MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार ने रखा पक्ष, दिए ये जवाब; एमपी में 5 हजार होमगार्ड भर्ती: पहली बार ऑनलाइन होगी परीक्षा!; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (6)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार ने रखा पक्ष, दिए ये जवाब, अगली सुनवाई 6 जनवरी को

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: JABALPUR. प्रमोशन में आरक्षण मामले में आज चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई लगभग 2 घंटे चली। सरकार ने क्वांटिफिएबल डेटा, अनारक्षित वर्ग के प्रतिनिधित्व और सीनियरिटी पर प्रभाव सहित हर मामले में अपना पक्ष रखा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में 5 हजार होमगार्ड की भर्ती: चयन प्रक्रिया बदलेगी, पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी

BHOPAL. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश में 5 हजार होमगार्ड पदों पर भर्ती को औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है। अब इस घोषणा को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की समय-सारिणी सामने आ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के राजदार बिल्डर राजेश शर्मा को SC से झटका, हाईकोर्ट के फैसले पर लगाया स्टे

पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के राजदार और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध विंग) में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IAS संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान, खुद को माई का लाल बताकर अजाक्स संगठन पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने खुद को 'माई के लाल' बताते हुए अजाक्स संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में वर्मा कह रहे रहे हैं कि 2016 तक में हम माई के लाल बने थे, आज हमें तोड़ा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान जल्द होंगे लागू

BHOPAL. MP के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने शहरी विकास से जुड़े बड़े फैसलों और आने वाली योजनाओं की जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अफसरों की फाइलों में उलझे सरकार के फैसले, घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विभाग सुस्त

BHOPAL. मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान सीएम ने प्रदेश को कई सौगातें दी हैं। इन सबके बीच सीएम की घोषणाओं और फैसलों को जमीन पर उतारने में प्रदेश के सभी विभाग फिसड्डी हैं। 'द सूत्र' ने जब पड़ताल की तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीएसटी दरों में बदलाव से मध्यप्रदेश की कमाई घटी, नवाचारों से भरपाई का दावा

BHOPAL. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने माना कि जीएसटी दरों में बदलाव और अन्य कारणों से GST से राजस्व संग्रह में कमी आ सकती है। बावजूद इसके सरकार नवाचारों और लंबित वसूली पर ध्यान देगी। साल के अंत तक अपेक्षित लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दो साल का रिपोर्ट कार्ड, सड़कों पर सवाल: पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के दावे और जमीनी हकीकत

BHOPAL. भोपाल में मंत्रियों के दो साल के रिपोर्ट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर अपने विभाग का दो साल का लेखा-जोखा पेश किया है। मंच पर उपलब्धियां गिनाई गईं, लेकिन सड़कों की हालत ने चर्चा की दिशा बदल दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर ED में फंसे गुटखा किंग किशोर वाधवानी, पत्नी, सीईओ और दबंग दुनिया कंपनी

INDORE. मध्यप्रदेश में सबसे बड़े टैक्स डिमांड 2002 करोड़ का नोटिस हाल ही में गुटखा किंग किशोर वाधवानी को मिला था। वहीं, अब किशोर वाधवानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर में उलझ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जीएसटी इकबाल सिंह बैंस प्रमोशन में आरक्षण एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा
Advertisment