MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, इंडेक्स के चेयरमैन को 250 करोड़ का झटका, NMC ने लिस्ट से हटाया। 28-29 जुलाई को आ सकता है 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा का रिजल्ट। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-21-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडेक्स के चेयरमैन सुरेश भदौरिया को लगा 250 करोड़ का झटका, NMC ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिस्ट से हटाया

रावतपुरा इंस्टीट्यूट रायपुर के घूसकांड में सीबीआई के आरोपी नंबर 25 बने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया को 250 करोड़ का तगड़ा झटका लगा है। यह झटका NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) के कहने पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार पर रेप का आरोप, जॉब दिलाने के बहाने महिला से...

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र के बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू के साले सुधांशु द्विवेदी पर एक महिला के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला ने सुधांशु के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। इस मामले ने राज्यभर में खलबली मचा दी है, और अब इसकी जांच तेजी से चल रही है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डॉक्टर को आया फोन कॉल, कहा-बेटे को दिला देंगे मेडिकल में सीट, 54 लाख की ठगी

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 54 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फरार चल रहा आरोपी शंकर लाल गुर्जर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP NEET UG Counselling: मेडिकल छात्रों के लिए जरूरी खबर, बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग शुरू

मध्य प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने NEET-UG Counselling 2025 के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दूसरी सवारी में नए रूप में दिखे बाबा महाकाल, भक्तों को किया मंत्रमुग्ध

श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर महाकालेश्वर के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं। इस विशेष अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भव्य सवारी का आयोजन किया गया। इसमें भगवान महाकाल की झांकी चंद्रमौलेश्वर के रूप में निकाली गई।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Board Result : 28-29 जुलाई को आ सकता है 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा का परिणाम

mp board result 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। पहले चरण का मूल्यांकन 2 से 11 जुलाई तक और दूसरा चरण 12 से 20 जुलाई तक हुआ। अब बोर्ड 28 या 29 जुलाई को परिणाम घोषित कर सकता है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसा बीजेपी विधायक का बेटा, रोकने पर कर्मचारी को धमकाया

उज्जैन के महाकाल मंदिर में इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष गर्भगृह में घुस गया। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उन्हें धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ मंदिर में मौजूद थे। दोनों ने करीब 5 मिनट तक पूजा की।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में घोटाला, नाश्ता-पानी तो दूर, गद्दों और मिठाई के नाम पर बड़ा धोखा

मऊगंज में 40 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में 10 लाख रुपए खर्च हो गए। यह आयोजन 17 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 10 लाख रुपए के सामान की खरीदारी की गई थी। आरोप यह लग रहे हैं कि इलेक्ट्रिक दुकान से मिठाई, गद्दे और चादर तक मंगाए गए थे, जिनके बिल लगाए गए हैं।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रंग लाई सीधी की लीला साहू की कवायद, वायरल वीडियो के बाद गांव में सड़क बनाने का काम शुरू

गांव की खराब सड़क पर सरकार को घेरने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का संघर्ष रंग लाया है। लीला के गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी खुद लीला साहू ने सोशल मीडिया पर दी है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नक्सलियों के ठिकाने से मिली सरकारी रायफल, MP एटीएस ने देश के नौ राज्यों को भेजा अलर्ट

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कुछ महीने पहले नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो नक्सलियों के ठिकाने से एक सरकारी रायफल बरामद हुई है, जिस पर सरकारी बैच नंबर साफ लिखा है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट : इंदौर में 19 मिमी गिरा पानी, कई इलाकों में जलभराव

सोमवार दोपहर इंदौर में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, 19 मिमी (पौन इंच) बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में जलभराव हुआ। खजराना मंदिर के पास एक कार गड्ढे में फंसी। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 25 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | 10वीं 12वीं परीक्षा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश एमपी समाचार मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज 10वीं 12वीं परीक्षा एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज सुरेश भदौरिया मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें