले में सिवनी की एसडीओपी पूजा पांडे और बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती तीन साल से चल रही, रिजल्ट के बाद अब जॉइनिंग अटकी, जानें प्रदेश में भर्ती के हाल
INDORE. मप्र में भर्तियों के हाल यह हैं कि हर कदम पर उम्मीदवारों को लड़ाई लड़ना पड़ती है। पहले इसकी लड़ाई कि पद निकलें और भर्ती परीक्षा हो। इसके बाद परीक्षा समय पर हो, फिर रिजल्ट आ जाए। रिजल्ट भी आ जाता है तो विभाग फिर एक बार धैर्य की परीक्षा लेता है जॉइनिंग आदेश के लिए। अभी बात कर रहे हैं मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की सबसे लंबी परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती की। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
NHAI के इंदौर-बैतूल बरबई खेड़ा टोल प्लाजा का विरोध, बिना रोड बने ही टोल वसूली, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
INDORE. राष्ट्रीय राजमार्ग 47, इंदौर-बैतूल मार्ग पर ग्राम बरबई खेड़ा में टोल वसूली का विरोध बढ़ गया है। दरअसल सड़क अधूरी होने के बावजूद लोगों से टोल वसूला जा रहा है। यह विरोध अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
एमपी बीजेपी: नेताओं की आपत्तियों से अटकी कार्यकारिणी, दिल्ली ने लौटाई सूची
BHOPAL. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश इकाई की प्रस्तावित नई कार्यकारिणी वाली सूची को खारिज कर दिया है। इसके चलते पार्टी प्रदेश इकाई की नई टीम के गठन का मामला फिलहाल अटक गया है। माना जा रहा है कि अब बिहार चुनाव बाद ही इस पर कोई फैसला होगा। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....
एमपी में पुलिस की पिटाई से डीएसपी के इंजीनियर साले की मौत, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Bhopal. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक इंजीनियर की कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। मृतक युवक डीएसपी का साला था। आरोप है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, उसी दौरान दो कांस्टेबलों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके चलते उसकी मौत हो गई। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें....