/sootr/media/media_files/2025/07/20/mp-top-news-2025-07-20-20-17-15.jpg)
विधानसभा में सरकार को घेरेंगे कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के 3377 सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार विधायकों के सवालों से गरमाया रहेगा। 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए 11 जुलाई तक विधायकों से सवाल मांगे गए थे। इसके तहत ध्याकर्षण, शून्यकाल के लिए विधायकों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और दूसरे मामलों से संबंधित 3377 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। रोजगार, किसान, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा और बहस से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब सड़क के कारण पत्नी को भूले, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी
गुजरात के जूनागढ़ में मप्र के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अजीब किस्सा हो गया। वह जल्दबाजी में लौटते समय पत्नी साधना सिंह को साथ ले जाना ही भूल गए। रास्ते में याद आया तो काफिल वापस लौटा। लेकिन चौहान ने इस जल्दबाजी का जो कारण बताया उससे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
भोपाल में ई-रिक्शा बैन, सोमवार से ई-रिक्शा में नहीं बैठ पाएंगे स्कूली बच्चे, कलेक्टर का आदेश
भोपाल में सोमवार से स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे बच्चों के लिए असुरक्षित मानते हुए यह आदेश जारी किया। यह कदम तब उठाया गया जब कई स्कूलों में बच्चों को घर से स्कूल लाने-ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल बढ़ रहा था। इस फैसले का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
एमपी में चुनाव आयोग ने दी इन जिलों को मान्यता, जानें आयोग की लिस्ट में कुल कितने जिले
MP में दो साल पहले बनाए गए मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिलों को चुनाव आयोग ने मान्यता दी है। ये तीनों जिले 2023 में बनाए गए थे। मान्यता मिलने के बाद आयोग की लिस्ट में कुल 55 जिले शामिल हो गए हैं। अब इन जिलों के कलेक्टर विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। दूसरी ओर, आयोग ने उन जिलों के कलेक्टरों को अपीलीय अधिकारी से मुक्त कर दिया है, जिनकी सीमा से ये नए जिले बने थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
मानसून सत्र से पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक मांडू में लेंगे ट्रेनिंग
धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में कांग्रेस के प्रमुख नेता और विषय विशेषज्ञ विधायकों को विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी देंगे। इन दो दिनों के दौरान करीब 10 सत्र होंगे। इनमें से कुछ सत्रों में विशेष विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य कांग्रेस विधायकों को राजनीतिक और वैचारिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाना है, ताकि वे आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
सावन के दूसरे सोमवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, ऐसे किया जाएगा भीड़ कंट्रोल
श्रावण मास में निकलने वाली महाकाल बाबा की दूसरी सवारी सोमवार, 21 जुलाई को निकलेगी। दूसरी सवारी में बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। पिछली सवारी में अचानक भक्तों की संख्या के कारण भीड़ नियंत्रण का प्लान फेल हो गया था। इसके चलते इस बार कलेक्टर एवं एसपी ने सवारी में भीड़ नियंत्रण के लिए हैवी ड्यूटी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा बोले- इंदौर, भोपाल में 90 डिग्री के ब्रिज जब बने, तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्यों नहीं गए
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा की। मूल मुद्दा मांडू में कांग्रेस के 21 और 22 जुलाई को हो रहे नव संकल्प कार्यक्रम की जानकारी देना था। लेकिन इसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा। खासकर मध्य प्रदेश में चर्चा में आए 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह पर एसएफसी का गंभीर आरोप, खरीद और निर्माण का ठहराया जिम्मेदार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में हाल ही में 13वीं स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी (SFC) बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें एम्स भोपाल के निदेशक डॉ अजय सिंह को 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक सभी खरीद और निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय खासतौर पर अमृत फार्मेसी से उच्च दामों पर की गई खरीद और अन्य गड़बड़ियों के चलते लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
इंदौर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कुलगुरूओं से बोले- यूनिवर्सिटी के खाली पदों पर भर्ती नहीं करेंगे, तो PSC से करवा देंगे
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के क्रियान्वयन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार तेजी से कदम उठा रही है। इसी दिशा में शनिवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में “इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों की भारी कमी को देखते हुए सरकार शीघ्र भर्तियां करने जा रही है। यदि विश्वविद्यालय स्तर पर नियुक्तियां समय पर नहीं हुईं, तो यह प्रक्रिया मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के माध्यम से कराई जाएगी। गौरतलब है कि इसको लेकर पिछले दिनों द सूत्र ने खबर प्रकाशित कर खाली पड़े पदों का मामला उजागर किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
MP ESB की आबकारी आरक्षक भर्ती इस दिन, वर्ग 2 और दूसरे रिजल्ट पर यह है स्थिति
कर्मचारी चयन मंडल मप्र (MP ESB) ने हाल ही में 13 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। उधर अभी मंडल की आबकारी आरक्षक भर्ती कब होगी, इसे लेकर उम्मीदवारों में असमंजस है। साथ ही माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट कब आएंगे और ग्रेड 3 के रिजल्ट कब आएंगे, इसे लेकर लगातार उम्मीदवारों के सवाल thesootr के पास आ रहे हैं। इन तीनों ही अहम मुद्दों पर द सूत्र के पास ताजा अपडेट आए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
MP में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, MP TET वर्ग 3 परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जरूरी
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने अपनी आगामी MP TET वर्ग 3 परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती खासकर एमपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए। यह परीक्षा आगामी स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है। इस भर्ती के तहत कुल 18,650 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 10,150 पद स्कूल शिक्षा विभाग के लिए हैं, जबकि 8,500 पद जनजातीय कार्य विभाग के लिए निर्धारित किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इंदौर-दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान
MP को जल्द एक और वंदेभारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह नई वंदेभारत ट्रेन इंदौर से निजामुद्दीन के बीच चलेगी। रेलवे इसके ट्रायल रन की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस ट्रेन के परिचालन से इंदौर और दिल्ली के बीच का सफर और अधिक आसान और आरामदायक हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी का समाचार | MP News