MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, MP में भारी बारिश, छतरपुर-टीकमगढ़ में डूबे कई गांव। उमा भारती ने कहा- 75 साल में रिटायरमेंट नहीं। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-18-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में भारी बारिश, छतरपुर और टीकमगढ़ में पानी ने मचाया तांडव, गांव डूबे

मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। छतरपुर और टीकमगढ़ में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इन क्षेत्रों में निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ग्वालियर समेत चार जिलों में डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमा भारती ने कहा- 75 साल में रिटायरमेंट नहीं, राजनीति में रहूंगी सक्रिय

बीजेपी की फायरब्रांड नेता कहलाने वाली उमा भारती ने 75 साल में रिटायरमेंट वाली बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं उन्होंने 75 साल की उम्र में खुद के सक्रिय राजनीति से दूर रहने की बात को गलत बताया। उन्होंने राजनीति में सक्रिय रहने का ऐलान करते हुए गंगा, गौमाता और शराबबंदी पर अपना संघर्ष जारी रखने की बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छांगुर बाबा पर भड़कीं बीजेपी विधायक उषा ठाकुर, बोलीं- नरपिशाच है...प्राइवेट पार्ट काट देना चाहिए

बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने हाल ही में एक गंभीर बयान दिया है। इसमें उन्होंने धर्मांतरण रैकेट के आरोपी छांगुर बाबा को कड़ी सजा देने की मांग की है। उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा को 'नर-पिशाच' करार दिया। उन्होंने छांगुर बाबा के हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट काटने काटने की बात कही है, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ तो हर साल निकलेंगी 75 हजार भर्तियां

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। अभी प्रदेश के 14 बड़े विभागों में 1 लाख 2 हजार 61 पद खाली हैं। अगर प्रमोशन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया तो अगले 4-5 सालों में हर साल औसतन 75 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। प्रमोशन में पेच फंसा भी रहा तो भी सरकार हर साल करीब 30 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब SEIAA के अध्यक्ष ने दी 14 प्रोजेक्ट को हरी झंडी, सदस्य सचिव ने जताई असहमति

दो महीने से चल रही खींचतान और आपसी विवादों के बीच आखिरकार सिया SEIAA ने लंबे समय से अटके 14 प्रोजेक्टों को पर्यावरणीय अनुमति दे दी। इस बार सिया चेयरमैन शिवनारायण सिंह व सदस्य डॉ. सुनंदा सिंह रघुवंशी की स्वीकृति के बाद यह अनुमतियां दी गई हैं। लेकिन इन 14 अनुमतियों को लेकर सिया की ही सदस्य सचिव आर उमा महेश्वरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तीसरी जमानत, प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स आएगा बाहर

INDORE. मध्यप्रदेश में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या के मामले में अब तीसरी जमानत हो गई है। बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर के बाद प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की भी जमानत होने की खबर आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

फर्जी सिग्नेचर, फर्जी ट्रांजेक्शन और पार्टनरों से धोखा, EOW ने दर्ज किया केस

जबलपुर के चर्चित केपी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स से जुड़ा एक बड़ा आर्थिक फर्जीवाड़ा सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इस फर्म के पार्टनर विनय दुबे समेत चार लोगों के खिलाफ करीब 7 करोड़ 56 लाख रुपए के गबन का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश के युवाओं के बड़ी खबर, 595 गांवों में होगी जवानों की भर्ती, महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट

मध्य प्रदेश के तीन नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में युवाओं के लिए एक नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें 595 गांवों के स्थानीय निवासियों को विशेष सहयोगी दस्ता (Special Auxiliary Force) के रूप में पुलिस में भर्ती किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गंभीर चोट पर मामूली धाराएं लगाना अब नहीं चलेगा: इंदौर हाईकोर्ट ने DGP को दिए निर्देश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने आदेश जारी किया है। इसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है कि अब मारपीट या हमले के हर मामले में यदि पीड़ित को चोट लगी है तो थाने में उसकी फोटो ली जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि केस में उचित धाराएं लगाई गई हैं या नहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डिप्टी सीएम देवड़ा के करीबी बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्पित कार्यकर्ता और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के करीबी माने जाने वाले नेता श्यामलाल धाकड़ की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश एमपी समाचार मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें