/sootr/media/media_files/2025/08/18/mp-top-news-18-august-2-2025-08-18-21-14-44.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, सड़कें हुईं लबालब!
एमपी में सोमवार को खरगोन के भगवानपुरा और पीपलझोपा क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश से नदी नाले उफन गए। पीपलझोपा में सिरवेल मार्ग पर जलभराव हो गया और करीब ढाई फीट पानी सड़क पर जमा हो गया। एक वैन भी आधी डूबती नजर आई। साथ ही कई घरों में पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल छठी सवारी : हाथी पर निकले मनमहेश, सीएम मोहन यादव बोले- बाबा का प्रांगण स्वर्ग लोक जैसा
मध्यप्रदेश में उज्जैन महाकाल सवारी एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन है, जो हर वर्ष श्रद्धा और आस्था के साथ निकाली जाती है। इस वर्ष की सवारी की शुरुआत कड़ाबीन के उद्घोष के साथ हुई, जो सवारी के महत्व को दर्शाता है। इस शाही सवारी में विशेष रूप से छह मुखारविंद शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OBC भर्ती गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार और आयोग से 9 सितंबर तक जवाब तलब
जबलपुर हाइकोर्ट में सहायक प्राध्यापक भर्ती के ओबीसी वर्ग के बैकलॉग पदों में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका की आज तीसरी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान फिर यह सामने आया कि न तो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) और न ही राज्य सरकार अब तक इस विवादित मामले में स्पष्ट जवाब दाखिल कर पाई है। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा कि दोनों पक्षों को 9 सितंबर तक हर हाल में जवाब देना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फर्जी सेल डीड पर चल रहा था इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज, विधायक आरिफ मसूद और जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी FIR
भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने फर्जी सेल डीड के आधार पर कॉलेज चलाने के आरोप में विधायक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी बीजेपी संगठन को मिलेगी नई दिशा, प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडलों में नेताओं की नियुक्ति जल्द!
मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) संगठन में इस समय बड़े बदलाव की चर्चा हो रही है। पार्टी की कार्यकारिणी में बदलाव की योजना के तहत नई टीम की घोषणा अगस्त के आखिरी सप्ताह तक हो सकती है। प्रदेश के सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की भी जल्द नियुक्ति होगी। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए यह कदम उठा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रीवा सांसद का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- उनके जमाने में एक कमरे में होते थे 1000 वोट
भारत में चुनावी राजनीति का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लोकतंत्र में हर वोट सही और निष्पक्ष तरीके से डाला जा रहा है? हाल ही में, मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बयान में श्रीनिवास तिवारी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इससे मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा मेंस 2025 का क्या होगा, 2023 और असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट कब आएंगे?
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) से कम पदों के लिए आ रही भर्ती से परेशान युवा अब परीक्षा होने और रिजल्ट आने के लिए भी महीनों इंतजार कर रहे हैं। कानूनी विवाद और भर्ती में देरी का चोली दामन का साथ हो गया है। किसी जगह उम्मीदवारों ने याचिकाएं लगाई हैं तो कहीं पर विपरीत फैसला आने पर आयोग रिट अपील में गया हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
20 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों की मर्जिंग में विधायक-अफसरों के रिश्तेदार बने अड़चन, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने पिछले साल एक नियम जारी किया था। इसके तहत उन स्कूलों को बंद किया जाना था जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 20 या उससे कम है। इन स्कूलों को पास के बड़े स्कूलों में मर्ज करने का उद्देश्य था कि शिक्षा का स्तर बेहतर किया जा सके और शिक्षक की कमी को भी दूर किया जा सके।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्रावण मास के बाद महाकालेश्वर मंदिर में लागू होगी नई दर्शन व्यवस्था, अब इस समय जागेंगे भगवान महाकाल
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में अब मंगलवार, 19 अगस्त से मंदिर की दर्शन व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से श्रावण-भाद्रपद मास में, रविवार को मंदिर के पट रात 2:30 बजे और बाकी दिनों में रात 3:00 बजे खुल रहे थे ताकि भस्म आरती में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हो सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी जिला अध्यक्ष लिस्ट में कांग्रेस ने किया प्लान-बी पर काम, फिर विरोध के सुर क्यों?
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जमीनी स्तर की राजनीतिक को मजबूत करने के लिए 16 अगस्त को संगठनात्मक बदलाव किया। पार्टी ने सभी 71 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्ष की घोषणा की, जिनमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के अध्यक्ष शामिल हैं। इसके बाद से ही पार्टी के अंदर विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर नाराजगी दिखाते हुए विरोध कर रहे हैं। कई जिले से इस्तीफे की भी खबर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩