MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, जेपी नड्डा और सीएम ने दी पीपीपी मेडिकल कॉलेज की सौगात; इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (10)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

धार में बनेगा देश का पहला प्राइवेट-पब्लिक मेडिकल कॉलेज, जेपी नड्डा और सीएम ने दी 260 करोड़ रुपए की सौगात

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश के धार और बैतूल जिले अब स्वास्थ्य शिक्षा के नए केंद्र बनने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 260 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया। खास बात यह है कि धार में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर देश का पहला मेडिकल कॉलेज आकार लेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी: बढ़ाई गई सुरक्षा, बम स्क्वॉड भी तैनात

Itarsi. इटारसी में स्थित भारतीय सेना के लिए मिसाइल बनाने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री को सोमवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मेल फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर आया है। इस मेल में कहा गया था कि फैक्ट्री, एक्टर रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवासों पर RDX बम लगाए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mp weather update: प्रदेश में ठंड ने बढ़ाई सिहरन, पचमढ़ी में 4.5°C तापमान, कोहरे का अलर्ट

MP Weather update: 23 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे ने मौसम को और सर्द बना दिया। पचमढ़ी में तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इस दौरान, प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, और चंबल संभाग में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईएएस संतोष वर्मा केस में बिना केस डायरी बुलाए ही दी टाइपिस्ट नीतू को जमानत, जज का ट्रांसफर

INDORE. आईएएस संतोष वर्मा के फर्जी कोर्ट आदेश मामले में नया मोड़ आया है। पहले निलंबित जज विजेंद्रसिंह रावत और फिर टाइपिस्ट नीतू सिंह चौहान को जमानत देने वाले जज प्रकाश कसेर का ट्रांसफर हो गया है। इस ट्रांसफर आदेश ने पूरे मामले में हलचल मचा दी है। अब न्यायिक प्रणाली में इसका असर साफ दिखने लगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बांग्लादेश हिंसा पर भारत की राजनीति गरमाई, दिग्विजय सिंह के बयान ने छेड़ी नई सियासी बहस

BHOPAL. बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों को लेकर भारत में राजनीतिक माहौल गर्मा रहा है। इस संवेदनशील मुद्दे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान चर्चा के केंद्र में आ गया है। उनकी टिप्पणी ने न सिर्फ सियासी हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में करोड़ों का घोटाला, पूर्व DPM विजय पांडे पर आरोप, दो साल की खरीदी का रिकॉर्ड गायब

JABALPUR..जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने ऐसी गड़बड़ी की है, जिससे राज्य स्तरीय जांच दल भी चौंक गया। यहां नेशनल हेल्थ मिशन के तहत की गई करोड़ों की खरीदी और डिस्ट्रीब्यूशन का रिकॉर्ड गायब कर दिया गया। उसके बाद भी पूरा विभाग सिर्फ मामले को दबाने की कोशिश में लगा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में लिव-इन में रह रहे नाबालिग, आठ बच्चियां हुईं प्रेग्नेंट

INDORE. द सूत्र की खबर यह समाज में तेजी से बदलते और बिखरते ढांचे को बताती है। यह एक अलर्ट है पूरे समाज के लिए। लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) को भारत में कानूनी मान्यता है। वहीं, यह व्यस्कों के लिए है, यानी जिनकी शादी की उम्र हो चुकी है। इसके बावजूद, इंदौर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बच्चे-बच्चियां लिव-इन में रह रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डिब्बा कारोबार, ऑनलाइन सट्टेबाजी में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री ने कमाए 404 करोड़, ED का चालान

INDORE. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ चालान पेश कर दिया है। इसके साथ ही उनके करीबी तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ भी चालान दाखिल किया गया है। यह चालान इंदौर ईडी स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीबीआई आरोपी सुरेश भदौरिया और दीप्ति को किसने VIP बनाया, मिश्रा की सूची में दोनों नहीं थे, पार्टी में बवाल

Indore. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सोमवार 22 दिसंबर रात को इंदौर एयरपोर्ट आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान सीबीआई केस का आरोपी नंबर 25 व इंडेक्स कॉलेज संचालक सुरेश सिंह भदौरिया के वीआईपी लाउंज में जाने के द सूत्र के खुलासे ने बवाल मचा दिया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिग्विजय सिंह जेपी नड्डा MP Weather update बांग्लादेश हिंसा एमपी टॉप न्यूज सुरेश भदौरिया मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री
Advertisment