MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... चुनाव आयोग ने MP में 23 राजनीतिक दलों का पंजीकरण निरस्त। भोपाल नगर निगम का 129 करोड़ दबाकर बैठे सरकारी विभाग। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-20-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP में 23 राजनीतिक दलों का पंजीकरण निरस्त, EC ने क्यों लिया ये कदम, जानें पूरी लिस्ट

11 अगस्त 2025 को, चुनाव आयोग ने पूरे देश के पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 475 निष्क्रिय दलों को कारण बताओ नोटिस भेजे थे। इनमें मध्यप्रदेश के 23 दल शामिल थे। इन दलों को एक महीने के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का नोटिस दिया गया था। आयोग ने जो 23 दलों का पंजीकरण निरस्त किया है, वे पिछले छह सालों में चुनावों में शामिल नहीं हुए थे और न ही उन्होंने चुनावी आय-व्यय का कोई ब्योरा प्रस्तुत किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल नगर निगम का 129 करोड़ दबाकर बैठे सरकारी विभाग

मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं यही हालत भोपाल नगर निगम की है। हर माह नगर निगम अपने कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भी नियमित भुगतान नहीं कर पा रहा है। निगम को अकसर वेतन, भत्तों और पेंशन के भुगतान के लिए सरकार की ओर हाथ फैलाना पड़ रहा है। इसकी वजह सरकार के ही कुछ विभाग हैं जो नगर निगम का 129 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। नगर निगम संपत्तिकर, जलकर की वसूली के लिए आम नागरिकों पर तो दबाव बना लेता है लेकिन इन विभागों पर उसका जोर नहीं चल रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर तेज बारिश का दौर जारी रहा। बैतूल में सवा इंच और रतलाम-छिंदवाड़ा में 1-1 इंच बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम के पचमढ़ी, शिवपुरी, जबलपुर, छतरपुर के नौगांव, सीधी और बड़वानी में भी हल्की बारिश हुई। भोपाल में बादल छाए रहे। मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिसके कारण अगले 3-4 दिन तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : ASI और ग्रेड 3 सूबेदार पदों के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : एमपी पुलिस भर्ती 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने 2025 में पुलिस विभाग के तहत 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती सूबेदार (अनुसचिवीय), शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक ( ASI ) के ग्रेड 3 के क्लेरिकल पदों पर होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित मामलों का दबाव अब एक नए कदम से कम करने की कोशिश होगी। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शनिवार (20 सितंबर) से एक साथ 10 स्पेशल सिंगल बेंच गठित करने का आदेश दिया है। यह संभवतः हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर विशेष पीठों का गठन किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ESB एमपी शिक्षक वर्ग 2 के 10758 पदों का रिजल्ट अब किसी भी समय, आखिरी साइन बाकी

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 व अन्य कुल 10758 पदों के लिए ली गई परीक्षा के अटके रिजल्ट पर बड़ी खबर आ गई है। हाईकोर्ट के रिजल्ट जारी करने की मिली राहत के बाद 20 दिन से इस पर काम चल रहा था और अब यह तैयार हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

The Sootr की खबर का असरः भोपाल कारतूस केस में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 30 और लोगों के लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेल कोटे के कारतूसों का अवैध इस्तेमाल हो रहा है। इस मामले को लेकर Thesootr लगातार मुहिम चला रहा है। द सूत्र की खबर का असर दिखने लगा है और प्रशासन में इससे हड़कंप मचा हुआ है। कारतूस-हथियारों के अवैध इस्तेमाल से के खुलासे के बाद प्रशासन ने 30 और लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

टीचर ट्रांसफर मामला : पहले आदेश को माना, अब सीनियरिटी की कर रहे मांग, HC ने खारिज की याचिका

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जबलपुर की सिंगल बेंच ने एक अहम फैसले में साफ कर दिया है कि अगर कोई अभ्यर्थी विभागीय आदेश को मान लेता है और उसके अनुसार कार्यवाही भी कर देता है, तो बाद में उसी आदेश के खिलाफ जाकर सीनियरिटी और पिछली सेवा के लाभ की मांग नहीं कर सकता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दशहरे पर सोनम रघुवंशी समेत 11 महिलाओं के जलेंगे पुतले, विधायक उषा ठाकुर ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार दशहरा (Dussehra) का पर्व कुछ अलग ही रूप में मनाया जाएगा। महालक्ष्मी नगर स्थित मेला मैदान पर पारंपरिक रावण दहन के बजाय 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला जलाया जाएगा। इस पुतले पर उन महिलाओं की तस्वीरें होंगी, जिन्होंने अपने पतियों या मासूम बच्चों की हत्या जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दिया हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विधायक उषा ठाकुर सोनम रघुवंशी टीचर ट्रांसफर मामला भोपाल कारतूस केस मध्यप्रदेश हाईकोर्ट एमपी पुलिस भर्ती 2025 भोपाल नगर निगम चुनाव आयोग MP Weather update मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment