MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, IAS संतोष वर्मा का फिर विवादित बयान, HC पर लगाए आरोप; ईसीआई का फैसला, एमपी सहित 6 राज्यों में SIR की तारीख बढ़ी; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news (3)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आईएएस संतोष वर्मा ने फिर दिया विवादित बयान, हाईकोर्ट पर लगाए गंभीर आरोप, नए वीडियो ने फिर भड़काई आग

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: विवादों में घिरे आईएएस अफसर और अजाक्स के अध्यक्ष संतोष वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे सीधे हाईकोर्ट पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं। ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान से मचे हंगामे के बाद अब उनका नया बयान पूरे प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, इंदौर-पचमढ़ी में तापमान में गिरावट

BHOPAL. मध्य प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत से तेज ठंड पड़ रही है। 10 दिसंबर 2025 को रात का तापमान सामान्य से नीचे गिरा। इंदौर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस दशक का सबसे कम तापमान है। पचमढ़ी में तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड का कारण बर्फीली हवा, जेट स्ट्रीम और वेस्टर्न डिस्टरबेंस हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में SIR की तारीख बढ़ी: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

NEW DILHI. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। आयोग ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) के तहत दावों और आपत्तियों को जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। यह तारीखें छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए बढ़ाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मर्जी से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा भरण-पोषण, कुटुंब न्यायालय ने किया इनकार

JABALPUR. कुटुंब न्यायालय के जज विजय सिंह कावछा के कोर्ट में सारिका यादव ने आवेदन दिया। उसने पति संदीप यादव से भरण-पोषण भत्ता की मांग की। सारिका का कहना है कि पति केंद्र सरकार का कर्मचारी है। उसकी सैलरी लगभग एक लाख रुपए प्रति माह है। पारिवारिक विवाद के कारण वह अलग रह रही है। इसलिए उसे 40 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CM मोहन यादव का ऐलान: मंत्री का भाई कानून से ऊपर नहीं, अपराध किया है तो कार्रवाई होगी

BHOPAL.मध्य प्रदेश में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है। CM ने कहा कि किसी को भी बचाने का सवाल नहीं है, अगर अपराध करेगा तो सजा मिलेगी। चाहे वह किसी बड़े नेता का रिश्तेदार ही क्यों न हो।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एआईजी राजेश मिश्रा पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप, सबूत के बाद भी जांच का ड्रामा कर रही मध्यप्रदेश पुलिस

BHOPAL.मध्यप्रदेश पुलिस इन दिनों चौतरफा सवालों से घिरी है। सिवनी हवाला कांड में पुलिस के काम पर हाईकोर्ट पहले ही सख्त टिप्पणी कर चुका है। मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने में एक युवक को जबरन आरोपी बनाने की घटना ने विभाग की साख पर बट्टा लगा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र होंगे MP के ये शहर, जल्द ही बनेगा मध्य प्रदेश एक्सप्रेस-वे, सीएम मोहन यादव ने की 7 बड़ी घोषणा

सीएम मोहन यादवने PWD (लोक निर्माण विभाग) की बैठक में सड़क बनाने की एक बड़ी योजना पर जोर दिया है। भोपाल में बुधवार कोसीएम ने ये भी कहा कि राज्य में हाईवे इतना बड़ा हो कि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाए। साथ ही जबलपुर और ग्वालियर को भी जल्द ही मेट्रोपॉलिटन शहर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ग्रीन बिल्डिंग' और खुद सरकार के पैसे से बनने वाले एक्सप्रेस-वे से पूरे प्रदेश की कनेक्टिविटी में जबरदस्त बदलाव आएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

EOW ने बंधक प्लॉट बेचने पर DHL इन्फ्राबुल्स संचालकों पर दर्ज की FIR

INDORE. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने डीएचएल इन्फ्राबुल्स इंटरनेशनल प्रा. लि. के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला बंधक प्लॉट बेचने से संबंधित है। इस मामले में ईओडब्ल्यू भोपाल को शिकायत मिली थी। शिकायत क्रमांक 266/2025 की जांच के बाद यह केस दर्ज कर लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिजली कंपनी में 700 पदों की जॉइनिंग उलझी, हाईकोर्ट का आदेश- आंसर की पर आपत्तियां सुनें, बदलें मेरिट

INDORE.मध्यप्रदेश बिजली कंपनी में 545 सहायक ग्रेड समेत कुल 700 पदों की जॉइनिंग अटकी हुई थी। अब आखिरकार जबलपुर हाईकोर्ट का आदेश जारी हो गया है। यह जॉइनिंग हाईकोर्ट के आदेश के इंतजार में ही बिजली कंपनी ने रोक रखी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कुशवाहा भवन पर कब्जे की साजिश के आरोपी बीजेपी नेता भगत सिंह कुशवाहा की साल भर बाद गिरफ्तारी

BHOPAL. सामाजिक ट्रस्ट भवन पर कब्जे की साजिश के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। भोपाल पुलिस ने बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता के खिलाफ एक-दो साल पहले टीटीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कई महीनों से चल रही तलाशी के बाद पुलिस ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों को टीटीनगर थाने लाकर उनसे दर्ज आरोपों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP weather report CM मोहन यादव एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा
Advertisment