MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, केंद्रीय मंत्री खट्टर और सीएम ने दिखाई भोपाल मेट्रो को हरी झंडी; MP में DPC का सख्त फैसला : 5 IAS अफसरों का प्रमोशन रुका; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (8)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल को मिली मेट्रो की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर और CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: BHOPAL. आज से राजधानी भोपाल मेट्रो सिटी बन गई है। इस ऐतिहासिक पल को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का सफर किया। यह सफर करीब 6.22 किलोमीटर लंबा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: प्रदेश में सर्दी तेज, उत्तरी हिस्से में छाया घना कोहरा, कई ट्रेनें लेट

BHOPAL. मध्य प्रदेश में सर्दी तेज हो गई है। उत्तरी हिस्से में घना कोहरा छा गया है। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर-शहडोल के 20 जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो गई है। लोग सुबह उठकर सफेद कोहरे में घिरे नजर आते हैं। ठंड से हड्डियां कांप रही हैं। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स भी प्रभावित हो रही हैं। हाईवे पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में DPC का सख्त फैसला : विवाद और जांच के चलते 5 IAS अफसरों का प्रमोशन रुका

BHOPAL.मध्यप्रदेश में नए साल से पहले प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही थी। सरकार 71 से ज्यादा IAS अधिकारियों को प्रमोशन देने की दिशा में आगे बढ़ रही थी। इसी बीच कुछ मामलों ने पूरी प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दिया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्रियों और IAS अफसरों के विवादित बोल से मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल

BHOPAL.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सत्ता संभालते ही साफ किया था कि उनकी सरकार सुशासन, मर्यादा और जनहित को सर्वोपरि रखेगी। मंत्री, विधायक और अफसर-सभी को संयमित भाषा और जिम्मेदार आचरण की नसीहत दी गई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में सरकार के ही मंत्री और अफसर विवादों की वजह बनते नजर आ रहे हैं। बयानबाजी, जातीय टिप्पणियां और पारिवारिक मामलों ने सरकार की छवि को कठघरे में ला खड़ा किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

120 करोड़ जमा होते ही सालों से अटका महू-सनावद रेलखंड पटरी को मिलेगी हरी झंडी

Indore. इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज रेल परियोजना आखिरकार आगे बढ़ने वाली है, लेकिन वन विभाग की शर्त सीधी और सख्त है। पहले रेल विभाग 100 करोड़ रुपए जमा करो, तभी विकास का रास्ता खुलेगा। पर्यावरणीय क्षति की भरपाई के नाम पर वन विभाग ने रेलवे के सामने साफ शर्त रख दी है। राशि जमा होते ही स्वीकृति दी जाएगी। वर्षों से फाइलों में दबा महू-सनावद रेलखंड जमीन पर उतरना शुरू करेगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: कानपुर-मुंबई और हैदराबाद-अजमेर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

BHOPAL. भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की है। यह ट्रेनें मध्यप्रदेश के इटारसी और भोपाल होकर गुजरेंगी। इससे उत्तर भारत, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा, खासकर जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में 50 लाख का वेतन घोटाला: जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने खुद ही बढ़ा लिया वेतन, अब होगी वसूली!

JABALPUR. जबलपुर जनपद पंचायत में वेतन घोटाला सामने आया है। कर्मचारियों ने बिना किसी शासकीय अनुमति अपना ही वेतनमान बढ़वा लिया। सालों तक मोटी तनख्वाह लेते रहे। अब जांच खुलते ही एक-एक करके 50 लाख से अधिक की रिकवरी के आदेश जारी होने लगे हैं। इस मामले में आपराधिक मामले दर्ज न होने पर सवाल उठ रहे हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

63 की उम्र में फिर दूल्हा बने BJP के दीपक जोशी, 20 साल छोटी कांग्रेस नेत्री से रचाई शादी

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रहे दीपक जोशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी 63 की उम्र में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से शादी कर ली है। शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश विधानसभा 70 साल बाद पूरी तरह डिजिटल, 360 डिग्री टैबलेट पर पढ़ा जाएगा नया बजट

भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा अब अपने 70वें साल में पूरी तरह डिजिटल हो गई है। नए साल का बजट अब 360 डिग्री घूमने वाले ई-टैबलेट्स पर पढ़ा जाएगा। इस नई व्यवस्था में विधायकों और मंत्रियों के लिए 23 दिसंबर को एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस न लेने पर तहसीलदार ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला

MP News: एमपी में सीएम हेल्पलाइन का मकसद जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है, लेकिन हाल ही में यह सेवा एक समस्या बन गई। मामला मंदसौर के सीतामऊ तहसील के कयामपुर का है। यहां तहसीलदार सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस न लेने पर आवेदक को जेल भेज दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल मेट्रो सीएम हेल्पलाइन DPC मध्य प्रदेश विधानसभा स्पेशल ट्रेनें एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें वेतन घोटाला
Advertisment