/sootr/media/media_files/2025/08/21/mp-top-news-21-august-2025-08-21-09-00-04.jpg)
धार का इमामबाड़ा PWD की संपत्ति, संभागायुक्त का आदेश, वक्फ संपत्ति नहीं, मुस्लिम ताजिया कमेटी के बेदखली आदेश
धार के हटवाड़ा इमामबाड़े को लेकर संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह की कोर्ट ने एसडीएम धार के बेदखली आदेश पर मुहर लगाते हुए विस्तृत आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद मंगलवा-बुधवार की रात को इमामबाड़ा को सील कर दिया गया है। अभी तक यहां पर मुस्लिम ताजिया कमेटी का कब्जा था। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं संभागायुक्त दीपक सिंह की कोर्ट के विस्तृत आदेश में संपत्ति को मप्र शासन पीडब्ल्यूडी की मान्य किए जाने और ताजिया कमेटी को बेदखली आदेश से धार में दिवाली जैसा माहौल हो गया है और हिंदू संगठन खुशी मना रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नए जिलाध्यक्षों के कामकाज की मॉनिटरिंग करेगी एमपी कांग्रेस, रिपोर्टिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन रहेगी नजर
मध्यप्रदेश कांग्रेस में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब पार्टी उनके कामकाज पर सीधे तकनीक के माध्यम से निगरानी रखेगी। इसके लिए एक रिपोर्टिंग ऐप तैयार किया गया है, जिससे जिलाध्यक्षों को हर दिन अपने कार्यों की जानकारी अपलोड करनी होगी। इस पहल का उद्देश्य जिलाध्यक्षों के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें अधिक जिम्मेदार बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के विरोध में लामबंद महिला एवं बाल विकास अधिकारी
मध्य प्रदेश में सरकारी महकमों से लेकर निगम मंडल और अन्य संस्थाओं में अधिकारियों के खींचतान का दौर जारी है। ऊर्जा विकास निगम में चीफ इंजीनियर की प्रतिनियुक्ति का विरोध थमा नहीं और अब महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त निदेशक बनाने पर विरोध शुरू हो गया है। विभाग के अधिकारी इस नियुक्ति के विरोध में एकजुट हो गए हैं और उनके प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय मंत्री निर्मला भूरिया के सामने भी अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी प्रशासनिक नियुक्ति रद्द करने की मांग कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: MP में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 16 जिलों में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने 21 अगस्त को मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिले में अब तक 38.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जबकि 1 अगस्त से 100 मिमी ही बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, MP से एक मानसून ट्रफ गुजर रहा है। इसके साथ दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो ट्रफ और एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हैं, जिससे बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। 21 और 22 अगस्त को सिस्टम स्ट्रांग होगा, जिससे गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे बाद मौसम का 'स्ट्रांग सिस्टम' बनेगा। 16 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महिला पर्यवेक्षक भर्ती में धांधली का आरोप, पूरी भर्ती HC के अंतिम फैसले के अधीन
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत हुई महिला पर्यवेक्षक भर्ती अब कानूनी विवाद में उलझ गई है। हाईकोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अंतिम निर्णय तक अधीन रखते हुए बड़ा आदेश दिया है। जबलपुर निवासी एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि पूरे चयन में भारी अनियमितताएं की गई हैं। दरअसल 99.02% अंक प्राप्त करने के बाद भी अभ्यर्थी को महिला पर्यवेक्षक भर्ती से बाहर कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, इंदौर के युवक के साथ घूमने गई थी काठमांडू
नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी (29) को जीआरपी ने 12 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद किया है। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने जानकारी दी कि युवती नेपाल सीमा के पास पाई गई थी। जीआरपी के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक युवक के साथ काठमांडू घूमने गई थी और काठमांडू से लौटते समय ही जीआरपी की टीम ने उसे ट्रैक किया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीकर में बोले धीरेंद्र शास्त्री- राजस्थान से शुरू होगी हिंदू राष्ट्र की मुहिम, अब दहेज में पाकिस्तान लेने की बारी
राजस्थान के सीकर के रैवासा धाम में नौ दिवसीय सियपिन मिलन महोत्सव में कथावाचक और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे। केंद्र सरकार से हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए पाकिस्तान को फिर चेताते हुए कहा कि अब यह भारत नए युग का भारत है। यहां अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। घर के अंदर घुसकर मारा जाएगा। आने वाले समय में हम कश्मीर तो लेंगे ही दहेज में पाकिस्तान भी उठा ले आएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
मध्यप्रदेश के भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। यह कार्रवाई जबलपुर उच्च न्यायालय (HC) के आदेश पर की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
70 लाख की रिकवरी नहीं करा पा रहे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कोर्ट ने दिया ये आदेश
रेरा और हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी 70 लाख रुपए की RRC का निष्पादन ना कर पाना अब भोपाल कलेक्टर को भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि एक ही मामले में यह दूसरा मौका है जब कोर्ट ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को खुद पेश होने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में 5 हजार करोड़ की संपत्ति खुद की बताने वाला उमेश वीर सिंह 150 करोड़ के फ्रॉड में मोहाली में गिरफ्तार
इंदौर में पांच हजार करोड़ की संपत्तियों को अपना बताने का दावा कर चुके एनजीओ नेशनल जस्टिस काउंसिल नई दिल्ली के चेयरमैन उमेश वीर विक्रम सिंह अब सीबीआई के हत्थे चढ़ा है। मोहाली सीबीआई कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। इसने पंजाब में भी फर्जी ट्रस्ट बनाकर वहां एक ट्रस्ट की 150 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री खटीक के बंगले के पास मिले जले वोटर आईडी कार्ड्स
बीते दिन मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में वोट चोरी होने के बारे में अपनी बात रखी थी। इस बीच मंगलवार रात टीकमगढ़ जिले के सिविल लाइन रोड (Civil Line Road) पर स्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के सरकारी बंगले के पास से 43 वोटर आईडी कार्ड जली हुई हालत में बरामद हुए हैं। यह घटना प्रशासन और आम जनता के बीच हड़कंप मचा देने वाली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में इंडेक्स अस्पताल आयुष्मान योजना में लूट चुका, PHOENIX हॉस्पिटल में भी खेल, जांच टीम पहुंची
इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र स्थित फिनिक्स हॉस्पिटल में बड़ा मामला सामने आया है, जहां मरीजों से खुलेआम हजारों रुपए वसूले गए। इसको लेकर एडीएम के निर्देशन में जब टीम जांच करने फीनिक्स हॉस्पिटल पहुंची तो इस घोटाले का खुलासा हुआ। इस अस्पताल के मालिक डॉ. गर्वित अरोरा और डॉ. वर्षा कोठारी हैं, जबकि संचालक डॉ. एचके बिरला हैं। बता दें कि इससे पहले शहर का इंडेक्स अस्पताल भी आयुष्मान में बड़ा घोटाला कर चुका है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोर्ट में खुलेआम घूमते दिखे यूरो प्रतीक कंपनी के डायरेक्टर, धोखाधड़ी के आरोप में हैं फरार
धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे मुंबई की यूरो प्रतीक कंपनी के तीन डायरेक्टर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) परिसर में खुलेआम घूमते दिखाई दिए। उनकी मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | धार इमामबाड़ा | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | एपमी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩