MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार...मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब का मोहन भागवत ने किया विमोचन, भोपाल SBI में 1266 करोड़ का फ्रॉड, एमपी डायल 112 वाहन खरीदी पर उठे सवाल, सरकार ने नकारा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-top-news-14-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी डायल 112: क्या 1200 गाड़ियों की खरीद में हुआ 1500 करोड़ का घोटाला? जानें पूरा सच

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसने मध्यप्रदेश की राजनीति और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। Deepesh Patel @Deepeshpatel87 नाम की एक आईडी से किए गए इस पोस्ट में दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने डायल 100 की जगह डायल 112 योजना के लिए 1200 नई गाड़ियां खरीदी हैं, जिसमें एक बड़ा घोटाला हुआ है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

भोपाल के एसबीआई बैंक में 1266 करोड़ का फ्रॉड करने वाली AOPL के डायरेक्टर्स को अग्रिम जमानत नहीं

भोपाल की शाहपुरा स्थित एसबीआई बैंक में 1266 करोड़ का फ्रॉड करने वाली एओपीएल कंपनी (मेसर्स एडवांटेज ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड) के डायरेक्टर्स और अन्य को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। इस मामले में सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ नवंबर 2019 में केस दर्ज किया था और हाल ही में चालान पेश किया है। इसके बाद से इनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके बाद इन्होंने बचने के लिए इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) में अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया था, जिसे खारिज कर दिया गया। इस मामले में ईडी भी केस दर्ज कर चुकी है और उन्होंने कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे थे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब विमोचन में संघ प्रमुख डॉ. भागवत का प्रमुख संदेश- कभी बंट गए थे, उसे भी फिर से मिला लेंगे हम

इंदौर में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदा खंड सेवा संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए। भागवत ने इस अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की लिखी पुस्तक “कृपा सार” का विमोचन किया। वहीं जीवन के मर्म को समझने और आगे बढ़ने के लिए गूढ़ बात रखी, साथ ही देश और दुनिया के लिए संदेश दिया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

पटना में बोले एमपी के सीएम मोहन यादव, भोजपुरी भाषा का MP-बिहार से है कनेक्शन

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान MP के सीएम मोहन यादव पटना में यादव महासभा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने भोजपुरी भाषा और बिहार-मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा का संबंध न सिर्फ बिहार, बल्कि मध्य प्रदेश से भी गहरा है। वह इसे इतिहास के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखते हैं। भोज राजाओं और उनके परिवार का बिहार से ऐतिहासिक संबंध रहा है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: एमपी में बारिश का नया सिस्टम, कई जिलों में बारिश

मध्यप्रदेश में बारिश का नया सिस्टम सक्रिय हो गया है। एक मानसून टर्फ प्रदेश के मध्य से गुजर रही है। इसका असर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में दिखाई दिया। रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने रविवार यानी आज 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

शाह परिवार पर उमंग सिंघार का वार, पाकिस्तान से व्यापार नहीं तो क्रिकेट क्यों?

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र की भाजपा सरकार और शाह परिवार पर सीधा हमला बोला। जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंघार ने  पाकिस्तान के साथ आज रात होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पाकिस्तान से व्यापार और बातचीत बंद कर चुकी है, तो फिर क्रिकेट मैच खेलने की क्या मजबूरी है? पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम पर बवाल, सीनियर एडवोकेट अजय बगड़िया ने लिखी चिट्ठी

देश के चुनिंदा पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार डेली कॉलेज इंदौर इन दिनों विवादों में उलझा हुआ है। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने हाल ही में अपने ऑडिटोरियम को एक राजनीतिक दल और उससे जुड़े संगठनों के कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराया। यही नहीं, कार्यक्रम के दौरान परिसर के भीतर और बाहर भगवा झंडे भी लगाए गए। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

गांधीसागर फेस्टिवल में सीएम की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा खुलासा, ब्लैकलिस्टेड कंपनी को मिला ठेका

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। शनिवार (13 सितंबर) सुबह फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर सीएम हॉट एयर बैलून में बैठे। उड़ान भरने से पहले ही तेज हवाओं के कारण बैलून खतरनाक ढंग से झूलने लगा। बर्नर की लपटें बैलून के कपड़े तक पहुंच गईं। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्थिति संभालते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को नीचे उतारा और बड़ा हादसा टल गया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

IAS संजय दुबे बाद अस्थिर हो गया संभागायुक्त इंदौर का पद, कलेक्टर भी जल्दी बदले, लेकिन सुदाम, शिवम के लिए रास्ता साफ

मप्र शासन द्वारा सोमवार देर रात किए गए आईएएस ट्रांसफर में चौंकाने वाला ट्रांसफर आईएएस दीपक सिंह का रहा। उनकी जगह बैच 2006 के आईएएस डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े नए संभागायुक्त हुए हैं। हाल के समय में तेजी से संभागायुक्त पद पर बदलाव हुए हैं। बीते सालों में केवल आईएएस संजय दुबे ही रहे हैं जो इस पद पर एक-दो साल नहीं पूरे पांच साल तक पदस्थ रहे और वह भी बेदाग और बिना विवाद के। हाल के समय में कलेक्टर भी जल्दी-जल्दी बदले, लेकिन अब खाड़े और शिवम वर्मा इंदौर केलक्टर के लिए लंबी पारी का रास्ता साफ है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

शहडोल में सर्च वारंट फाड़कर दबंगों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, आरोपी फरार

शहडोल जिले में शासकीय अधिकारियों पर हमले अब आम हो गए हैं। माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और अब वन विभाग की टीम भी इन हमलों का शिकार हो रही है। ताजा मामला सामने आया है जयसिंहनगर क्षेत्र में। यहां पर वन विभाग को सूचना मिली थी कि मंहदेवा गांव में अवैध रूप से इमारती लकड़ी इकट्ठा की जा रही है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने सर्च वारंट फाड़कर फेक दिया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

MP weather report एसबीआई बैंक मंत्री प्रहलाद पटेल मध्यप्रदेश डेली कॉलेज सीएम मोहन यादव IAS संजय दुबे मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment