MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, एमपी में PWD का एक्शन, 355 प्रोजेक्ट रोके, तबादला आदेश पर मनमानी, DSP पर PHQ की कार्रवाई। पैरामेडिकल कॉलेजों में घोटाला। एमपी में भारी बारिश, नर्मदा उफान पर। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में PWD का बड़ा एक्शन, 90 डिग्री वाले आरओबी विवाद के बाद रोके 355 प्रोजेक्ट

मध्यप्रदेश के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स में एक गंभीर तकनीकी खामी सामने आई है। इसने राज्यभर में हलचल मचा दी है। प्रदेश के लगभग 355 प्रोजेक्ट्स फिलहाल रोक दिए गए हैं। इनमें फ्लाईओवर, आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज), और एलिवेटेड कॉरिडोर (elevated corridor) शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स की डिजाइन में ऐसी खामियां पाई गई हैं जो सुरक्षा और संरचनात्मक मानकों पर सवाल उठाती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता, एडमिशन और परीक्षाओं पर HC ने लगाई रोक, सत्र 2023-24 और 2024-25 पर स्टे

मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक घोटाला सामने आया है। इस मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने 2023-24 और 2024-25 सत्र की मान्यताओं, एडमिशन और परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दीपक खोत की डिवीजन बेंच ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले सत्र की मान्यता 2025 में दी जा रही है, क्या यह सर्कस है?" कोर्ट ने इसे गंभीर अव्यवस्था और शर्मनाक करार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

तबादला आदेश का पालन न करने वाले 52 डीएसपी पर पीएचक्यू की बड़ी कार्रवाई, रिलीव किए गए

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने हाल ही में डीएसपी स्तर के 52 अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिन्होंने तबादले के 21 दिन बाद भी अपनी नई पोस्टिंग पर जॉइन नहीं किया। यह मामला तबादला आदेशों की अवहेलना (disobedience) और प्रशासनिक अनुशासन (disciplinary action) की कमी को दर्शाता है। पुलिस मुख्यालय ने इन अधिकारियों को एकतरफा रिलीव (relieved) कर दिया है और चेतावनी दी है कि यदि अब भी जॉइनिंग में देरी हुई, तो विभागीय कार्रवाई (departmental action) की जाएगी। यह घटना मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही के मुद्दों को उजागर करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

आरटीओ संतोष पाल को क्लीनचिट देने की कोशिश पर कोर्ट सख्त, EOW के अफसरों पर भी उठे गंभीर सवाल

जबलपुर के पूर्व आरटीओ संतोष पाल और उनके परिजनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर द्वारा दी गई खात्मा रिपोर्ट अब कोर्ट की नजर में संदिग्ध हो गई है। कोर्ट ने रिपोर्ट पर उठी आपत्तियों को गंभीर मानते हुए जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा है। रिपोर्ट तैयार करने वाले तत्कालीन ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज और आईजी सुनील पाटीदार की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

यशवंत क्लब में कॉर्पोरेट मेंबर की सदस्यता को लेकर विवाद, इन 23 बड़ी कंपनियों के सदस्यता खत्म करने की मांग

इंदौर के यशवंत क्लब में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पहले ही नई सदस्यता को लेकर विवाद हो चुका है जो अभी भी जारी है। लेकिन अब नया विवाद कॉर्पोरेट मेंबर को लेकर हो गया है। क्लब के संविधान के मुताबिक कुछ तय नियमों के अनुसार कॉर्पोरेट कंपनियों को सदस्यता दी जाती हैं, इनकी ओर से कोई भी तय प्रतिनिधि क्लब की सुविधाओं का लाभ ले सकता है। लेकिन सालों से इसे लेकर किसी ने झांका तक नहीं कि अब यह कंपनियां वाकई अस्तित्व में भी हैं या नहीं। इसे लेकर अब क्लब के एक सदस्य ने पूरी सूची के साथ शिकायत की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

ED के मुंबई में डिब्बा कारोबारियों और ऑनलाइन सट्टेबाजों पर छापे, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री उलझे

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में मंगलवार को डिब्बा कारोबारियों और ऑनलाइन सट्टेबाजों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई की लिंक इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री से जुड़ गई है। गोलू पर दिसंबर 2024 में इंदौर में ईडी ने छापे मारे थे। इसके बाद लसूडिया थाने में 9 जनवरी 2025 को एफआईआर भी हुई थी। इसी छापे और एफआईआर के आधार पर ही मुंबई में ईडी ने छापे मारे और डिब्बा कारोबार और दुबई लिंक पर बड़ी कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

मंत्री की भी नहीं मानी अधिकारियों ने बात, अब EOW की जांच में खुल रही मनमानी की परतें

मध्य प्रदेश आजीविका मिशन में हुई भर्ती घोटाले की जांच कर रही इओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) द्वारा हर रोज नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। EOW की ताजा जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों ने जानबूझकर तत्कालीन विभागीय मंत्री के आदेशों की अवहेलना की गई। विदित हो कि राज्य आजीविका मिशन में वर्ष 2017-18 के दौरान 366 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इस प्रक्रिया में मैरिट लिस्ट में बदलाव और योग्य उम्मीदवारों की जगह दूसरों का चयन विवादों में आ गया था। इस पूरे मामले की जांच EOW द्वारा की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर! रक्षाबंधन पर इनके खातों में नहीं आएगा पैसा, जानें वजह...

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार नजदीक है, लेकिन मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के लिए इस बार खुशी अधूरी रह सकती है। हर महीने खाते में आने वाली लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की रकम और रक्षाबंधन पर मिलने वाली 250 रुपए की अतिरिक्त सहायता खतरे में है। एक छोटी सी चूक, जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

भोपाल के युवा अंग्रेजी शराब के हुए दीवाने, देसी से मोहभंग! आबकारी विभाग का खुलासा

भोपाल में शराब की खपत के ट्रेंड में कुछ नया देखने को मिल रहा है। हाल ही में आबकारी विभाग (Excise Department) के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में शराब की बिक्री में एक नया बदलाव आया है। पहले तीन महीनों में अंग्रेजी शराब (English alcohol) की खपत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि देसी शराब (Indian alcohol) की मांग में गिरावट आई है। यह आंकड़े बताते हैं कि भोपाल में शराब का ट्रेंड इस बार कुछ अलग है, जो यहां के शराब प्रेमियों के स्वाद में बदलाव का इशारा करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

नशे के खिलाफ डीजीपी कैलाश मकवाना का कड़ा कदम, हॉस्टल्स में बनेगी विशेष कमेटी

युवाओं में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं समाज की इस गंभीर समस्या को देखते हुए, मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने मंगलवार को 'नशे से दूरी, है जरूरी' अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को नशे से बचाना है। इसके तहत, विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के हॉस्टल्स में नशामुक्ति समितियों का गठन किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

काजू घोटाले के बाद बिरयानी-रसगुल्ले का शॉकिंग घोटाला, सीएम राइज स्कूल में ऐसे हुआ पूरा खेल

हाल ही में शहडोल जिले के काजू घोटाले की गूंज के बाद, जबलपुर जिले में भी सरकारी स्कूलों में वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में स्थित सीएम राइज (cm rise school) संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गंभीर वित्तीय घोटाले की शिकायत मिली है। इस घोटाले में न केवल छात्र-छात्राओं के नाम पर धन का दुरुपयोग किया गया, बल्कि विद्यालय के कर्मचारियों ने भी सरकारी फंड का गलत उपयोग किया। इस पूरे मामले की जांच चल रही है और अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

MP Weather Alert : सतपुड़ा डैम के गेट खोले, डिंडौरी में नदी उफान पर

मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अलीराजपुर में 6 बजे से लगातार बारिश हो रही है। उर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पुलिया से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। पानी घरों में घुस चुका है। बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा बांध के पांच गेट खोले गए हैं। सुबह 10:45 बजे से 8390 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डिंडौरी और मंडला में भी तेज बारिश हो रही है। नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ रहा है। कई पुल डूब गए हैं। मंडला के सुभाष वार्ड में तीन फीट पानी भर गया है। डिंडौरी में नर्मदा घाटों पर स्थित मंदिर डूब गए हैं।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी का समाचार

मध्यप्रदेश MP weather MP एमपी समाचार रक्षाबंधन शहडोल सीएम राइज स्कूल मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज लाड़ली बहनों एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज