MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 23वीं मौत, खत्म नहीं हुई समस्या; हाईकोर्ट के आदेश-चाइना मांझे की बिक्री, उपयोग वालों पर हो लापरवाही का केस। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (23)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 23वीं मौत, जड़ से खत्म नहीं हुई दूषित पानी की समस्या

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 23वीं मौत हो गई है। भागीरथपुरा के इमली वाली गली के निवासी भगवान भारने की मौत से एक बार फिर प्रशासन के दावों पर सवाल उठे हैं। उनके बेटे के अनुसार, भगवान भारने की तबीयत 28 दिसंबर को बिगड़ी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट के आदेश-चाइना मांझे की बिक्री, उपयोग वालों पर दर्ज हो लापरवाही का केस

इंदौर हाईकोर्ट ने चाइना मांझे को लेकर सुओ मोटो याचिका ली थी। इस मामले में इंदौर में फिर एक दिन में दो लोगों के गले कट गए। इसमें एक व्यापारी की मौत हो गई। याचिका में हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में धागा बेचने और उपयोग करने वाले दोनों पर गैर इरातदन हत्या का केस हो। यदि आरोपी नाबालिग है, तो अभिभावक को आरोपी बनाया जाए। सुनवाई के दौरान इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा कोर्ट में उपस्थित रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 के विरोध में उतरा अजाक्स, 13 जनवरी को अंतिम सुनवाई पर संशय

मध्यप्रदेश में सालों से अटकी पदोन्नतियों को लेकर चल रहा विवाद अब और पेचीदा होता नजर आ रहा है। पदोन्नति नियम 2025 के खिलाफ जारी कानूनी लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। अब आरक्षित वर्ग की ओर से नई याचिका दाखिल होने से मामला फिर से उलझता नजर आ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 मेंस में कोई राहत नहीं, सुनवाई तारीख 10 फरवरी लगी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2025 लंबी अटकी हुई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में परीक्षा नियम 2015 को चुनौती देते हुए याचिका लगी हुई है। हाईकोर्ट से मेंस पर रोक है। इसके चलते जून 2025 से यह परीक्षा रूकी हुई है। 09 जनवरी को संभावित तारीख थी लेकिन केस लिस्ट नहीं हुआ। अब जो नई तारीख आई वह भी निराशाजनक है। इसके बाद भी तय नहीं है कि यह सुनवाई उसी दिन होगी भी या नहीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC महाआंदोलन न्याय यात्रा 2.0 की तैयारी, मांगे फिर वही अधिक पद, 100 फीसदी रिजल्ट

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को लेकर एनईवाययू ने न्याय यात्रा 2.0 का आह्वान किया गया है। इसके लिए कुल नौ मांगों का ज्ञापन तैयार किया गया है। एनईवाययू के राधे जाट ने बताया कि यह यात्रा 15 जनवरी को डीडी गार्डन भंवरकुआं से पीएससी कार्यालय तक जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सोयाबीन से बाद अब सरसों के किसानों को मिलेगा भावांतर योजना का लाभ

सोयाबीन के बाद अब सरसों की फसल पर भी भावांतर योजना लागू होगी। इसका ऐलान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किसानों को एक्सपोर्टर बनाएगी एमपी सरकार, 16 विभागों को दिए टास्क

मध्य प्रदेश सरकार 2026 को कृषक कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से कृषक कल्याण वर्ष की औपचारिक शुरुआत की। किसानों को अन्नदाता से उद्यमी, ऊर्जा दाता और एक्सपोर्टर बनाने का लक्ष्य है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में साइबर धोखाधड़ी में ई-एफआईआर प्रक्रिया लागू, जानें नियम

मध्य प्रदेश में सायबर अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने e-FIR दर्ज करने की प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब e-FIR तो दर्ज होगी, लेकिन इस पर साइन के लिए शिकायतकर्ता को संबंधित थाने में जाना जरूरी होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खेलो एमपी: खिलाड़ियों पर निजी संघों से रजिस्ट्रेशन की पाबंदी

मध्यप्रदेश में बीते एक दशक से खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई आयोजन कर रही है। अब एमपी यूथ गेम्स को मध्य प्रदेश के ओलंपिक के नाम से भव्य रूप दिया गया है। इसके तहत विकासखंड से लेकर राज्य स्तरीय स्पर्धाएं कराई जा रही हैं। इन आयोजनों की बदौलत कई खेल प्रतिभाएं सामने आई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC प्रमोशन में आरक्षण एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड
Advertisment