MP Top News 26 september : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! Weather Report : MP के इन जिलों से मानसून ने ली विदाई; SEIAA विवाद: केंद्र ने बनाई जांच कमेटी, ये अफसर दिल्ली तलब; HC का फैसला: होमगार्ड्स 12 माह करेंगे ड्यूटी, मिलेंगे सभी लाभ। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 26 september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : प्रदेश के इन जिलों से मानसून ने ली विदाई, यहां बारिश की कमी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया और आगर-मालवा जिलों से मानसून विदा हो गया। मौसम विभाग ने उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर जिलों से भी मानसून के लौटने की घोषणा की। अब तक 11 जिलों से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, और 3 जिलों से आंशिक रूप से मानसून की विदाई हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश SEIAA विवाद की जांच के लिए केंद्र ने बनाई कमेटी, ये IAS अफसर दिल्ली तलब

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) से जुड़े विवाद की जांच करने के लिए एक नई कमेटी बनाई है। ये कमेटी सिया के कामकाज में जो भी गलतियां या अनियमितताएं हैं, उनकी जांच करेगी। जब ये जांच पूरी हो जाएगी, तो कमेटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का कॉल ऑफ खत्म, अब पूरे 12 माह ड्यूटी और सभी लाभ मिलेंगे

मध्यप्रदेश के लगभग 10 हजार होमगार्ड्स के लंबे संघर्ष को आखिरकार बड़ी जीत मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच ने शुक्रवार 26 सितंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार की "कॉल ऑफ सिस्टम" प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। अब प्रदेश के सभी होमगार्ड जवानों को पूरे 12 महीने नियमित रूप से काम मिलेगा और उन्हें समस्त लाभ प्रदान किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा होने की बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया खुलासा

मप्र के मंत्रिमंडल के विस्तार होने और बदलाव होने की लगातार खबरें राजनीतिक गलियारों में चल रही है। इन्हीं खबरों के बीच में लगातार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दिल्ली दौरे कर रहे हैं। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली दौरे कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मीडिया रिपोर्ट्स पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की आपत्ति, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चल रही चुनावी हलफनामे के मामले की सुनवाई हुई। राजपूत पर संपत्ति छुपाने के आरोपों वाली याचिका में नया मोड़ आ गया। मंत्री की ओर से पेश अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन पेश कर मीडिया में हो रही रिपोर्टिंग पर आपत्ति जताई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मणप्पुरम फाइनेंस में करोड़ों का घोटाला, बैंक लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का सोना निकला नकली

ग्वालियर के डबरा स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। कंपनी के ऑडिट के दौरान पता चला कि बैंक लॉकरों में गिरवी रखे गए 26 ग्राहकों का सोना बदलकर नकली रखा गया। इस मामले में करीब 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को बदलकर नकली सोने में तब्दील कर दिया गया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

I Love Muhammad vs I Love Mahakal को लेकर देश में क्यों मच रहा है बवाल, यहां से हुआ शुरू

कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महाकाल’ पोस्टर विवाद अब पूरे देश में फैल चुका है। यह विवाद अब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हिंसा का रूप भी ले चुका है। पहले कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा था, जिसके बाद से वहां के माहौल में तनाव बढ़ने लगा। धीरे-धीरे यह विवाद और भी शहरों में फैल गया, जिससे स्थिति और बिगड़ी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ऑनलाइन अपलोड होगा पार्षदों का डेटा, आम आदमी देख सकेंगे इनके आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा की जानकारी

मध्य प्रदेश में अब नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में प्रत्याशियों की व्यक्तिगत जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। यह कदम लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों, संपत्ति और शिक्षा की जानकारी सामने आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8 साल बाद फिर एमपी में लागू होगी भावांतर योजना, जैसीनगर का बदलेगा नाम, सीएम का ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में एक बार फिर भावांतर योजना लागू की जाएगी। यह खासतौर पर सोयाबीन की फसल से जुड़ी होगी। इस योजना के तहत किसानों को उनका सही मूल्य मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी पाठशाला, राहुल गांधी देंगे ट्रेनिंग, खरगे भी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्षों को पचमढ़ी में आवासीय प्रशिक्षण (residential training) दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 2 से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस खास ट्रेनिंग शिविर में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उपस्थित होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भावांतर योजना मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कैलाश विजयवर्गीय होमगार्ड्स हाईकोर्ट SEIAA MP weather report एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment