MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MP में देर रात दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 20 IAS अफसर इधर-उधर; बीजेपी विधायक संजय पाठक को एक और झटका; MP में फिर मानसून सिस्टम सक्रिय। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर....

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-16-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी में 20 IAS अफसरों के तबादले : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी

आईएएस के तबादले: मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने 20 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। यह तबादला राज्य के प्रशासनिक ढांचे में नए बदलाव लाने और विभागों में सुधार करने के उद्देश्य से किया गया है। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि इन तबादलों में कौन-कौन से अफसर शामिल हैं और उनके नए पदों के बारे में। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी विधायक संजय पाठक को एक और झटका, पांच जिला कलेक्टरों को जानकारी देने के लिए NCST ने दिया नोटिस

मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय पाठक को एक और बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण आयोग ने उनके परिवार पर चार गरीब आदिवासियों के नाम से पांच जिलों में लगभग 1173 एकड़ आदिवासी भूमि खरीदने के गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु मिश्रा (अंशु) की शिकायत के आधार पर की गई है। आयोग ने मध्य प्रदेश के पांच जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर इस मामले में विस्तृत जानकारी मांगी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा MP का यह जिला, मिली नई पहचान

मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी क्षेत्र अलीराजपुर का नाम बदलकर आलीराजपुर कर दिया है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा लंबे समय से उठाया जा रहा था, और अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राजस्व विभाग ने इस नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस बदलाव के बाद अब अलीराजपुर जिले का नाम आलीराजपुर होगा, और यह नए नाम के तहत आधिकारिक दस्तावेजों और शासकीय इमारतों में लागू किया जाएगा। यह नाम बदलने की प्रक्रिया इस जिले के ऐतिहासिक महत्व और संस्कृति को सम्मान देने के उद्देश्य से की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर मानसून सिस्टम सक्रिय, 33 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी के कारण बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। रायसेन में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिरा। सतना में सवा इंच और मंडला-पचमढ़ी में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। रायसेन, सतना, मंडला, पचमढ़ी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर और सिवनी में भी वर्षा हुई। भोपाल में दिनभर धूप रही। शाम को तेज बारिश हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल POCSO कोर्ट में हंगामा, दुष्कर्म आरोपी वकील की जमानत रद्द, समर्थक वकीलों ने पत्रकारों से की मारपीट

भोपाल के POCSO कोर्ट में सोमवार, 15 सितंबर को हंगामा हुआ। नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो के मामले में आरोपी वकील यावर खान की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने खारिज कर दी। यावर को शनिवार रात अशोका गार्डन पुलिस ने बैरसिया रोड से गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे जेल भेजा गया। जमानत खारिज होने के बाद यावर के समर्थक वकील कोर्ट परिसर में सक्रिय हो गए। शाम तक इन वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

एमपी पुलिस भर्ती 2025: बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को मौका देने से स्थानीय युवा नाराज, कहा- ये गलत

एमपी टॉप न्यूज। मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 7,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है, क्योंकि इस शर्त के हटने से बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और मप्र के स्थानीय युवाओं के अवसर कम हो जाएंगे।अब इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय युवा नाराज दिखाई दे रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व मंत्री, विधायक सुरेंद्र पटवा को झटका, सीबीआई की FIR नहीं होगी खत्म, ऐसे किया 29 करोड़ का बैंक लोन घोटाला

MP News। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा (Bhojpur MLA Surendra Patwa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंदौर की एमपी-एमएलए (MP-MLA) कोर्ट ने उनका गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है, वहीं हाईकोर्ट इंदौर से भी उन्हें झटका लगा है। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को क्वैश करने का आवेदन खारिज कर दिया गया है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर हमला, बोले- नकली गांधी चिल्लाकर बोल रहा वोट चोर

लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ नारे और बिहार में सार (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के विरोध को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को बड़ा हमला किया। विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को नकली गांधी कहकर संबोधित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPESB शिक्षक वर्ग 2 भर्ती का परिणाम इसी सप्ताह हो सकता है जारी

शिक्षक वर्ग 2 की चयन परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) और कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के सामने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने इसी सप्ताह में परिणाम जारी करने का भरोसा दिलाया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, दो की मौत, कई घायल

मध्यप्रदेश के इंदौर एरोड्रम एरिया में एयरपोर्ट रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने करीब एक किमी तक राह में मिलने वाले राहगीरों को टक्कर मारी। वहीं तत्काल मौके पर पहुंची वार्ड 4 की क्षेत्रीय पार्षद बरखा नितिन मालू ने बताया कि दो का निधन हुआ है जबकि एक की स्थिति गंभीर है जो आईसीयू में भर्ती है। वहीं 10 अन्य घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के मंत्री हैं मछली परिवार के मददगार... जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, सीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश में हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म, ब्लैकमेल और जबरन धर्मांतरण के आरोपी मछली परिवार के लोगों पर कानून का शिकंजा लगातार कस रहा है। इसको लेकर अब प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि इस परिवार को सत्ता के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण मिलता रहा है। कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर इस परिवार की मदद करने के आरोप लग रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

LNCT के चौकसे परिवार ने मेडिकल कॉलेज मान्यता में किया सुरेश भदौरिया के INDEX जैसा खेल

आस्था फाउंडेशन के जरिए 200 करोड़ का घोटाला करने वाले LNCT के चौकसे परिवार की लगातार परतें खुल रही हैं। चौकसे परिवार के कई सदस्यों पर ईओडब्ल्यू ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की ऑडिट रिपोर्ट का पूरा खुलासा द सूत्र ने एक्सक्लूसिव किया था। अब एक और खुलासा इस मामले में हो रहा है। चौकसे परिवार ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश भदौरिया जैसा ही खेल एसएनसीटी मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

'द सूत्र' के महाअभियान Be इंडियन-Buy इंडियन का आगाज, सीएम मोहन यादव ने लॉन्च किया पोस्टर और लोगो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 सितंबर, सोमवार को द सूत्र के राष्ट्रीय अभियान Be इंडियन-Buy इंडियन का शुभारंभ किया। भोपाल के रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में सीएम डॉ.मोहन यादव ने एक मेगा इवेंट में द सूत्र के इस खास अभियान के लिए बनाए गए पोस्टर और लोगो को लॉन्च किया। इस दौरान द सूत्र के एडिटर-इन-चीफ आनंद पांडेय और मैनेजिंग एडिटर हरीश दिवेकर मौजूद रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, अधिकारियों को मिले संदिग्ध मैसेज

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़े साइबर अपराध का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यहां कलेक्टर डॉ. केदार सिंह का आधिकारिक व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया। इसके बाद अधिकारियों को संदिग्ध मैसेज भेजे गए। इस घटनाक्रम से जिले के अधिकारियों में चिंता का माहौल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज MP News मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें Be इंडियन-Buy इंडियन lnct मछली परिवार MPESB मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा एमपी पुलिस भर्ती 2025 pocso MP Weather update
Advertisment