/sootr/media/media_files/2025/10/14/mp-top-news-14-october-2025-10-14-07-25-10.jpg)
मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (14 अक्टूबर) एक अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। सोयाबीन किसानों के लिए बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही, सरकार पेंशनरों के लिए कुछ खास ऐलान हो सकता है।
EPFO 3.0 से पैसा निकालना हुआ आसान, अब बिना दस्तावेज निकालें PF की 100% राशि
13 अक्टूबर को भारतीय श्रम मंत्रालय ने EPFO के नियमों में बदलाव किया। अब नौकरीपेशा लोग अपने EPF अकाउंट से पूरी राशि निकाल सकेंगे। पहले केवल कुछ खास कारणों जैसे शादी, शिक्षा या चिकित्सा emergencies के लिए पैसे निकाले जा सकते थे। अब निकासी प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। यह बदलाव EPF अकाउंट होल्डर्स को अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने में मदद करेगा। इसके साथ ही रिटायरमेंट फंड भी सुरक्षित रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत : श्रीसन फार्मा कंपनी बंद, लाइसेंस किया रद्द
BHOPAL. श्रीसन फार्मा (Shrisan Pharma) के कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldiff Cough Syrup) के कारण मध्यप्रदेश में 25 बच्चों की मौत हो गई थी। कफ सिरप कांड की इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया और श्रीसन फार्मा को बंद कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा सूखा, रात होगी सर्द, जानें आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अब राज्य के कई हिस्सों से वापस हो चुकी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन वर्षा की संभावना कम है। वहीं, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः सूखा और सामान्य रहा। अधिकतम तापमान में किसी भी जिले में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट की नजर इंदौर के हाथी मोती पर, चार कमेटियों ने जताई आपत्ति
इंदौर वन्य प्राणी संग्रहालय का चर्चित हाथी मोती इन दिनों सुर्खियों में है। यह वही हाथी जिसने कभी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को माला पहनाई थी। देश के सबसे चर्चित वाइल्डलाइफ प्रोजेक्ट्स में से एक- अनंत अंबानी का वनतारा प्रोजेक्ट अब इंदौर के मोती को अपने संरक्षण में लेने की तैयारी में है। इंदौर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक चार हाई-लेवल कमेटियां इंदौर आ चुकी हैं। इन कमेटियों ने मोती की हालत, व्यवहार और उम्र का अवलोकन करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ग्वालियर में अंबेडकर पोस्ट विवाद के बाद हाई अलर्ट, 50 को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : बीते दिनों ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा ने बाबा साहेब अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी की थी। अब इसे लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल में माहौल गर्म हो गया है। दलित संगठनों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ऐसे में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं अभी तक वकील अनिल मिश्रा पर दो FIR दर्ज हो चुकी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिवाली से पहले कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा, मोहन सरकार कर सकती है महंगाई भत्ते का ऐलान
BHOPAL. दिवाली से पहले मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता को लेकर बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है। ऐसे में केंद्र के कर्मचारियों को 58 फीसदी डीए एवं डीआर मिला रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में MPM होम्स का 700 करोड़ का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट: सिया ने दिए जांच के आदेश, बिना मंजूरी काम कैसे शुरू?
Indore. मध्यप्रदेश केइंदौर में हैदराबाद की रियल एस्टेट कंपनी एमपीएम होम्स का 700 करोड़ का प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है। ये कंपनी अपना पहला प्रोजेक्ट यहां लाई है, लेकिन इसमें विवाद खड़ा हो गया है। प्रोजेक्ट में लग्जरी फ्लैट बनने हैं, लेकिन जमीन को लेकर विवाद है। इस वजह से रेरा ने मंजूरी रोक दी है। कंपनी के बिना पर्यावरण मंजूरी के काम भी शुरू होने पर (राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण) SEIAA हरकत में आ गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट की राह खुली, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अब रिजल्ट कब
INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट कानूनी वाद के कारण अटका है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेंस भी हाईकोर्ट की मंजूरी के लिए रुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट भी हाईकोर्ट में लगे करीब 10 केस के कारण अटके हुए हैं, लेकिन अब कम से कम असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट को लेकर बड़ी राहत वाली खबर आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : शासकीय जमीन पर बने अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर
JABALPUR. अधारताल के कुदवारी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध मदरसे का निर्माण किया गया था। प्रशासन ने 13 अक्टूबर को सख्त कदम उठाते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया। हिंदू धर्म सेना की लगातार मांग और तहसीलदार कार्यालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल स्थित ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे
MP News: दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के भोपाल स्थित चूना भट्टी ऑफिस में सोमवार (13 अक्टूबर) दोपहर को इनकम टैक्स का सर्वे हुआ। यह सर्वे अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, आयकर की टीम अमृतसर से आई है। टीम कंपनी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें कि, करीब दस साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ कार्रवाई की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सिवनी हवाला लूट कांड मामले में कारोबारियों पर FIR दर्ज, करीब 3 करोड़ की जब्ती, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
Seoni. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हवाला के 2.96 करोड़ की कथित लूट को लेकर चौथे दिन एफआईआर दर्ज की गई। हैरान करने वाली बात ये है कि एफआईआर सिर्फ उन व्यापारियों के खिलाफ की गई है, जो पैसे लेकर जा रहे थे। पुलिस ने जालना के सोहनलाल परमार, इरफान खान और शेख मुख्तियार पर मामला दर्ज किया है। ये लोग कटनी से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...